Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

नवगछिया : बूथों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, एसपी ने पैरा मेलेट्री के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

B BABUL0

तीन नवंबर को दूसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न लेकर पुलिस प्रशासन स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान के दौरान बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा के सभी बूथों पर पैरा मेलेट्री फोर्स की तैनाती होगी. तीन नवंबर को भयमुक्त वातावरण में मतदान हो इसको लेकर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने पैरा मेलेट्री के अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो इसको लेकर समीक्षा की गई. एसपी ने कहा कि चुनाव के दौरान दोनो विधान सभा मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. सभी बूथों पर पैरा मेलेट्री के फोर्स की प्रतिनियुक्त किए जाएंगे. एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी […]

नवगछिया : अगर आपने मौका दिया तो नवगछिया को बनाउंगा पूर्ण जिला – मुख्यमंत्री

B BABUL0

गोपाल मंडल और ई शैलेन्द्र के पक्ष में किया चुनावी सभा साहू परवत्ता इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के मैदान में गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल और बिहपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ई कुमार शैलेन्द्र के पक्ष में चुनावी सभा को मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने अपने बीस मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोगो ने जब मौका दिया तो पूरे प्रदेश में लगातार विकास कार्य करने का काम किया. उन्होंने कहा कि आगे मौका देंगे तो हर गांव में शोलर लाइट लगाएंगे ताकि पुरा गांव रौशन हो सके, किसानों के खेत की सिंचाई के लिए का पानी की व्यवस्था करेंगे, गांव घर को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा।चिकित्सा के क्षेत्र में और ज्यादा बेहतर […]

नवगछिया: मतदाताओं की खामोशी, बढ़ा रही है प्रत्याशियों की बेचैनी

B BABUL0

देर रात बाजारों में चहल पहल, मतदान में बढ़ोतरी होने की संभावना ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज़ लोकतंत्र के महापर्व की पूर्व संध्या पर नवगछिया शहर सहित अनुमंडल के विभिन्न बाजारों में चहल-पहल का माहौल देखा गया. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को छोड़ दें तो मतदाताओं के चेहरे पर ना तो किसी प्रकार का तनाव दिखा और ना ही किसी प्रकार की बेचैनी. यहां तक कि प्रत्याशियों के जीत हार के चर्चे भी इक्के दुक्के जगह पर ही हो रहे थे. कुछ जानकार लोगों ने कहा कि अच्छा माहौल देखकर उम्मीद किया जा सकता है कि मंगलवार को होने वाले चुनाव में मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी. मतदाताओं की रहस्यमय खामोशी प्रत्याशियों के बैठकखानों में कभी […]

Noimg

नवगछिया में गरजें चिराग : हमारी सरकार बनी तो राम मंदिर की तर्ज पर बनाएंगे बिहार में सीता मां का भव्य मंदिर // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत के समर्थन में प्रचार को नवग​छिया पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनी तो अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर मिथिला में सीता मां का भी मंदिर बनवाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव का जो फीडबैक मिल रहा है, उससे लग रहा है कि एकतरफा जीत के साथ हमारी सरकार बननी तय है. बिहार और बिहारियों को फर्स्ट बनाने का संकल्प हम पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झूठ कहा कि यहां उन्होंने खूब विकास​ किया है. लोगों से संवाद करते हुए अपने अंदाज में उन्होंने पूछा कि क्या दिल्ली […]

गोपालपुर में 66142 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – गोपालपुर प्रखंड में कुल 66142 मतदाता चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार पुरुष मतदाता 35028 ,महिला मतदाता 31109 व थर्ड जेंडर के पाँच मतदाता 101मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे. लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर स्थित मतदान केन्द्र संख्या 171व 172 के सखी मतदान केन्द्र बनाया गया है. इन दोनों मतदान केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सभी कर्मी महिलाएँ ही होंगी. सखी मतदान केन्द्र की सभी प्रतिनियुक्त महिला अधिकारियों व कर्मियों के आवासन की व्यवस्था धरहरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की गई है. यह जानकारी एआरओ सह बीडीओ प्रियंका ने दी. Barun Kumar Babul

Noimg

नवगछिया : एनडीए प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक ने व्यवसायियों के साथ कि बैठक // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया के मारवाड़ी विवाह भवन में एनडीए प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल की उपस्थिति में व्यवसायियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता शिव कुमार पंसारी और संचालन मुकेश राणा ने किया. बैठक में व्यवसायियों ने कहा कि नवगछिया नगर में शांति व्यवस्था कायम करने में एनडीए सरकार और विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का योगदान है. इनके कार्यकाल में व्यवसायियों के साथ किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है. व्यवसायियों को नरेंद्र कुमार नीरज के कार्यकाल में विकास के साथ-साथ सुरक्षा मिला है. एनडीए के मतदाताओं के बीच भ्रम फैलाया कर कुछ लोग विपक्ष को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे हैं. व्यवसायियों ने कहा कि समाज के बेहतर भविष्य के लिए […]

नारायणपुर: नारायणपुर में 115 बूथों पर 75,992 मतदाता करेगें मतदान

B BABUL0

बिहपुर विधान सभा 152 अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 115 बूथों पर इस बार कुल 75,992 मतदाता मतदान करेंगें. जिसमें पुरुष 40206, महिला 35,780 और तृतीय लिंग 6 है. सबसे ज्यादा मतदाता बूथ संख्या 26 क पर 1005 मतदाता हैं.सबसे कम मतदाता 71 क पर 499 मतदाता है. कुल वोटर में से 133 वैसे वोटर हैं जो बूथ पर मतदान करने में शारीरिक रूप से सक्ष्म नहीं है.इसमें से सत्रह वोटर अस्सी वर्ष से ज्यादा और सोलह पुर्णत: दिव्यांग हैं. ऐसे वोटर को अधिकारी चुनाव से पूर्व उसके घर पहुंचकर बैलेट पेपर द्वारा पीडब्ल्यूडी एप्प से मतदान करवायेंगे.आदर्श मतदान केंद्र प्रखंड आपूर्ति भवन में बूथ संख्या 37 को बनाया गया है जो पूरी तरह व्यवस्थित और सुसज्जित […]