Category Archives: बिहपुर

Noimg

भाजपाई ने वाजपेई जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया
गया ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर- प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर गॉव में पुलिस जिला नवगछिया के जिला उपाध्यक्ष द्रोपदी मंडल के आवास पर भारत रत्न से सम्मानित पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन कर याद किया।मौके पर कार्यक्रताओं ने उनके द्वारा किए गए कार्य एवं उनके मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लिया।वहीं जिला उपाध्यक्ष द्रोपदी मंडल ने उनके राजनीति में योगदान को अमूल्य बताते हुए कही की वाजपेई जी भारत के पहले प्रधान मंत्री थे उन्होंने भारत को दुनिया में ताकतवर देश होने की पहचान दिलाना शुरू की थी। साथ ही अपने कार्यकाल के दौरान कई जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थी।2014 में अटल बिहारी वाजपेई को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया। […]

Noimg

भ्रमरपुर काली मंदिर के समीप गड्ढे में मिला मानव कंकाल आसपास फैली सनसनी ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर गांव के काली मंदिर के समीप गढ्ढे मे झाड़ियों के बीच से मिट्टी में दबा मानव कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।बताया गया की कुत्ते झाड़ियों के बीच से हड्डियों को खींच रहे थे। वहां पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या मे लोगों का जमावड़ा लग गया. नरकंकाल के पास जूते और कपड़े भी मिले हैं। लोगों का कहना हैं की ये मानव कंकाल पुराना हों सकता हैं और हों ना हों किसी की हत्या कर इस जगह पर दबाया गया हैं फिलहाल मौके पर पुलिस नही पहुंची हैं आसपास के लोगों नें कंकाल मिलने की सुचना […]

Noimg

जिला बाल बैडमिंटन खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : मंगलवार को बिहपुर के डाकबंगला में नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के बैनर तले सम्मान समारोह आयोजित हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन व क्षेत्रीय विधायक ई.शैलेंद्र पहुंचे थे।इस मौके पर दोनो नेताओं ने बिहपुर निवासी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार शर्मा,राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकुल कुमार व सूरज कुमार अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।इस मौके पर श्री हुसैन ने खेल को भागलपुर व नवगछिया की पहचान व. खिलाड़ियों को क्षेत्र का गौरव बताया।वहीं विधायक श्री शैलेंद्र ने खिलाड़ियों को उनके खेल के विकास में पूरा सहयोग व समर्थन देने की बात कही।इस मौके पर अल्पसंख्यक माेर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कमरूज्जमा अंसारी,भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह बंटू,भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी,भाजयुमो […]

Noimg

सोनवर्षा में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग पटना सचिवालय के निर्देशनुसार बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण व धरमपुररत्ती पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित हुआ।यहां बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र भी पहुंचे।बिहपुर दक्षिण में नोडल पदाधिकारी आरओ आमिर हुसैन के नेतृत्व में प्रवीण उर्प फोर्ड व कई वार्ड सदस्यों ने वहीं धरमपुररत्ती में नोडल पदाधिकारी प्रभारी प्रखंड समन्वयक एलएसबीए अमित शर्मा के नेतृत्व में विधायक,मुखिया प्रतिनिधि साहिल सिंह समेत उपस्थित सभी सरकारी व अन्य कर्मियों व ग्रामीणाें ने सामूहिक रूप से पांच सूत्री शपथ लिया।दोनो पंचायताें स्वास्थ्य कैंप,आयुष्मान योजना,जीविका,बैकिग व बिहपुर डाक विभाग समेत इंडेन एजेंसी द्वारा लगाए गए उज्जवला योजना कैंप पर लोगों की भीड़ देखी गई।सबसे अधिक भीड़ उज्जवला गैस कनेक्शन व आयुष्मान योजना कार्ड बनवाने को लेकर काउंटर पर पुरूषों […]

Noimg

आखिर कब बदलेगी बिहपुर बाज़ार की तकदीर ||GS NEWS

DESK 04 B0

कुमार धनंजय सुमन बिहपुर एक ऐसा नाम है जो कई इतिहास को अपने जेहन में समेटे हुए है फिर चाहे गुआडीह जैसा पौरान्विक स्थल हो या आजादी की कहानी कहता सोनवर्षा का फांडी कांड हो या बिहपुर का जीआरपी थाना जिसमें देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद को बंद किया गया था या गौरीपुर का नील कोठी हो या स्वराज आश्रम हो या 1857 की क्रांति का गवाह गणेशहीदा मैदान हो या ब्रजलेश्वर धाम हो या दादा मांगनसाह का मज़ार हो या वाम काली हो या फिर लगभग तीन सौ वर्षों की कहानी कहता राम जानकी ठाकुड़बाड़ी हो। ये सभी बिहपुर के इतिहास के गवाह के रूप में आज भी मौजूद है।फनीश्वर नाथ रेणू की कहानी संवदीया में भी बिहपुर […]

Noimg

बिहपुर जमालपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:मंगलवार को प्रखंड के बिहपुर-जमालपुर व बिहपुर मध्य पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ।दोनो पंचायताें स्वास्थ्य कैंप,आयुष्मान योजना,जीविका,बैकिग व बिहपुर डाक विभाग समेत बिहपुर इंडेन एजेंसी द्वारा लगाए गए उज्जवला योजना कैंप पर लोगों की भीड़ देखी गई।वहीं एलईडी स्क्रीन पर पीएम नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुनाया व दिखाया गया।बिहपुर-जमालपुर में नोडल पदाधिकारी आरओ आमिर हुसैन के नेतृत्व में मुखिया अरूणा देवी व बिहपुर मध्य में नोडल पदाधिकारी बीपीआरओ काजल कुमारी के नेतृत्व में मुखिया. मनोज कुमार लाल समेत उपस्थित सभी सरकारी व अन्य कर्मियों व ग्रामीणाें ने सामूहिक रूप से पांच सूत्री शपथ लिया।इस मौके पर महंत नवलकिशोर दास,बिहपुर इंडेन के संचालक शमशाद आलम,रूपेश रूप,कुणाल उर्फ भानू झा आदि की भी मौजूदगी थी।मिली जानकारी के अनुसार […]