Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

नवगछिया: भाजपा की बैठक

B BABUL0

भारतीय जनता पार्टी नवगछिया की जिला बैठक जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय नवगछिया में आयोजित की गई. जिसका मुख्य उद्देश्य दोनों विधानसभा में एन डी ए के दोनों उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए दृढ़संकल्पित होने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया गया. बैठक की शुरुआत दिवंगत केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान जी आत्मा की शांति के लिए मौन रहकर श्रद्धांजलि से किया गया. बैठक में एन डी ए के सभी कार्यकर्ता आपसी तालमेल बना कर कंधे से कंधा मिलाकर बूथ स्तर तक अधिक से अधिक वोटिंग हो इसकी चिंता करने पर जोर दिया गया. इस बार बिहपुर और गोपालपुर से दोनों प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विधानसभा भेजने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया, साथ […]

नवगछिया में एनडीए की बैठक गोपालपुर और बिहपुर दोनों विधानसभा में किया जीत का दावा

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के गोपाल गौशाला में रविवार को एनडीए की संयुक्त बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल और संचालन जदयू के गोपालपुर विधानसभा के पूर्व राज्य परिषद सदस्य अशोक दादा ने किया. बैठक में गोपालपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और कहा कि हमने इमानदारी से क्षेत्र में काम किया है. वर्ष 2005 से ही गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की गौरवमई जनता ने हमें लगातार तीन बार सेवा करने का मौका दिया। 2005 के पहले पूरा क्षेत्र अस्त व्यस्त था। सड़क, बिजली,पूल-पूलिया, विद्यालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जनता परेशान थी। हमने इमानदारी से क्षेत्र में काम किया है। इस बार बचे हुए कामों को पूरा करने […]

13 मंगलवार को गोपालपुर में लालटेन जलाने को लेकर शैलेश करेंगें नामांकन , एकजुट होकर करेंगे प्रचार महागठबंधन का निभाएंगे धर्म

Barun Kumar Babul0

नवगछिया- राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया की ओर से मुकुंदपुर चौक स्थित आनंद निलय भवन में महागठबंधन की बैठक रविवार को बुलाई गई। जिसमें राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार को गोपालपुर विधानसभा में जीत दिलाने को लेकर विचार विमर्श किया। बैठक को संबोधित करते हुए अवधेश साहू ने कहा कि महागठबंधन धर्म का पालन कर प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना होगा। वक्ताओं ने अपनी-अपनी बात बारी-बारी से रखी। वहीं सर्वसम्मति से तय किया गया कि मंगलवार को गोपालपुर विधानसभा प्रत्याशी के रूप में शैलेश कुमार अपना नामांकन राजद प्रत्याशी के रूप में दाखिल करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के नेता अवधेश साहू, कार्यक्रम नेतृत्वकर्ता कांग्रेस नेता बटेश्वर मंडल व मंच संचालन जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने किया। मौके पर जिला […]

नवगछिया : दूसरे दिन भी नहीं हुआ नामांकन, सात ने कटाया एनआर

B BABUL0

नामांकन तिथि के दूसरे दिन भी गोपालपुर व बिहपुर विधानसभा में एक भी पत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. हालांकि दूसरे दिन दोनो विधानसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने के लिए कुल सात लोगो ने एनआर कटाया है. गोपालपुर विधानसभा से राजद पत्याशी शैलेश कुमार, सहित नवगछिया वार्ड 17 के प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, तेतरी के संजीव कुमार सिंह , जामुनिया के उमेश शर्मा ने एनआर कटाया है. जबकि बिहपुर विधान सभा से राजद पत्याशी पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल , सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) से गौतम कुमार प्रीतम , मो.सनोवर ने एनआर कटाया है. दोनो विधानसभा से अब तक आठ प्रत्याशी नामांकन के लिए एनआर कटा चुके हैं. B BABUL

POLITICIAN

गोपालपुर: एनडीए व महागठबंधन उम्मीदवारों में कड़ा संघर्ष होने के आसार GS NEWS

B BABUL0

विधानसभा क्षेत्र से इस बार सत्तारूढ़ एनडीए के जदयू उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल तथा महागठबंधन के राजद उम्मीदवार शैलेश कुमार के बीच कडा मुकाबला होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालाँकि पिछले 15 वर्षों से जदयू उम्मीदवार सीएम नीतीश कुमार के सुशासन के नाम पर लगातार विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रहे हैं तथा पुनः चौथी बार चुनावी दंगल में दमखम के साथ अपना परचम लहराने को तत्पर दिख रहे हैं. वहीं राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार पहली बार अपना किस्मत आजमाने चुनावी दंगल में उतरे हैं.   हालाँकि कभी गोपालपुर विधानसभा राजद का गढ माना जाता था. परन्तु 2005 ,2010 में राजद प्रत्याशी की करारी हार होने के बाद इस बार राजद उम्मीदवार […]

Noimg

गोपालपुर: विभिन्न दलों के नेताओं व प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान प्रारंभ

B BABUL0

गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं व प्रत्याशियों द्वारा अपने -अपने समर्थकों द्वारा जोर शोर से व्यापक जनसंपर्क अभियान प्रारंभ कर दिया गया है. जदयू प्रत्याशी के सुपुत्र की अगुआई में जदयू प्रखंड अध्यक्ष साकेत बिहारी सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता अपने विधायक प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को विजयी बना कर पुनः सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने की अपील मतदाताओं से कर रहे हैं तो राजद उम्मीदवार शैलेश यादव तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार बनाने के लिये राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे के नेतृत्व में दिन रात जनसंपर्क में लगे हैं. वहीं राजपा प्रत्याशी संजीव कुमार चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ सैदपुर व आसपास के गाँवों में जनसंपर्क किया. B BABUL

गोपालपुर: वामपंथ के गढ में वामपंथियों की जमीन खिसकी

B BABUL0

कभी वामपंथियों का गढ रहे गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में अब वामपंथियों का जनाधार समाजवादी विचारधारा से जुडी पार्टियों में शिफ्ट होने के कारण यहाँ वामपंथियों का जनाधार सिमट गया है. कभी कांग्रेस हराओ तो कभी भाजपा हराओ मुहिम के कारण गठबंधन की राजनीति का खामियाजा वामपंथियों को गोपालपुर विधानसभा चुनाव में भुगतना पड रहा है. कभी गरीब -गुरुबों के संघर्ष के प्रतीक के रूप में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में वामपंथी नेताओं की पहचान थी. परन्तु सुविधा की राजनीति के कारण वामपंथियों का किला ध्वस्त हो गया. आजादी के ततकाल बाद हुए बिहार विधानसभा के चुनाव में 1957 ई में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के उम्मीदवार के रूप में सैदपुर निवासी का मणिराम सिंह उर्फ गुरूजी को गोपालपुर […]

नवगछिया: एनडीए हराओ – बिहार बचाओ” के आह्वान के साथ भाकपा-माले की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न GS NEWS

B BABUL0

एनडीए हराओ – बिहार बचाओ के आह्वान के साथ भाकपा – माले जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक स्थानीय गंगानगर कदवा में सम्पन्न हो गया. बैठक की अध्यक्षता भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य कॉ एस के शर्मा और संचालन भाकपा माले के जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन उम्मीदवारों को जिताने के लिए सघन अभियान चलाएगा. विधानसभा वार अभियान के संचालन के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया जो इस प्रकार है भागलपुर, नाथनगर व सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के अभियान प्रभारी भाकपा माले के जिला सचिव विन्देश्वरी मंडल व नगर प्रभारी सह ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त को बनाया गया. कहलगांव और पीरपैंती के कहलगांव माले […]

नवगछिया : पहले दिन कोई नामांकन नहीं, नामांकन को लेकर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, एक नें कटाया एनआर GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा में।दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के नामांकन के पहले दिन 153 गोपालपुर विधानसभा के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी ने एनआर कटाया है. एनआर नवगछिया प्रखंड के महदतपुर पंचायत के प्रेमशंकर सिंह ने कटाया है. हालांकि नामांकन के प्रथम दिन एक भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. नामांकन को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा के बख्ता इंतजाम किए गए थे. नवगछिया अनुमंडल के मुख्य गेट, उपकारा गेट के पास, हाजत के पास पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. अनुमंडल के मुख्य गेट से सिर्फ प्रशासनिक एवं न्यायिक पदाधिकारी को ही प्रवेश दिया जा रहा था. मदन […]