Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बिहपुर सीढ़ी घाट पर डूबे युवक का पंद्रह घँटे बाद शव बरामद ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर थाना गेट के सामने सीढ़ी घाट पर रविवार की दोपहर स्नान करने के दौरान डूबे बिहपुर विक्रमपुर के युवक का शव एसडीआरएफ टीम के द्वारा घटना के पंद्रह घँटे बाद सोमवार सुबह करीब 5 बजे बरामद कर लिया गया। ज्ञात हो कि रविवार दोपहर करीब दो बजे बिहपुर सीढ़ी घाट पर चार युवक स्नान कर रहे थे। इसी बीच विक्रमपुर के दो सुभम कुमार पिता गजेंद्र यादव उर्फ गाजो उम्र 18 वर्ष और सुधांशु कुमार राय पिता संतोष कुमार राय में तैराकी की होड़ लगी जिसके बाद दोनो नदी में कूद गए। जहां गहरे पानी मे चले जाने से दोनो डूबने लगे। वही सुधांशु किसी तरह बचकर पानी से निकल गया जबकि सुभम गहरे पानी में डूब गए। […]

एग्रीकल्चर बाइट टेक्नोलॉजी फॉर्म के नाम पर 51 हजार रुपये की ठगी, केस दर्ज ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा कंपनी टोला निवासी सुरेंद्र कुमार ने ऑर्गेनिक खाद एजेंसी और स्टॉकिस्ट देने के नाम पर 51 हजार रुपये की ठगी का मामला दर्ज कराया है। सुरेंद्र कुमार ने बिहपुर थाने में आवेदन देकर बताया कि जितेंद्र पांडे और अभिनव कुमार सिंह समेत अज्ञात आधा दर्जन लोग, एग्रीकल्चर बाइट टेक्नोलॉजी फॉर्म नामक कंपनी के तहत ठगी कर रहे हैं। आवेदक सुरेंद्र कुमार के अनुसार, 28 फरवरी 2024 को उक्त लोग उनके पास आए और ऑर्गेनिक खाद एजेंसी का स्टॉकिस्ट बनाने की पेशकश की। इस दौरान कंपनी के फर्जी कागजात दिखाए गए, जिसमें हेड ऑफिस वर्धमान नगर, छत्रीबाग, इंदौर, मध्यप्रदेश और ब्रांच ऑफिस बरारी रोड, श्रीराम इमरजेंसी हॉस्पिटल, राजेंद्र नगर, भागलपुर का पता दिया गया। […]

नाश्ते की दुकान से युवक ने रसगुल्ला लेकर खाया ||GS NEWS

DESK 04 B0

पैसा देने के बावजूद दुकानदार ने कर दी युवक की पिटाई, दिया आवेंदन नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर स्थित एक नाश्ते की दुकान में मंगलवार को दुकानदार और ग्राहक के बीच दुकान से एक रसगुल्ला लेकर खाने को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार दुकान पर पहुंचे ग्राहक ने नाश्ता करने के दौरान दुकान से एक रसगुल्ला लेकर खाने लगा तभी लाठी डंडे व चप्पल से एक युवक की पिटाई कर दिया गया। मामले को लेकर पीड़ित युवक खगरिया जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धुशमुरी विशनपुर निवासी नवनीत कुमार शर्मा पिता टुनटुन शर्मा ने बिहपुर थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है। जिसमे दुकानदार सहित कुल चार लोगों को अभियूक्त बनाया है। […]

औलियाबाद चैती दुर्गा मंदिर में अचल प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा पूरे वैदिक विधि विधान के साथ संपन्न ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। सोमवार को बिहपुर प्रखंड के औलियाबाद चैती दुर्गा मंदिर में माता महारानी के अचल प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा पूरे वैदिक विधि विधान के साथ संपन्न हो गया। संयोजक अरूण राय व आयोजन कमेटी के अध्यक्ष छोटू चौधरी, सचिव मनोज चौधरी, कोषाध्यक्ष मिथिलेश मिश्र समेत रंधीर मिश्र ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में सालो भर स्थाई रूप से श्रद्धालू मां दुर्गा महारानी के दर्शन के साथ पूजन कर सकेगें। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा पूजन में मुख्य पुजारी जयरामपुर के नवीन मिश्र व नगरपाड़ा के शंभुनाथ ठाकुर के साथ साथ बिक्की झा व राजन महंत की भागीदारी थी। जबकि मुख्य आचार्य के रूप में चंदन चाैधरी सपत्निक थे। इस दौरान पूजन मंत्र व दुर्गा सप्तशती के श्लाेकों से […]

Noimg

बाबा ब्रजलेश्वर धाम में नव निर्मित मां पार्वती मंदिर की प्रतिमा का हुआ प्राण प्रतिष्ठा ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर : प्रखंड के मड़वा स्थित बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में भव्य कलश शोभायात्रा निकला गया । मंदिर कमेटी के सदस्यों नें बताया कि इस शोभायात्रा में 5551 कन्याएं व महिलाएं शामिल हुई। शोभायात्रा के दौरान पूरे रास्ते जयघोष होता रहा। मौके पर शुक्रवार को बच्चा विनय भारती व उनकी टीम द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।जबकि राघव दास जी महाराज का प्रवचन होना भी प्रस्तावित है।वहीं शनिवार से से 19 तक हवन पूजन होगा।19 फरवरी को नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा।जिसके बाद मंदिर परिसर में ही भजन सम्राट मनीष मानस का भजन कार्यक्रम भी होगा।बताया गया कि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान मंटु राय,उमेश पोद्​दार,अजीत कुंवर,विमल शर्मा व मनोहर चौधरी ने शुक्रवार को पूरे वैदिक […]

Noimg

सरस्वती पूजा में भी दिखी अयोध्या की झलक ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: प्रखंड में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में किया गया । प्रखंड के ज्यादातर गाँव में स्थापित प्रतिमाओं में अयोध्या की झलक देखने को मिली । हर जगह जय श्री राम के नारे गूँजते रहे । लगभग सभी प्रतिमाओं का पूजा पाठ कर मूर्ती का अनावरण सवेरे सवेरे हो गया । प्रखंड विक्रामपुर गाँव में मोमेंटम कोचिंग सेंटर में स्थापित प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी रही । माता सरस्वति की प्रतिमा के साथ भगवान राम लक्षमण के सबरी के प्रेम को दर्शाते हुए प्रतिमा स्थापित की गई है। अयोध्या में भगवान प्राणप्रतिष्ठा के बाद यह पहला मौका है जब अन्य उत्सव में भी राम की झलक देखने को मिल रही है । DESK 04 B