Category Archives: बिहपुर

Noimg

बिहपुर में जय हिंद चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर मैदान में आयोजित जय हिंद चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन धूमधाम से किया गया। उद्घाटन मैच खगड़िया और पूर्णिया के बीच खेला गया, जिसमें खगड़िया ने टॉस जीतकर 142 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में, पूर्णिया ने 143 रन बनाकर मैच को 1 रन से जीत लिया। पूर्णिया के खिलाड़ी मो. साहनवाज को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन लत्तीपुर के समस्त ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में बिहपुर जमालपुर के मुखिया प्रत्याशी विपिन मंडल, डॉ. राजेश कुमार, कुंदन मिश्रा सहित कई राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे। अंपायर के रूप में श्रवण राज, विपिन गर्ग, पल्लव पुष्प, ऐबी आनंद, और कन्हैया शर्मा सहित […]

Noimg

बिहपुर में दो दिवसीय उर्स ए पाक का हुआ समापन ||GS NEWS

DESK 04 B0

जलसे में उमड़े जायरीन नवगछिया। बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया में सुफी संत धर्म गुरु बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना दो दिवसीय उर्स ए पाक व जश्न ए मेराजे मुस्तफा व दस्तार ए हिफज का समापन मंगलवार को हुआ। जलसे व उर्स ए पाक की सदारत सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एव जेरे कयादत नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने किया। उर्स ए पाक में भागलपुर, बाका, कटिहार, पुर्णिया, मधेपुरा, सुपोल, बिहारीगंज व अररिया के अलावे कई राज्य के मुरीदीन जायरीन पहुंचे थे। देर रात तक आयोजित जलसा मे आये हुए औलमाए कराम ने बाबू हुजूर के जीवन पर प्रकाश डाला। जलसे का आगाज हाफिज काडी तारीक अनवर ने […]

Noimg

भवानीपुर में ट्रक दुर्घटना, दो चालक घायल, पुलिस ने ट्रक जब्त किया ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर चफैला बहियार के पास सोमवार की सुबह करीब डेढ़ बजे एक बड़ी दुर्घटना हुई। खगड़िया की तरफ से आ रही एक ट्रक ने दाल लदी खड़ी ट्रक को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। इस घटना में बेगुसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के डुनही गांव निवासी संजीत पासवान के पुत्र राजा कुमार (20) और कुम्हारसो गांव के जयजयराम राय के पुत्र नीतिश कुमार (28) बुरी तरह से क्षतिग्रस्त ट्रक में फंस गए। दोनों घायल ट्रक के चालक और उपचालक थे और वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद ट्रक और अन्य वाहनों की लंबी कतार से जाम लग गया। सूचना मिलने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष […]

Noimg

बिहपुर के मड़वा गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट, मामला दर्ज ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में शनिवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। इस संबंध में मड़वा गांव निवासी सुमीत चौधरी, पिता अरुण चौधरी ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। अपने आवेदन में सुमीत चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे वह खेत के लिए खाद लेने चौक जा रहा था, तभी गांव के ही बुआ कुंवर, रोहित कुंवर और निलेश कुंवर (पिता स्व. गणेश) ने मोटरसाइकिल रोककर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान बुआ कुंवर के चचेरे भाई कन्हैया कुंवर (पिता बिकाश कुंवर) एवं अन्य लोगों ने भी मिलकर बुरी तरह पिटाई की। उन्होंने आरोप लगाया कि बुआ कुंवर के हाथ में हथियार था, जिसकी […]

Noimg

झंडापुर थाना में सरस्वती पूजा और शब-ए-बरात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया । झंडापुर थाना परिसर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा और शब-ए-बरात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता दारोगा अजीत कुमार ने की, जबकि संचालन दारोगा अरविंद कुमार ने किया। बैठक में दोनों पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों से अपील की कि दोनों त्योहारों को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए। बैठक में दारोगा अजीत कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रतिमा स्थापना के लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के किसी भी स्थिति में प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकेगी। साथ ही, प्रतिमा विसर्जन तय रूट और निर्धारित समय पर ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूजा के नाम पर किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दारोगा अरविंद […]

Noimg

सोनवर्षा के कुख्यात चंदन कुंवर ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : पुलिस की लगातार दबिश से घबराकर कुख्यात आरोपित सोनवर्षा के चंदन कुंवर ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। चंदन कुंवर बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा का रहने वाला है। इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 नवंबर को मनोरंजन चौधरी कारगिल चौक स्थित अपने बासा पर खेती करने गए थे, जहां कुछ अपराधियों ने रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर जख्मी कर दिया था। इस घटना को लेकर नवगछिया नदी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कांड अनुसंधान के दौरान पुलिस दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा […]

Noimg

बिहपुर में संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और विधायक ललन पासवान हुए शामिल ||GS NEWS

DESK 04 B0

बड़ी संख्या में महादलित समाज के लोगों ने दिखाया समर्थन नवगछिया। बिहपुर के एनडीए कार्यालय में बुधवार को संविधान गौरव अभियान के तहत जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और पीरपैंती विधायक ललन पासवान शामिल हुए। इस अवसर पर नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद समेत बड़ी संख्या में महादलित समाज के लोग भी उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम और अन्य नेताओं ने अयोध्या में बने श्रीरामलला मंदिर के अंग्रेजी तिथि अनुसार एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने हमेशा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान का अपमान किया है। […]

Noimg

बिहपुर के जयरामपुर में दूध डेयरी का हुआ शुभारंभ ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के पशुपालकों को दूध बेचने के लिए अब दूर जाने की जरूरत नही है क्योकि बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर में दूध डेयरी की शुरुआत की गई है। सिंधु डेयरी को हाईटेक तरीके से बनाया गया है। नवगछिया समेत कई गांव भागलपुर शहरों को इसका फायदा होगा। इसके अलावा आस-पास के जिलों के पशुपालक और किसानों को भी डेयरी की शुरुआत होने से बड़ा लाभ मिलेगा। डेयरी संचालक रंधीर मिश्रा ने कहा कि यहां दूध की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बिहपुर में डेयरी खुलने से लोगों को रोजगार और पशुपालकों को दूध बेचने में आसानी होगी। इतना ही नहीं सिंधु डेयरी पर दूध के दाम भी अच्छें मिलेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र से […]

Noimg

बिहपुर मालगोदाम समीप फुट ओवर ब्रिज के नीचे से स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल हुआ गायब ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर रेल थाना में दिया आवेदन नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के कहारपुर निवासी मोहन शर्मा पिता स्व राम चरित्र शर्मा का हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 10 जे ए 4815 रविवार की सुबह करीब 09:50 बजे बिहपुर रेलवे स्टेशन के उत्तर माल गोदाम समीप लाइन नंबर 06 फुट ओवर ब्रिज के नीचे से गायब हो गया। मामले को लेकर मोहन शर्मा ने बिहपुर रेल जीआरपी थाना में मोटरसाइकिल चोरी को लेकर आवेंदन दिया है। मोहन ने कहा, पड़ोस के राजन शर्मा का मोटरसाइकिल लेकर बिहपुर बाजार ख़रीददारी करने जाने के क्रम में एक संबंधी को बिहपुर स्ट्रेशन पर हाटे बाजारे एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ाया। मोटरसाइकिल मालगोदाम फुट ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी किया था। करीब 25 मिनट के […]

Noimg

हजरत दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैय उर्स इंतेजामिया कमेटी की हुई बैठक ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर खानका ए मोहब्बतिया के गद्​दीनशीं बाबू हजरत अली कोनैन खां फरीदी बने कमेटी के संयुक्त अध्यक्ष नवगछिया। बिहपूुर प्रखंड के हजरत दाता मांगन शाह रहमतुल्ला अलैय उर्स इंतेजामिया कमेटी मिलकी कार्यालय में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता सदारत कमेटी के अध्यक्ष मो ईरफान आलम ने किया। बैठक में सर्व सम्मति से दो प्रस्ताव लिया गया, जिसका समर्थन उपस्थित लोगों ने किया।ज्ञात हो कि गत वर्ष कमेटी के अध्यक्ष मो अजमत अली का निधन हो गया था। जिसके बाद उक्त पद की जिम्मेदारी का निर्वहन मो ईरफान आलम कर रहे है। कमिटी के बेहतर संचालन के लिए बिहपुर खानका ए मोहब्बतिया के गद्दीनशीं बाबू हजरत अली कोनैन खां फरीदी को कमेटी का संयुक्त अध्यक्ष मनोनीत किया गया। […]