Category Archives: बिहपुर

Noimg

बिहपुर के मड़वा गांव से बालक लापता ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर:प्रखंड के मड़वा गांव के भोलास्थान के समीप त्रृषिदेव/महादलित टोला से 18 जुलाई को ही लापता हुए 14 वर्षीय गंभीर कुमार का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।बच्चे के लापता होने के बाद परिजन उसकी हर संभव जगह तलाश करने के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में पहुंचकर भी तलाश कर रहे हैं।लेकिन उसका कुछ पता नहीं पाने से पूरा परिवार परेशान व हलकान है।लापता बालक गंभीर के पिता सुबोध त्रृषिदेव प्रखंड के मवि मिलकी में सहायक शिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं।बच्चे के लापता होने की जानकारी जानकारी परिजनों ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भी दिया है। DESK 04

Noimg

बिहपुर थाना में मुहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठक ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर थाना परिसर में प्रभारी सीओ दीपा कुमारी की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के संचालन में शांति समिति की बैठक हुई।जिसमें विभिन्न अखाड़ों के खलीफा,दोनो संप्रदाय के लोग व पंचायत प्रतिनिधि आदि शामिल हुए।पेड़ व बिजली के तार के कारण आने वाली समस्या को देखते हुए ताजियों की उंचाई कम रखने की भी अपील की गई।बैठक में लोगों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि पूरी एकता व भाईचारे के साथ मुहर्रम के संचालन से लेकर समापन तक प्रशासन का सहयोग करेगें।थानाध्यक्ष ने कहा कि. सभी खलीफा तय सरकारी गाईडलाईड का पालन करेगें।वहीं पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों से प्रशासन पूरी सख्ती से निपटेगा।बैठक में बिहपुर इंसपेक्टर विनय कुमार समेत मुहर्रम कमेटी के सदर ईरफान आलम,प्रखंड मुखिया संघ […]

Noimg

बिहपुर में उर्स-ए-अलैहदाद शाह का हुआ समापन ||GS NEWS

DESK 040

खानकाही कब्वाली ने बांधा शमां बिहपुर:गुरूवार की देर रात तक प्रखंड स्थित खानका-ए-आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैह उर्स के मौके पर शानदार खानकाही कव्बाली का आयोजन हुआ।इस कब्वाली समस्तीपुर के कब्बाल अकरम फरीदी व शिद्दीक फरीदी कब्वाल ने हुजूर मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलैहे,हुजूर अलैहदाद शाह रहमतुल्लाह अलैहे एवं हुजूर नेहाल शाह रहमतुल्लाह अलैहे की. शान में एक से बढ़कर एक खानकाही कव्बाली सुनाया।खानकाही कब्वाली के बाद सभी मजारशरीफ पर चादरपोशी,गुलपोशी, फुलपोशी व नियाज फातिहा किया गया।उसके बाद जायरीनो के बीच शिरनी बांटा गया।कब्बाली का आगाज हाफिज व कारी तारिक आलम ने तिलावत-ए-कुरानशरीफ से किया। इस मौके पर हज़रत मौलाना अबूसालेह फरीदी,शायर-ए-इस्लाम शम्स तबरेज समेत मौके पर कर्रार खां,रहबर खां, रहनुमा,बुशम्स व राहमा खां समेत […]

Noimg

बिहपुर बीईओ ने बुलाई सभी स्कूल प्रधानों की बैठक ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर: शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड के ट्रायसम भवन बिहपुर में प्रखंड के सभी प्राथमिक ,मध्य और उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक की बैठक हुई।बैठक में शिक्षा विभाग के विभिन्न निर्देशों पर चर्चा की गई,और उसके शत प्रतिशत अनुपालन पर बल दिया गया।बैठक में शेष बचे डीबीटी को पूर्ण करने,नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु वर्ग पांच के बच्चों के आवेदन,स्कूल से बाहर अनामांकित बच्चों का नामांकन,लेखा संधारण पर भी विशेष बल दिया गया। वहीं नामांकन के अनुरूप छात्रों के 75 प्रतिशत उपस्थिति को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।बीईओ रामजी राय ने कहा कि शिक्षक प्रतिदिन स्वाध्याय कर पाठ टीका का अनिवार्य संधारण सुनिश्चित करें,और बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के प्रति स्वयं को पितृभाव से समर्पित कर […]

Noimg

मानवता शर्मसार : जलावन विवाद में छोटे ने बड़े भाई के अंदरूनी पार्ट को दांत से काट कर किया घायल ||GS NEWS

DESK 040

लत्तीपुर में जलावन विवाद को लेकर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है.जिसमें छोटे ने बड़े भाई के अंदरूनी पार्ट को दांत से काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बिहपुर अस्पताल में लत्तीपुर वार्ड नंबर 14 निवासी घायल बमबम यादव (40 वर्ष )ने बताया की घर में साझा लकड़ी का जलावन था. छोटा भाई शिवशंकर यादव जलावन अपने घर ले जा रहा था. घायल की पत्नी सुनीता देवी ने आधा जलावन की मांग की. छोटे भाई अपनी पत्नी रानी देवी के साथ मिलकर उनकी पत्नी की पिटाई करने लगा. वह जब बचाने पहुंचा तो छोटे भाई ने उन्हें भी पटक दिया और अंदरूनी पार्ट को दांत से काट कर जख्मी कर दिया. पटकने से उनका सिर […]

Noimg

एकदिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर: प्रखंड के बीआरसी भवन के सभागार में एकदिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया गया । जिसमें विभिन्न स्कूलों में वर्ग प्रथम के नामित शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भाग लिया।बता दें कि यह प्रशिक्षण दो पाली में दिया गया।प्रथम पाली में बीआरसी बिहपुर व द्वितीय पाली में प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कोलोनी बिहपुर में कुल 72 शिक्षक/शिक्षिकाओं ने यह प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजी राय के नेतृत्व में कुशल प्रशिक्षक त्रिपुरारी चौधरी,स्वेता कुमारी,रूपेश कुमार व मिथिलेश कुमार ने आदर्श माहौल व मनोरंजक तरीके से संपन्न किया।प्रशिक्षण की व्यवस्था में लेखापाल अकलेश कुमार,डाटा एंट्री ऑपरेटर रमेश कुमार, समेत शिक्षक चंद्रभूषण,प्रकाश पासवान व सुनील कुमार आदि की सक्रिय भागीदारी रही।बताया गया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि प्रथम […]

Noimg

प्रभारी बीडीओ ने नए बीडीओ को सौंपा प्रभार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर : प्रखंड कार्यालय में नए बीडीओ सत्यनारायण पंडित को प्रभारी बीडीओ खुशबू कुमारी के द्वार प्रभार सौंप दिया गया। नए बीडीओ श्री पंडित ने कहा कि सरकार की जितनी योजनाएं हैं उन्हें जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।बता दें कि खुश्बू कुमारी नारायणपुर प्रखंड की बीडीओ हैं।पदभार समारोह के मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी काजल कुमारी समेत प्रखंड कार्यालय के कई कर्मी भी मौजूद थे।इस माैके पर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित उर्दू लिपिक तौकीर आलम ने उर्पयुक्त सभी अधिकारी को अपने स्वलिखित उर्दू एवं हिंदी की किताब भेंटकर स्वागत किया। DESK 04