Category Archives: बिहपुर

Noimg

खुदा बक्स उर्फ गुम्मा शाह अलैहे रहमतुल्लाह का मनाया गया सालाना उर्स ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के हरियो गांव स्थित दादा खुदा बक्स उर्फ गुम्मा शाह अलैहे रहमतुल्लाह का सालाना उर्स पाक बड़ी ही धूमधाम से बनाई गई .फाथिया खानी, कुरान खानी, एवं जलसे का आयोजन कराया गया.जलसे में मिल्की शरीफ खानका के गद्दी नसी पीरे तरिकत मौलाना इनामुल हक अशरफी उपस्थित हुए.मोजाबीर मोईन शाह, मोहम्मद अबुल शाह, मोहम्मद अयूब शाह, ने बताया कि हर साल दाता खुदा बख्श उर्फ गुम्मा शाह अलैहे रहमतुल्लाह उर्स के मौके पर यहां सभी धर्म के अकीदतमंद लोग पहुंचते हैं. अपने तकरीर में पीर ए तरीकत मौलाना इनामुल हक अशरफी ने कहा कि खुदा बख्श उर्फ गुम्मा शाह रहमतुल्लाह अलैहे इसी तारीख में ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मनाया करते थे. खुदा बख्श उर्फ गुम्मा शाह जब दुनिया […]

Noimg

शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:प्रखंड के बभनगामा उच्च विद्यालय में गुरुवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में एडीएम मीनाक्षी कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सीडीपीओ सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान एडीएम ने उपस्थित छात्र छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान निःशुल्क पाठ्यपुस्तक योजना, छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृती योजना, बालक, बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजन सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एडीएम ने कहा वर्तमन समय में बेटी हर क्षेत्र में अगे बढ रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार हर क्षेत्र में आगे बढ रही है। लेकिन आज भी बेटी को गर्भ में […]

Noimg

उत्तरी क्षेत्र जूनियर बालक कबड्डी टीम जमुई रवाना ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:बुधवार की देरात भागलपुर जिला उत्तरी क्षेत्र कबड्डी संघ की जूनियर बालक कबड्डी टीम भागलपुर से जमुई के लिए रवाना हुई।18 जनवरीे से शुरू हो रहे 49वीं बिहार राज्य जूनियर जोनल कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुरूवार की सुबह टीम ने जमुई में प्रतियोगिता स्थल पर रिपोर्ट किया।बता दें कि इस टीम के प्रभारी सुजीत कुमार व कोच अमन कुमार है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए भागलपुर जिला उत्तरी क्षेत्र कबड्डी संघ के सचिव मनिभूषण शर्मा ने कहा खिलाड़ी का चयनसमिति द्वारा प्रतियोगिता के आधार पर चयनित कर भेजा गया है।सचिव श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि यह टीम अच्छा खेल प्रदर्शन करेगे।टीम को बुधपार की रात जमुई के लिए रवाना करने भागलपुर जिला उत्तरी क्षेत्र […]

Noimg

जंगली महादेव मंदिर का निरीक्षण कर की गयी साफ सफाई ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : बुधवार को रुद्र सेना संगठन द्वारा बिहपुर के मिल्की पंचायत में स्थित जंगली महादेव मंदिर का निरीक्षण कर साफ सफाई की गई। इस मौके पर रुद्र सेना संगठन के प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार के द्वारा यह निर्णय लिया गया की आगामी 22 जनवरी को जंगली महादेव स्थान में 51 सौ दीया संगठन की तरफ से जलाया जाएगा साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा.इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष बिट्टू चौधरी, जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार, लल्ला बाबा, रिक्की झा, विक्की झा शिवम कुमार, बादल यादव, पंकज कुमार, मनीष कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. DESK 04 B

Noimg

बिहपुर के शेखटोला झंडापुर में दो पक्षों में हुई मारपीट ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : झंडापुर ओपी क्षेत्र के शेखटोला झंडापुर में दो पक्षों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है.जिसको लेकर झंडापुर निवासी नाजनी खातून ने झंडापुर ओपी में आवेंदन देकर डायन कहकर मारपीट, छेड़खानी, छिनतई करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करायी है. अपने आवेंदन में आशा कार्यकर्ता नाजनी खातुन ने कहा है कि 15 जनवरी की शाम पड़ोस के आसमीन खातून को बच्चेदानी का बंध्याकरण कराने की जानकारी देने उसके घर पर गयी थी. तभी गांव के ही मो.फूलो उर्फ इन्तशार आलम, मेहर खातून, खुशी खातून, निसरत परवीन, बानो खातून, समन निशा, मो आरिफ, जहाना खातून, मो. निक्की ने डायन कहकर गाली गलौज करने लगे. वही विरोध करने पर उपरोक्त अभियुक्तों के द्वारा बाल खींचकर पटककर लात घुसो […]

Noimg

औलियाबाद मेंगुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई गई ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:बुधवार को सिख धर्म के 10वें गुरु गोविंद सिंह की जयंती प्रखंड के मवि पछियारी टोला औलियाबाद में मनाई गई।विद्यालय में अवकाश होने और बच्चों के लिए शैक्षणिक गतिविधि स्थगित रहने के कारण प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक और शिक्षक मु.शमीमुद्दीन,रविशंकर झा,स्वेता कुमारी,रोमा कुमारी,रजनीकांत रंजन,मनीष कुमार,दयानंद यादव व तालिमी मरकज मु. तबरेज आलम आदि ने गुरु गोविंद सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके कृतित्व को याद किया।प्रधानाध्यापक श्री दीपक ने कहा कि उनका जन्म 1666 ईस्वी में पौष शुक्ल सप्तमी – विक्रम संवत् 1723 में बिहार के पटना साहिब में हुआ था।अपने पिता सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर के बलिदान के उपरांत 11 नवंबर 1675 ईस्वी को सिख धर्म के 10 वें गुरू बनें।वे एक महान योद्धा, […]

Noimg

पंचायत समिति सदस्य की बैठक ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:मंगलवार को बिहपुर प्रखंड के ट्रायसम भवन बिहपुर में पंसस की बैठक हुई।बैठक में बीसीओ धनश्याम प्रसाद ने कहा कि प्रखंड के झंडापुर पूरब व हरियो पैक्स में धान अधिप्राप्ति की जा रही है।किसान इन पैक्सों में धान दे सकते हें।वहीं बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बीसीओ से पैक्स क सदस्य बनने व बनाने को लेकर जानकारी लिया।वहीं जनप्रतिनिधियाें द्वारा पूछा गया कि राशन कार्ड बनने के बाद भी आवेदक को कार्ड नहीं मिल पाया है।इस पर एमओ सजल वत्स ने बताया कि नवगछिया अनुमडल में सभी प्रखंडों से राशन कार्ड के कुल 14 हजार आवेदन प्राप्त हुए।जिसमें सबसे अधिक चार हजार आवेदन बिहपुर से ही प्राप्त हुआ है।कार्ड का प्रिंटिंग कराया जा रहा है।जल्द ही कार्ड का वितरण हो […]