Category Archives: बिहपुर

गाली-गलौज करने का विरोध करने पर दबंगों ने बेरहमी से की मारपीट, केस दर्ज ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जयरामपुर निवासी यदुनंदन कुमार मंडल पिता ब्रहमदेव मंडल ने रविवार को झंडापुर थाना में आवेंदन देकर दबंगों पर मारपीट का केस दर्ज कराया है। आवेदन में लिखा है कि शनिवार की शाम वार्ड संख्या 12 से भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर विसर्जन देखने जा रहे थे तभी जयरामपुर उतरवारी टोला निवासी सौरभ कुमार चौधरी उर्फ मिट्ठू चौधरी पिता राजेश चौधरी उर्फ टुनटुन, मंजीत चौधरी पिता फंटूस चौधरी ने अपने चार पहिया वाहन से उतरकर हीरा बाबा गेट के सामने हाथ में रॉड और श्रीनट लिए आसपास के लोगो को. बेवजह गाली-गलौज कर रहा था जिसका मैंने विरोध किया जिसपर दोनो अभियूक्त ने रॉड औऱ थ्रीनट से मेरे सर पर प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। […]

बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शीत श्रृंखला कमरे में बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग ||GS NEWS

DESK 04 B0

लाखों का सामान जलकर राख़ नवगछिया। बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शीत श्रृंखला के कमरे में (कोल्ड चैन में) बुधवार अहले सुबह करीब 4:30 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद अग्निशमन बिहपुर को घटना की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही अग्निशमन बिहपुर की टीम घटनास्थल पर पहुंची और एक घँटे के मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस चालक, एएनएम, सुरक्षा कर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे। बता दें कि घटना के वक्त अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। गनीमत रही कि अस्पताल में एक ही प्रेग्नेंसी पेशेंट भर्ती हुई […]

अज्ञात चोर ने श्री महावीर धर्मकांटा में बिहपुर में की चोरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर एनएच 31 स्थित श्री मनवीर धर्मकांटा में सोमवार रात अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मामले को लेकर पीड़ित धर्मकांटा संचालक मरवा निवासी गौरव कुमार राय पिता मंटू प्रसाद राय ने झंडापुर थाना में आवेंदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि सोमवार रात करीब 10 बजे धर्मकांटा बंद कर घर चला गया। मंगलवार सुबह 6 बजे जब धर्मकांटा पर पहुंचा तो देखा गेट में लगे ताला पर हथौड़े का निशान है। वही कमरे के अंदर जाने पर देखा कि वेंटिलेटर और खिड़की टूटा हुआ है। वही कमरे में रखा बड़ा बैट्री, इन्वर्टर, प्रिंटर, आई टी एवं क्रॉप्टन कंपनी का दो मोटर गायब था। […]

बहुत ही जागृत है भ्रमरपुर मणिद्वीप की दुर्गा माँ ||GS NEWS

DESK 04 B0

जानिए मां के दरबार की खासियत भागलपुर जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर शक्ति की देवी की रूप में जानी जाती है। यहां के लोगों का मानना है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां की आराधना करते हैं, उनकी मनोकामना पूरी होती है। दुर्गा पूजा के अलावा यहां पर सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है। यहां बांग्ला पद्धति एवं तांत्रिक पद्धति से मां की पूजा होती है। कलश स्थापना के साथ ही प्रतिदिन पंडित यहां पाठ करते हैं। विदित हो कि दुर्गा मंदिर की स्थापना वीरबन्ना ड्योढी के पूर्वज राजा बाबू बैरम सिंह के द्वारा सन 1684 ई. में किया गया था। बाद में सन 1765 ई. में राजा बाबू […]

Noimg

भागलपुर पुलिस ने चावल व्यवसायी से लूट मामले का किया खुलासा, पांच गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर: ललमटिया थाना क्षेत्र के पीपरपांती में चावल व्यवसायी गौतम भगत से 5 लाख रुपए की लूट के मामले में भागलपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफल उद्वेदन किया है। पुलिस ने इस लूट कांड में शामिल तीन युवकों और एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से लूटे गए 89 हजार रुपए, लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने पहले अभिजीत कुमार को गिरफ्तार किया। उसके बाद की पूछताछ में छोटू साह, लखन यादव, बेबी देवी और मोहम्मद राजन का नाम सामने आया, जिन्हें भी गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जानकारी प्रेस वार्ता में सिटीएसपी डॉक्टर के रामदास ने दी। […]

माँ दुर्गा और गंगा का मिलन : सैदपुर दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना प्रारंभ, बाढ़ की विभीषिका से श्रद्धालु चिंतित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गांव में स्थित सैदपुर वाली दुर्गा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पूजा-अर्चना का अनुष्ठान शुरू हो गया है। नवरात्रि के इस अवसर पर, मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी प्रारंभ किया गया है। हालांकि, इस पावन अवसर पर बाढ़ की विभीषिका ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मां गंगा मंदिर के समीप पहुँच चुकी हैं और उनकी तेज धारा रंगरा क्षेत्र की ओर बह रही है। इस बाढ़ के कारण मंदिर के पास मेले की आयोजन स्थली पर पानी भर गया है, जिससे वहाँ की रौनक फीकी पड़ गई है। मंदिर के गर्भगृह के ठीक सामने स्थित प्रांगण ही एकमात्र सुरक्षित स्थान है, जहाँ पर छोटे-छोटे दुकानदार अपने-अपने […]

बिहार ग्रामीण बैंक बिहपुर के सामने से मोटरसाइकिल की चोरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहपुर के सामने गुरुवार की दोपहर करीब 2:30 बजे अज्ञात चोर ने एक मोटरसाइकिल का हेंडिल लॉक तोड़कर गायब कर दिया। मामले को लेकर ख़रीक थाना क्षेत्र के उस्मानपुर निवासी राजीव कुमार मंडल पिता ब्रजनंदन मंडल ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है कि दोपहर करीब 2:30 बजे रूपीए निकासी करने ग्रामीण बैंक आया था। लाल रंग का हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल बीआर 10 वाई 2026 को बैंक के बाहर लगाकर बैंक के अंदर गया। वही 30 मिनट बाद जब बैंक से बाहर आया तो मोटरसाइकिल वहां से गायब था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। DESK 04 B

Noimg

बिहपुर के हरियो पंचायत के तीन वार्डों में कोसी के बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत के तीन वार्डों में कोसी के बाढ़ का जलस्तर बढ़ने से पूरा जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। हरियो पंचायत के वार्ड संख्या 1 के आहुति, वार्ड संख्या 2 के बड़ीखाल, वार्ड संख्या 3 के गोविंदपुर गांव में रहने वाले आबादी का जीना बेहद मुश्किल हो गया। वहीं तीनों वार्डों के कई घरों में पानी घुस जाने से यहां के लोगों का जनजीवन पुरी तरह से मुश्किल में वीत रहे हैं। जिससे वहां के लोगों को‌ जानमाल का नुक़सान भी काफी हुआ है। इसी तरह पूर्व में भी कोशी कटाव हुआ था। जिसके कारण यहां के लोग पलायन कर चुके हैं। हरियों पंचायत प्रत्येक वर्ष कोशी का कहर झेलता है। यही […]

बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष उमेर खान का बिहपुर में गर्मजोशी से स्वागत ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: बिहार प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष उमेर खान अपने समर्थन के साथ पूर्णिया जाने के क्रम में बिहपुर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अल्पसंख्यक प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अतहर सईद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया। उमेर खान ने कहा, “बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक के अध्यक्ष बनने के बाद यह मेरा पहला दौरा है। मैं अतहर सईद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करता हूं।” इस अवसर पर आईटी सेल के महासचिव गौरव कुमार ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में अल्पसंख्यक कांग्रेस को मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने नवगछिया पुलिस जिला को कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला बनाने की मांग भी की। उन्होंने कहा […]