November 12, 2023
नाव दुर्घटना का बच्चों द्वारा सदृश्य मंचन ||GS NEWS
DESK 04 Bबिहपुर:मध्य विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद में सुरक्षित शनिवार के तहत नाव दुर्घटना, स्नान के दौरान दुर्घटना एवं विसर्जन और छठ घाट में होने वाली दुर्घटना का बच्चों द्वारा सदृश्य मंचन किया गया।इस मंचन में विद्यालय के बच्चे अलका कुमारी,अंशु कुमारी,साक्षी कुमारी,हिमांशु कुमार,टिया, बाल संसद के प्रधानमंत्री कुणाल,विवेक आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। वहीं भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की 135वीं जयंती मनाई।उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा के क्रम में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने बताया कि वे महान स्वतंत्रता सेनानी,कवि,पत्रकार एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने वाले राजनेता थे।स्वतंत्र भारत में 1947 से 1958 तक वे भारत के शिक्षा मंत्री रहे।उन्ही के कार्यकाल में आईआईटी,आईआईएससी और विश्व विद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना सहित जामिया […]