Category Archives: बिहपुर

Noimg

बाबा ब्रजलेश्वर धाम में 29 से होगा पांच दिवसीय भादो महोत्सव मेला ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : बज्रलेश्वरनाथ धाम मड़वा में पांच दिवसीय भादो महोत्सव मेला को लेकर मंदिर परिसर में कमेटी एवं ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में भादो महोत्स मेले की तैयारी की रूपरेखा पर चर्चा कर उसकी समीक्षा भी की गई।मुखिया प्रतिनिधि नरेश चौधरी,कमेटी के सचिव श्यामसुंदर राय समेत डब्लू राय व गोपाल चौधरी ने बताया कि भादो मास की पूर्णिमा तिथि को यहां लगने वाला भादो मेला राज्यभर में प्रसिद्ध है। इस बार यहां यह मेला 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक चलेगा। भादो पूर्णिमा पर यहां जलार्पण करने श्रद्धालुओं की अपार भीड़ पहुंचती है।यहां का मेला भी पूरे पांच दिनों तक पूरे शबाब पर रहता है। इस मेले में खासकर घरेलू समानों जैसे लकड़ी के बने पलंग,चौकी,कुर्सी,संदूक आदि […]

Noimg

परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर साइकिल रैली का आयोजन | | GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर के प्रखंड के बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वाधान में जयरामपुर मध्य विद्यालय से साइकिल रैली निकल गई।परिवार नियोजन पखवाड़ा 11 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगा। इसको लेकर जागरूक साइकिल रैली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुरारी पोद्दार के द्वारा झंडी दिख्खकर विदा किया गया। जिसमें स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार भट्ट,पिरामल के विजय कुमार,सीएचओ अजीत कुमार सिंह व स्कूल के सभी शिक्षक,एएनएम,आशा कार्यकर्ता एवं स्कूली बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस पखवाड़ा में पुरुस नसबंदी, महिला नसबंदी ,आईसीडी पीपीईसीटी अंतरा इंजेक्शन लगाया जा रहा है।जबकि आशा कार्यकर्ता के द्वारा कांट्रेसेप्टिव का वितरण घर-घर किया जा रहा है DESK 04 B

Noimg

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेला शिविर ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के राम जानकी मंदिर मधुरापुर परिसर पंचायत भवन के स्वास्थ्य उपकेंद्र मधुरापुर बाजार में सोमवार को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेला का आयोजन पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार के नेतृत्व में किया गया। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य मेला आयोजन के दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्र में विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करना जैसे ओपीडी सेवाएं,एनसीडी स्क्रीनिंग सेवाएं,टेली परामर्श सेवाएं, परिवार नियोजन सेवाएं,प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं,कल्याण सत्र स्वास्थ्य परामर्श और प्रचार सेवाएं,आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड,टी.बी.जांच समेत अन्य सेवाएं प्रदान की गई।स्वास्थ्य मेला का आयोजन मनोहर राम की निगरानी में एएनएम,आशा,ए.डब्ल्यू.डब्ल्यू., वी.एल.ई.और सहायक समूहों की उपस्थिति में आभा आईडी और गोल्ड कार्ड बनाया गया।मौके पर कई स्वास्थ्य कर्मी के साथ ग्रामीण मौजूद थे। DESK 04 B

Noimg

बिहपुर में नए थानाध्यक्ष ने दिया योगदान | | GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : सोमवार को थाना पहुंचकर पुअनि राजेशरंजन कुमार ने बिहपुर के नए थानाध्यक्ष पद पर योगदान कर लिया। इस मौके पर बिहपुर प्रखंड मुखिया संघ सह प्रखंड जदयू संघ के अध्यक्ष बिहपुर मध्य/बिक्रमपुर पंचायत के मुखिया के संयोजन में उनका अभिनंदन कर उन्हें सम्मानित भी किया ।मुखिया समेंत बिहपुर पूरब/मिलकी पंचायत के मुखिया ने थानाध्यक्ष राजेशरंजन कुमार को अंगवस्त्र देकर व मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया।ज्ञात हो कि कि नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बीते शनिवार को पुलिस जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों का. स्थानांतरण किया है।इस कड़ी में इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत हुए बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को साईबर थाना नवगछिया भेजा गया।जबकि इनकी जगह पर पुअनि राजेशरंजन कुमार को बिहपुर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।इसी […]

Noimg

नवसाक्षरों की साक्षरता महा परीक्षा आयोजित | | GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के 34 साक्षरता केंद्रों पर रविवार को 15 से 45 वर्ष की कुल नामांकित 680 महिला नवसाक्षरों की साक्षरता महा परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. महापरीक्षा 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक हुई. केआरपी जिज्ञाधर जिग्र व परीक्षा ने सहयोग कर रहे आरिफ हुसैन ने बताया कि इस महा परीक्षा में महा दलित/दलित 363-120 व अल्पसंख्यक 135 समेत कुल 608 नवसाक्षर शामिल हुई. 72 नवसाक्षर अनुपस्थित रहे. महापरीक्षा प्रखंड के आठ संकुल कन्या मवि नूतन सोनवर्षा, प्रावि मड़वा, प्रखंड काॅलोनी, बिहपुर, मवि हरियो-महेशपुर, मवि झंडापुर, मवि बभनगामा, मवि लत्तीपुर, राजकीय मवि गौरीपुर के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में आयोजित हुई. प्राथमिक विद्यालय प्रखंड काॅलोनी, बिहपुर को नोडल केंद्र बनाया गया था. गौरीपुर में केंद्राधीक्षक की […]

Noimg

10 लाख रुपये दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने मानसिक व शारीरिक रूप से किया प्रताड़ित ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर थाना के सोनवर्षा में 10 लाख रुपये दहेज नहीं देने पर महिला को ससुराल वालों ने मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. सोनवर्षा के नितेश कुमार की पत्नी सिंधु देवी ने नवगछिया महिला थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन देकर दहेज नहीं देने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उसने पति, सास, देवर को नामजद किया है. सिंधु देवी ने बताया कि उसकी शादी 2021 में निलेश कुमार से हुई थी. कुछ दिनों तक ससुराल में ठीक-ठाक से चला. कुछ दिन बाद पति सहित ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे. ससुराल वाले दहेज में 10 लाख रुपये और एक बाइक की मांग कर रहे थे. उसके साथ मारपीट व कई कई दिनों तक खाना नहीं देते […]

Noimg

विधायक ने छात्रों को दिया सफलता का टिप्स ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : शनिवार को बिहपुर भाजपा विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र इंटर स्कूल बहत्तरा पहुँचे. विद्यालय के प्राचार्य डॉ.ज्ञानानंद झा ने अंग वस्त्र से विधायक को सम्मानित किया. इसके बाद विधायक ने छात्रों को संबोधित करते हुए सफलता का टिप्स दिए.जिसके दौरान विधायक ने छात्रों को कहा कि ईमानदारी के साथ मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी. आप कितना देर पढ़ते हैं, ये मायने नहीं रखता है.आप कितनी एकाग्रता के साथ पढ़ते हैं ये जरूरी है. इसलिए ईमानदारी के साथ एकाग्रता से पढ़ाई करें.इस मौके पर भाजपा नेता मेहता सच्चिदानंद समेत विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे. DESK 04 B

Noimg

बिहपुर में 28 सितंबर को 12वीं शरीफ ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर:28 सितंबर को 12वीं शरीफ है। बिहपुर प्रखंड के मदरसा गौसिया दरशूल कुरान,बभनगामा-पठानटोला के प्राचार्य मौलाना ईरफान अहमद उर्फी ने यह जानकारी देते हुुए बताया कि यह दिन इस्लामी दुनिया का सबसे बड़ा दिन है।बताया गया कि 12वीं शरीफ पैगम्बर-ए-ईस्लाम के पैदाईश की तारिख है।हुजूर आए तो जुल्म,नाइंसाफी, भेदभाव,अपराध व जरायम को मिटाया,और पूरी दुनिया को इस्लाम,इंसानियत,मानवता, भाईचारा, मोहब्बत व प्रेम का संदेश दिया।यही वजह है कि उनके व्यवहार व तालीम से लोग इस कदर प्रभावित हुए कि उनके मानने वालों की तदाद चंद लोगों से बढ़कर करोड़ो व अरबों में फैल गई, और हुजूर पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गए।मौलाना ईरफान ने कहा कि तो हमें भी हुजूर मुस्तफा स.अ.व. के विलादत के दिन उनकी दी हुई शिक्षा […]

Noimg

6 वर्षीय मासूम पुत्री को पहले पीटा फिर लाठी डंडे से पीटते-घसीटते हुए महिला को अपने घर ले जाकर कर दिया बंद ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन व कानून का खौफ़ नही, यहां दबंगों की लाठी और हिटलरशाही बोलता है। गरीब और कमजोर तबके के लोग दबंगों के दबंगई से त्रस्त हैं. गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के लत्तीपुर हरिजन टोला में एक दबंग व्यक्ति ने लाठी के बल पर घर मे अकेली महिला व उसकी 6 वर्षीय मासूम पुत्री को पहले तो घर मे घुसकर मारपीट किया फिर लाठी डंडे से जानवर के तरह पीटते-घसीटते हुए महिला को अपने घर ले जाकर बंद कर दिया.मामले को लेकर महिला के भाई लाली मंडल ने बिहपुर थाना में आवेदन देकर पड़ोस के दबंग हाकिम मंडल पिता विश्वनाथ उर्फ विसो मंडल के विरुद्ध आवेदन दिया है. लाली मंडल ने आवेदन में कहा है […]