Category Archives: बिहपुर

Noimg

शिक्षकों के आग्रह पर गोपगुट के जिला संयुक्त सचिव ने इस्तीफा लिया वापस ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर:बीते 29 जुलाई को बिहपुर प्रखंड के मवि पछियारी टोला औलियाबाद के प्रधानाध्यापक सह बिहार राज्य पाथमिक शिक्षक संघ गोपगुट भागलपुर के जिला संयुक्त सचिव अनिल कुमार दीपक ने संघ के जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर संगठन में अपने पद से इस्तीफा देने बात कही थी।इधर शनिवार को बिहपुर में शिक्षकों के आग्रह के कारण श्री दीपक ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।श्री दीपक ने कहा कि शिक्षक साथी के आग्रह टालना मेरे लिए संभव नहीं था।वहीं इस बारे में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि श्री दीपक जिला संघ के मजबूत स्तंभ है।श्री दीपक संगठन में थे,हैं और आगे भी रहेगें।उनका इस्तीफा अस्वीकृत कर दिया गया है।वहीं श्री दीपक के इस्तीफा वापस लेने पर राज्य प्रतिनिधि सह अंचल […]

Noimg

बिहपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर:शुक्रवार की रात थानाक्षेत्र के लत्तीपुर में बिहपुर पुलिस ने मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।जबकि मौके से दो तस्कर भागने में सफल रहा।थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि 42 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ उपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है।वहीं मौके से भागे दोनो तस्करों की भी पुलिस ने पहचान कर लिया है।वहीं उर्पयुक्त गिरफ्तारी व बरामदगी को लेकर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।जिसके बाद शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।जहां से उसे जेल भेज दिया गया।। DESK 04

Noimg

आशा व आशा फैसिलिटेटरों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए ||GS NEWS

DESK 040

-विधायक ई शैलेंद्र ने आशा के धरने को दिया समर्थन बिहपुर : आशा संयुक्त संघर्ष मंच के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता 26 दिनों से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर हैं. शनिवार को बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र सहित भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप व श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष राहुल सिंह बिहपुर सीएचसी पहुंच कर आशा के धरने को अपना समर्थन दिया. विधायक ने कहा कि यह सरकार गूंगी-बहरी और संवेदनहीन हो गयी है. पहली कलम से सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. इस सरकार ने शिक्षकों, आशा, किसान सलाहकार आदि के साथ न्याय नहीं की है. मैं आशा के साथ हूं. नवंबर में होने वाले हॉउस में आशा की मांग को प्रमुखता […]

Noimg

बिहपुर अंचल में लौटे पुराने अंचलाधिकारी,कामकाज पूर्ववत ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर:अंचल कार्यालय में पुराने अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद ने पुन: योगदान दिया। अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद काे प्रभारी अंचलाधिकारी दीपा कुमारी ने प्रभार सौंप दिया । अंचल में अंचलाधिकारी बलिराम प्रसाद ने स्थानांतरण होने के बाद 17 जुलाई को खरीक की सीओ दीपा कुमारी को अंचल का प्रभार सौंपा था। 25 दिनों के बाद हीं बुधवार को प्रभारी सीओ दीपा कुमारी ने सीओ बलिराम प्रसाद को बिहपुर अंचल का पूर्ण प्रभार साैंप दिया। बुधवार को बिहपुर अंचल कार्यालय में सीओ बलिराम प्रसाद को प्रभारी सीओ दीपा कुमारी को प्रभार सौंपने के बाद कार्यालय कर्मियों के साथ बुके भेंटकर उनका स्वागत् किया। मौके पर अंचल नाजिर जकीउर्रहमान, आशीष कुमार,डाटा इंट्री आपरेटर अजीत कुमार, लिपिक रंजन झा, अंचल अमीन सौरभ कुमार गुप्ता,राजस्व कर्मचारी चंदन […]

Noimg

बिहपुर प्रखंड जदयू महिला सेल अध्यक्ष के साथ मारपीट ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर थानाक्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी प्रखंड जदयू महिला सेल अध्यक्ष शिल्पी देवी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कन्हैया उर्फ विकास मिस्त्री को आरोपित किया है।अपने आरोप में शिल्पी देवी ने कहा है कि दो दिन पूर्व मुहर्रम के कारण बिजली नहीं थी। मैं चापाकल पर पानी लाने गई तो आोपित ने नशे की हालत में मेरे साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की किया। मौके पर बचाने पहुंचे मेरे ससुर गणेश जुल्म खिलाफी के साथ भी मारपीट किया गया। मेरे ससुर जदयू के वरीय कार्यकर्ता हैं।प्रखंड अध्यक्षा ने कहा कि मेरे गोतिया द्वारा इस प्रकार की घटना पूर्व भी कई बार किया गया है। आरोपित मेरे ससुर की हत्या व करवा भी सकते हैं। वहीं दर्ज केस की जाँच […]

Noimg

नवगछिया बॉल बैडमिंटन का मनाया गया 12वां स्थापना दिवस ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर के रेलवे इंजीनियरिंग दुर्गास्थान स्थित मैदान पर नवगछिया बॉल बैडमिंटन का 12वां स्थापना दिवस खिलाड़ियों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया।नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ,अंकित कुमार शर्मा व सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार व रेलकर्मी राजू रमन पांडे ने नवगछिया बॉल बैडमिंटन. संघ की उपलब्धियाों के बारे में बताया साथ ही बताया कि जीवन में खेल का होना कितना जरूरी है। इसमें अनुशासन व जीवन जीने की शैली का निर्माण होता है वहीं मौके पर स्थापना दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय खिलाड़ी आदित्य राज, बिट्टू, गुलशन, पुष्कर , अमित, अभिषेक , मुकुल, मो.सैफ, अजीत ,सन्नी सूरज व घनश्याम सहित अन्य उपस्थित थे । DESK 04

Noimg

एसडी कालेज के प्राचार्य बने प्रो.धनंजय, प्रो.बिनोद हुए सेवानिवृत्त ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर प्रखंड के सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर के प्राचार्य प्रो.विनोद कुमार झा सेवानिवृत हो गए। उनके सेवानिवृत होने पर समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. धनंजय कुमार मिश्र कालेज के नए प्रचार्य व भाैतिकी विषय के वरीय शिक्षक प्रो.नवीन कुमार ठाकुर उप प्राचार्य बने हैं। मंगलवार को कालेज में विदाई सह सम्मान सम्मान समारोह का आयोजन स्नातक खंड के प्राचार्य प्रो वरूण कुमार राय की अध्यक्षता में की गई। मौके पर उपस्थित शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने रिटायर हुए प्रो.बिनोद झा एवं नए प्राचार्य के रूप में योगदान करने वाले. प्रो.धनंजय मिश्र को अंगवस्त्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया।अपने संबोधन में सभी शिक्षकों ने प्रो.बिनोद के कार्यशैली व अनुशासन को साथी शिक्षकों के लिए सीख बताया।वहीं नए प्राचार्य प्रो.धनंजय मिश्र ने कहा […]

Noimg

स्टार महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी मुस्कान काे किया गया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

खेल कोटे से मुस्कान ने बिहार सचिवालय में दिया याेगदान बिहपुर:प्रखंड के सोनवर्षा गांव की बेटी स्टार महिला वालीबाल खिलाड़ी मुस्कान ने अपने पिता संजय कुमार के नक्शे कदम पर चलते हुए अपने बेहतरीन वालीबाल खेल प्रतिभा के दम पर खेल कोटे से सरकारी नौकरी हासिल कर गॉव के वॉलीबॉल खेल से नौकरी पाने वालों के लिस्ट में नाम जोड़ लिया । मुस्कान ने अब तक कुल छह बार नेशनल वालीबाल खेल में हिस्सा लिया है । बतलाते चलें कि खेल कोटे से सरकारी सेवा में योगदान करने वाली राष्ट्रीय खिलाड़ी मुस्कान के पिता पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके संजय कुमार भी 1983 में खेल कोटे से हीं पुलिस सेवा में गए थे ।1986 से लगातार बिहार डीजी टीम में […]

Noimg

बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में जलार्पण के लिए उमड़े शिवभक्त ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर: सावन माह की चौथी/उत्तम मास की दूसरी सोेमवारी पर बिहपुर प्रखंड के पावन भूमि मड़वा गांव स्थित चर्चित धर्मस्थल बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में जलार्पण करने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गया। भगवान भोलेनाथ को जलार्पण करने के लिए रविवार की देर रात बड़ी संख्या में महिला पुरूष डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगा जल लेकर प्रात: काल एक बजे से ही पहुंचे लगे थे। इधर मंदिर कमेटी सह मेलाध्यक्ष मनोहर चौधरी,सचिव श्यामसुंदर राय,कोषाध्यक्षसह पंसस विमल शर्मा,कमेटी के सदस्य डब्लू राय व गोपाल चौधरी आदि ने बताया कि उत्तम मास के दौरान भी मड़वा सावन बहार महोत्सव के दाैरान यहां पूजन व्यवस्था आम दिनों व सोमवारी को भी यथावत है। इसमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है। पूरी व्यवस्था पर एसपी […]

Noimg

शिक्षिका के पीटने से छात्र पहुँचा अस्पताल ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर: सोमवार को झंडापुर ओपी में बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव निवासी महिला संतोला देवी ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है।आवेदन ने महिला ने बताया कि मेरा पोता अमन कुमार आठ वर्ष गांव के ही एक नीजि स्कूल में पढ़ता है।मेरे पोते को दस दिन पूर्व स्कूल में शिक्षिका आशा कुमारी द्वारा इतना पीटा गया कि उसके स्कूल से खून बहने लगा।इसकी जानकारी होने पर मैं पोते को लेकर ईलाज कराने सरकारी अस्पताल गई तो डाक्टर ने वहां मुझे बताया कि बच्चे के कान में अधिक जख्म हो गया।महिला ने उक्त स्कूल में बच्चे की पिटाई करने वाली शिक्षिका समेंत स्कूल प्रभारी पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है । DESK 04