Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

नवगछिया : सेक्टर के पदाधिकारियों ने दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं का कराया मतदान

B BABUL0

गोपालपुर विधानसभा के विभिन्न सेक्टर में सेक्टर के पदाधिकारियों के नेतृत्व में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का मतदान कराया गया. सेक्टर के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पोलिंग पार्टी ने दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता का मतदान उनके घर पर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया. शुक्रवार को भी सेक्टर के पदाधिकारियों के द्वारा दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का मतदान करवाएंगे. मालूम हो कि गोपालपुर विधानसभा में कुल 1056 दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता है. B BABUL

नवगछिया के गोपालपुर विधानसभा के महागठबंधन राजद प्रत्याशी शैलेश यादव ने किया जनसंपर्क // GS NEWS

B BABUL0

गोपालपुर विधानसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी शैलेश कुमार विभिन्न पंचायतों में लगभग भ्रमण कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने लालटेन छाप पर वोट देने की अपील विशेष रुप से की है. मतदाताओं ने भरोसा जताया है कि गोपालपुर के विकास के लिए शैलेश को ही अपना समर्थन देंगे. इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को जागरूक कर अपनी जीत सुनिश्चित करने का दावा किया है. लगातार युवाओं में भी ये क्रेज देखने को मिल रहा है कि वे लोग भी युवा विधायक शैलेश को चुनना चाहते हैं. वही जनसंपर्क अभियान के तहत माले नेता गौरीशंकर राय, शालू यादव, हिमांशु यादव, अमर झा सहित सैकड़ों समर्थकों ने सहयोग किया. B BABUL

गोपालपुर चुनावी सभा : सूरजभान सिंह ने बोला लालू और नीतीश सरकार पर हमला // GS NEWS

B BABUL0

लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने सैदपुर के कन्या उच्च विद्यालय में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पन्द्रह साल पहले जंगलराज था. पन्द्रह साल से महाजंगल राज कायम है. उन्होंने कहा कि बिना घूस के बिहार में कोई काम नहीं होता है. किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिलता है. मजदूरों को काम नहीं मिलता है. उन्होंने भीड से संवाद करते हुए पूछा कि पूछा कि पढ़ने कोई बिहार आता है. दिल्ली से इलाज कराने कोई बिहार आता है क्या. क्या मजदूरी करने बिहार किसी प्रदेश का लोग आता है. उन्होंने कहा कि बिहार में सिर्फ शराब की होम डिलीवरी होती है. उन्होंने लोगों से बिहार फस्ट बिहारी फस्ट की अपील करते […]

नवगछिया : चुनाव पर्यवेक्षक ने ईवीएम डिस्पेच सेंटर का किया निरीक्षण // GS NEWS

B BABUL0

चुनाव पर्यवेक्षक सनवास सी. ने किया बुधवार को गोपालपुर विधानसभा में दूसरे चरण के मतदान को लेकर की जा रही तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नवगछिया के मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बनाए गए ईवीएम डिस्पेच सेंटर का जायजा लिया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ ई अखिलेश कुमार के साथ चुनाव की तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के मतदान को लेकर मॉक पोल 30 अक्टूबर को आयोजित होगी. इसको लेकर गोपालपुर विधानसभा के सभी अभ्यर्थी को भगालपुर पोलटेक्नि कॉलेज बुलाया गया है. निर्वाची पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बात की मॉक पॉल सभी अभ्यर्थी की उपस्थिति में होगा. इसको लेकर सभी अभ्यर्थी को पत्र निर्गत कर सूचित कर दिया गया […]

नवगछिया: सपत्नीक प्रचार अभियान में जुटे हैं भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र

B BABUL0

बिहपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र विधानसभा में सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी भाजपा नेत्री सुमन शैलेन्द्र भी सघन जनसंपर्क अभियान चला रही हैं. जनसंपर्क अभियान के क्रम में श्रीमती सुमन शैलेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक बना रहे हैं तो राज्य में नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास की परिपाटी को स्थापित कर चुके हैं. नीतीश मोदी की सरकार में महिलाओं को स्वावलंबी बनने का मौका मिला. नीतीश मोदी ने ही महिलाओं समाज में सुरक्षा के साथ सम्माननित जीवन जीने का अवसर दिया है. उन्होंने मतदाताओं से कमल निशान पर बटन दबाने की भी अपील की है. B BABUL