Category Archives: बिहपुर

Noimg

बीडीओ ने शिक्षक शास्त्री को किया सम्मानित | | GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मध्य विद्यालय मधुरापुर (बालक) के शिक्षक रविकांत शास्त्री को सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपलक्ष्य में वापस आने पर नारायणपुर बीडीओ खुशबू कुमारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ, डायरी कलम से सम्मानित किया। बीडीओ ने कहा कि एनपीई-2020 के अनुरूप शिक्षा में कठपुतली की भूमिका की महत्व को बच्चों के बीच प्रसारित करने से बच्चों में सीखने की ललक बढ़ती है तथा बच्चे अपने गौरवशाली इतिहास को जानकर गौरवान्वित होंगे।मौके पर शिक्षक संजीव कुमार साह,मंजू कुमारी डे,दिलीप गुप्ता,सदय कुमार पोद्दार समेत अन्य मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

बिहपुर के पांच समाजसेवी को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय समरसता सम्मान ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:सोमवार को गांधी जयंती पर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत की मुखिया नीनारानी,उपमुखिया राहुल कुमार समेंत प्रखंड के पांच लोगों नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय समरसता सम्मान मिला है।सम्मानित होने वाले अन्य तीन लोगों में गौरीपुर के बबलू चौधरी,सोनवर्षा के संजय कुमार व धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं।सांस्कृतिक शिष्टडल सदस्यों का सलाहकार बोर्ड सदस्यों व मुख्य अतिथि लोकसभा सदन के डीजीपी भुवनचन्द्र जोशी,देश के चर्चित वकील एपी सिंह द्वारा नेपाल राष्ट्र की. टोपी,शाल,अभिनंदन पत्र,मेडल,स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय समरसता के सांस्कृतिक शिष्टमंडल उर्पयुक्त व्यक्तियों कर्मस्थली से विकास तक सेवा कार्यो का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर सलाहकार बोर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक सचिव सचिव लाल बहादुर ने बताया कि सोमवार से अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच का सांस्कृति शिष्टमंडल दी. […]

Noimg

ग्रामसभा में की गई जनसमस्या पर चर्चा ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:साेमवार को सरकारी निर्देशानुसार गांधी जयंती के मौके पर बिहपुर प्रखंड के बभनगामा पंचायत भवन में मुखिया गुलजार खां की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई।जिसमें पंचायत के लगभग सभी वार्ड सदस्यों के साथ साथ सभी वार्डों के बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे।ग्रामसभा में सबसे अधिक लोगों ने पीएम आवास दिलाने की मांग किया।इस पर मुखिया ने कहा कि पीएम आवास के लाभुकों की सूची व क्रमांक का प्रकाशन होता है।उसी के अनुसार लाभुक को उसका लाभ मिलता है।उक्त सूची अभी तक पंचायत को प्राप्त नहीं हुई।सूची प्राप्त होते ही सूची क्रमाक के अनुसार लाभुक को पीएम आवास का लाभ मिलने लगेगा। इसके बाद सबसे अधिक लोगों ने पंचायत में जलजमाव के निदान व जलनिकासी की व्यवस्था कराने की बात कही।इस […]

Noimg

बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम चौथे दिन भी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में भादो पूर्णिमा के अवसर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़. चौथे दिन शिवभक्तों द्वारा बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती को जलाभिषेक किया. पूरा मंदिर परिसर बोल बम के उद्घोषों से गूंजता रहा.शिवभक्त जलार्पण के बाद लगे मेले का भी जमकर लुफ्त उठा रहे है. मेला कमिटी के सदस्य सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ,कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा , गोपाल चौधरी , वीरकुंवर सिंह सहित मड़वा ग्रामीणों ने बताया की मेला में शिवभक्तों की सेवा व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है.वहीं गर्भगृह में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.मेले में लगे लकड़ी की दुकान ,लोहे से बने समान ,पत्थर के समान आदि की जमकर खरीददारी कर रहे है.वहीं झंडापुर ओपी […]

Noimg

ब्रजलेश्वरधाम में लगा मेला परवान पर ,दूसरे दिन भी जलार्पण का सिलसला जारी || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – प्रखंड के मड़वा गांव स्थित स्वयंभू महादेव बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में भादो पूर्णिमा के अवसर पर लगा मेला अपने पूरे परवान पर है।शनिवार को भी शिवभक्तों द्वारा बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती को जलाभिषेक का सिलसिला जारी रहा.इस दौरान पूरा मंदिर परिसर बोल बम के उद्घोषों से गूंजता रहा.शिवभक्त जलार्पण के बाद लगे मेले का भी जमकर लुफ्त उठा रहे है. मेला कमिटी के सदस्य सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी , कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा ,गोपाल ,आशुतोष चौधरी ने बताया की मेला में शिवभक्तों की सेवा व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है।वहीं गर्भगृह में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.मेले में लगे लकड़ी की दुकान ,लोहे से बने समान ,पत्थर के समान आदि की […]

Noimg

वार्ड सदस्य दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

गिरप्तार करनें गए एलटीएफ प्रभारी के साथ वार्ड सदस्य ने की धक्का मुक्की,हुए घायल बिहपुर : जमालपुर पंचायत के वार्ड 9 के वार्ड सदस्य सिंटू मंडल को दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. एलटीएफ प्रभारी हरिशंकर कश्यप शराब बरामदगी को लेकर वार्ड सदस्य के घर छापेमारी करने गए थे. इस दौरान हरिशंकर कश्यप के साथ वार्ड सदस्य ने धक्का मुक्की किया. जिससे वे घायल हो गए. बिहपुर पीएचसी में हरिशंकर कश्यप का इलाज किया गया. पुलिस ने दो बोतल शराब के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित के विरूद्ध बिहपुर थाना में बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. DESK 04 B

Noimg

प्रशासनिक पदाधिकारी ने जिले में अमनचैन के लिए की चादरपोशी | | GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर :प्रखंड के मिलकी गांव स्थित कौमी व सांप्रदायिक एकता व भाईचारे के प्रतीक बन चुके दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैय के दरबार में नवगछिया पुलिस जिला के एसडीपीओ ओमप्रकाश अरूण पहुंचे।उनके साथ बिहपुर थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार भी थे।एसडीपीओ श्री अरूण ने दाता के मजार पर चादरपोशी व पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अमन-चैन कायम रहने की दुआ मांगा।वहीं उन्होंने दाता के इस मजार को सर्वधर्म सद्भाव का जीवंत उदाहरण बताया। चादरपोशी के बाद मजार कमेटी कार्यालय में उर्स इंतेजामिया कमेटी के नायब सदर मो.ईरफान आलम,सचिव अबुल हसन व नायब सचिव असद राही ने एसडीपीओ व थानाध्यक्ष समेत समाजसेवी ई्.सोनू,पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी को दाता के मजार की चादर भेंटकर सम्मानित किया।एसडीपीओ ने उर्स कमेटी व ग्रामीणों का आभार भी […]