Category Archives: बिहपुर

Noimg

अधेड़ को किसी अज्ञात वाहन ने मारा धक्का, ईलाज में मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर के झंडापुर ओपी क्षेत्र एनएच 31 पर गुरुवार देर शाम एक धर्मकांटा के समीप सड़क पर चहलकदमी कर रहे एक अधेड़ को किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। घटना में अधेड़ व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक बिहपुर थाना क्षेत्र के हरियो वार्ड संख्या 13 निवासी पप्पू यादव पिता नरेश यादव 55 वर्ष है.मृतक दो भाई में बड़ा था. छोटा भाई कैप्टन यादव परदेस में मजदूरी करता है। घर मे पिता ही रहते हैं। मृतक की मां का देहांत डेढ़ वर्ष पूर्व हो गया है.पप्पू एनएच 31 स्थित सत्यम ढाबा में साफ सफाई का काम करता था.ट्रक के टायर में फंसे मेटल निकालने का काम भी उसी होटल पर रहकर करता था.जानकारी पाकर मृतक का […]

Noimg

देव दीपावली को लेकर श्री श्री 108दक्षिणेश्वर पुरानी काली मंदिर की तैयारी पूरी ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:कल/रविवार को देव दीपावली मनेगा।इसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के औलियाबाद में श्री श्री 108दक्षिणेश्वर पुरानी काली मंदिर में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।इसको लेकर पूजा कमेटी ने बैठक कर तैयारियों की रूपरेखा पर चर्चा किया गया।वहीं यहां इस बार भी देव दीपावली पर विधि विधान से पूजा व पूरा मंदिर दीयों से जगमग होगा।पूर्व उपसरपंच सह कमेटी के सचिव संजय कुमार डोकानिया बताते हैं कि यहां माता की पूजा का इतिहास करीब200वर्ष से भी अधिक पुराना है।पूजा कमेटी के अध्यक्ष डा.नवलकिशोर चौधरी व कोषाध्यक्ष अशोक कुमार डोकानिया बताते हैं कि बताते हैं कि यहां ग्रामीण जन सहयोग से भागलपुर जिले में सबसे बड़े काली मंदिर का निर्माण कार्य यहां वर्ष 2006 से […]

Noimg

बिहपुर : झंडापुर में महिला ने दे दी जान ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : झंडापुर में महिला ने पंखे से लटकर जान दे दी. मृतक महिला झंडापुर निवासी संतोस साह की पत्नी प्रीति देवी (32) है. इस संबंध में झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि संतोष साह के पुत्र ने अपने पिता को फोन पर बताया कि मां दरवाजा नहीं खोल रही है. उसके पिता ने झंडापुर ओपी पुलिस को सूचना दिया. झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार दल बल के साथ संतोस साह के घर पहुंच कर दरवाजा खोला तो महिला पंखे से लटकी हुई मिली. महिला ओढ़नी से गले में फांसी का फंदा लगाकर लटक गई थी. महिला को पंखे से नीचे उतारा गया तो महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल […]

Noimg

कन्या मध्यविद्यालय में एक भी शिक्षिका नही ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: बिहार सरकार की शिक्षा पर किए जा तमाम कवायद के बावजूद प्रखंड के एकमात्र कन्या विद्यालय के समक्ष फेल होते नज़र आते हैं । एक तरफ जहाँ जहाँ शिक्षा में बदलाव के लिए तरह तरह के प्रलोभन एवं विकास के दावे के साथ बालिका शिक्षा पर बल दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ विद्यालय अभाव से जूझ रहा है । भले हीं यह विद्यालय केवल बालिकाओं के है पर विद्यालय में एक भी महिला शिक्षिका नही है । आए दिन जब बालिकाओं को प्राकृतिक समस्याएँ आती हैं तो वो शिक्षकों के समक्ष खुद को सहज नही पाती हैं । कभी-कभी बालिकाएँ प्राकृतिक समस्या के कारण पेट दर्द से जूझती हैं पर शिक्षकों को कुछ बताने में असमर्थ होती […]

Noimg

बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने स्कूल का किया औचक निरीक्षण ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : राजकीयकृत मध्य विद्यालय मिल्की मीराचक में बुधवार को बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने औचक निरीक्षण किया।वहीं विधायक जानकारी लेते हुए देखा कि विद्यालय में लेट से प्रार्थना, विद्यालय परिसर में पशु, गंदगी का अंबार एवं विद्यालय में गड्ढे देखकर प्रधानाध्यापक राजीव कुमार पर भरक उठे। विधायक ने प्रधानाध्यापक से शिक्षा से जुड़ी एवं शिक्षक के विषय में जानकारी ली. मौके पर विधायक ने शिक्षकों एवं ग्रामीणों के साथ विद्यालय से जुड़े हर मुद्दे पर बात किया. विधायक ने कहां की मैं विद्यालय को ₹5 लाख विधि व्यवस्था के लिए योगदान दे रहा हूं और मैं इस इस विद्यालय को गोद भी ले रहा हूं.ग्रामीण द्वारा बताया गया कि 2020 में हाई स्कूल का मान्यता इस विद्यालय को […]

Noimg

भगवान भास्कर की प्रतिमा हर्षोल्लास के साथ विसर्जित ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के बभनगामा वार्ड 10 में मंगलवार को भगवान भास्कर की प्रतिमा को हर्षोल्लास के साथ विसर्जित किया गया. बभनगामा गांव सुरसा मंदिर के समीप सरोवर विसर्जन घाट तक भगवान भास्कर के जयकारे से गूंजता रहा. प्रतिमा विसर्जन यात्रा के पूर्व भगवान भास्कर की महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर नम आंखों से गीत गाकर विदाई दी. विसर्जन के दौरान बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश रंजन, दारोगा दीपिका जूही सहित पुलिस बल की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की चौकस व्यवस्था रही. मौके पर नवयुवक छठ पूजा समिति बाबा स्थान बभनगामा अध्यक्ष पप्पू ठाकुर, कोषाध्यक्ष दीपक ठाकुर, सचिव सुनील राय, सहित चितरंजन, गौरव, साहेब, प्रिंस, रवि,सुमन, मिथिलेश, संजीत, नीतीश, सोनू , बबलू सहित आसपास के कई ग्रामीण मौजूद थे. DESK 04 B

Noimg

बभनगामा हाईस्कूल के संस्थापक सदस्य सह सेवानिवृत्त प्राचार्य शशिधर झा का निधन ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: गुरूवार की शाम बिहपुर प्रखंड के नरकटिया निवासी सह बभनगामा हाईस्कूल के संस्थापक सदस्य व सेवानिवृत्त काल तक प्राचार्य रहे शशिधर झा 98 वर्ष का निधन हो गया।परिजन श्रीधर झा,योगेश्वर झा,गंगाधर झा,कन्हैया झा,कुणाल झा व बृजेश झा आदि ने कहा कि उनका निधन शिक्षा जगत के लिए भी अपूरणीय क्षति है।मालूम हो कि उनके तीन पुत्र शैलेंद्र कुमार झा जो पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर थे।द्वितीय पुत्र देवेंद्र कुमार झा गौरीपुर मिडिल स्कूल के सेवानिवृत प्राचार्य हैं।जबकि तृतीय पुत्र मिथिलेश कुमार झा जो भी वर्तमान में शिक्षक हैं।उनके पौत्र रिटायर्ड एयरफोर्स जवान है।दिवंगत श्री झा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।उनसे शिक्षा प्राप्त करने वाले कई अभी भी बहुत बड़े-बड़े पोस्ट पर अभी कार्यरत हैं। DESK 04 B

Noimg

नहाय खाय पर छठव्रतियों की गंगातट पर अमड़ी भीड़ ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: शुक्रवार को महापर्व छठव्रत को लेकर प्रसाद बनाने के लिए व्रतियों द्वारा गेंहू व अरवा चावल को अच्छे से धोकर व साफ कर घर के आंगन व छतों पर धूप में बैठकर सुखाया गया।ज्ञात हो कि इस महापर्व में नियम निष्ठा,विधि विधान के साथ साथ स्वच्छता व साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता हैै।छठव्रत का चार दिवसीय अनुष्ठाननहाय-खाय के साथ शुक्रवार से आरंभ हो गया।वहीं शुक्रवार को भी क्षेत्र के विभिन्न गंगाघाटों समेत बिहपुर सभी प्रखंड के गंगाघाटों पर स्नान के लिए छठव्रतियों की भारी भीड़ उमड़ गई थी। शुक्रवार को नहाय-खाय सह कद्दूभात से महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया।खरना पूजनशनिवार को होगा।महापर्व का खरना पूजन के पश्चात ही व्रतियों द्वारा खीर व रसिया खाने के […]

Noimg

छठ महापर्व को लेकर खरीददारी की बढ़ी भीड़ ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: शुक्रवार से लोकआस्था के महापर्व छठव्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो जाएगा।महापर्व काे लेकर बिहपुर प्रखंड बाजारों में पूजन सामग्री खरीदने को लेकर भीड़ उमड़ने लगी है।बता दें कि चार दिवसीय महापर्व का प्रथम अनुष्ठान कद्दूभात पूजन से ही शुरू होता है।महापर्व का प्रथम अनुष्ठान यानि कद्दूभात आज है।प्रखंड के विभिन्न बाजारों में नारियल व अन्य फलों समेत अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों की गहमागहमी से रौनक देखी जा रही है। गुरूवार को लोगों ने विशेषकर कद्दू की खरीदारी किया।वहीं पर्व को लेकर आम दिनों की अपेक्षा गुरूवार को कद्दू के दामों में वृद्धि कर दिया गया था।इधर पूरे प्रखंड में लोग छठघाटों को तैयार करने के साथ साथ उसकी साफ-सफाई करने में जुटे हुए […]