Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बिहार कैबिनेट की बैठक में 49 एजेंडों पर लगी मु‍हर:-अल्पसंख्यक माध्यमिक के शिक्षकों को सातवां वेतनमान देगी सरकार ,देखें पूरी खबर GS NEWS

PUJA JHA0

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में 49 एजेंडों पर मु‍हर लगी। बैठक में करोना महामारी को लेकर मेडिकल (एमबीबीएस और पीजी) की पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्र-छात्राओं को भी एक महीने के वेतन के बारबर अतिरिक्त राशि देने का फैसला किया गया। मान्यता प्राप्त राजकीय अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को सातवां वेतनमान देने तथा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी सेवा भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली 2020 के गठन के भी फैसले किए गए। बैठक में कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति 2020 को मंजूरी दी गई। इसमें फसलों की उत्पादकता बढ़ाने से लेकर बाजार मुहैया कराने तक के प्रावधान किए गए। […]

क्या RJD को अलविदा कहने वाले हैं रघुवंश प्रसाद सिंह? GS NEWS

PUJA JHA0

क्या राष्ट्रीय जनता दल को अलविदा कहने वाले हैं रघुवंश प्रसाद सिंह. बिहार की सियासत में इस बात की चर्चा जोरों पर है. रघुवंश सिंह की नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. चाहे पार्टी में अनुशासन लागू करने की बात हो या धनकुबेरों को टिकट देने की बात हो. तमाम मुद्दों पर रघुवंश प्रसाद सिंह बेबाकी से बोलते रहे हैं. पिछले दिनों रामा सिंह प्रकरण को लेकर उन्होंने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था और तमाम कोशिशों के बावजूद भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. हालांकि राजद नेता ये दावा कर रहे हैं कि रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी में हैं और बने रहेंगे. रघुवंश प्रसाद सिंह हमारे गार्जियन हैं’राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी […]

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना रिंग रोड के छह लेन के निर्माण का किया निरीक्षण GS NEWS

PUJA JHA0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना रिंग रोड की प्रगति का लिया जायजा।सीएम के साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव एवं विभाग के आलाधिकारी भी बिहटा पहुंचे।पटना रिंग रोड 180 किलोमीटर में बनना है और ज्यादा हिस्सा छह लेन का होगा. इसमें गंगा नदी पर पुल का निर्माण भी करना है. मुख्यमंत्री आज स्थल पर जाकर ग्राउंड रिपोर्ट लिये । पटना रिंग रोड के 1 फेज के टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य जुलाई में शुरू हुआ है. पटना रिंग रोड में कन्हौली से रामनगर तक 39 किलोमीटर छह लेन का सड़क का निर्माण होगा और इस पर 823 करोड की लागत आएगी. 24 महीने में इसका निर्माण कर देना है. पटना रिंग रोड बिहटा के पास कन्हौली से […]

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी:- छह लाख से अधिक मतदानकर्मियों की बिहार चुनाव में होगी तैनाती GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए इस बार करीब छह लाख से अधिक मतदानकर्मियों की आवश्यकता होगी. इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, आब्जर्वर व व्यय आब्जर्वर सहित अन्य मतदान पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. राज्य के एक लाख छह हजार बूथों पर पर्याप्त संख्या में मतदानकर्मियों की कमी को दूर करने के लिए महिलाओं को भी मतदान कार्यों में लगाया जायेगा. महिलाओं की तैनाती आयोग की गाइडलाइन के मानकों पर की जायेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने जिलों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा की. जिलों को बताया गया कि एक बूथ पर कम- से- कम चार मतदानकर्मी चाहिए. कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त मतदानकर्मियों की आवश्यकता होगी. सभी विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की […]

बिहार विधानसभा चुनाव :- NDA का शांति दृश्य, यहां भी सीट बंटवारे में कम नहीं झंझट,जाने सीट को लेकर क्या है मूल मंत्र GS NEWS

PUJA JHA0

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों जोर शोर से चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं वहीं शेयरिंग को लेकर एनडीए में भी बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में फिलहाल शांति का दृश्य है। बिहार में विधानसभा चुनाव जनता दल यूनाइटेड अध्‍यक्ष एवं मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, यह घोषणा शीर्ष नेतृत्व द्वारा कई बार हो चुकी है। इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी का एक खेमा फुसफुसा कर ही बोल दे रहा है कि चुनाव तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही लड़ा जाएगा। ये ऐसे लोग हैं, जिनका उपयोग बीजेपी नेतृत्व जायका बदलने वाले व्यजंन के तौर पर करता है। निर्णय में इनकी कोई भूमिका नहीं रहती है। मोटे तौर […]

मुख्यमंत्री ने 3304 स्कूल भवनों का किया उद्घाटन, CM बोले – हमारा लक्ष्य हर बच्चे को पहुंचाया जाए स्कूल GS NEWS

PUJA JHA0

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालय से विहीन 3304 पंचायतों में शैक्षिक सत्र 2020-21 से नौवीं कक्षा का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए. इसके साथ इन स्कूलों में निर्मित भौतिक संरचनाओं और शिक्षा विभाग की ओर से पटना में बनाए गए विभिन्न भवनों का भी उन्होंने उद्घाटन किया. बिहार के शैक्षणिक योजनाओं के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार में शिक्षा व्यवस्था के सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हर ग्राम प्रचायत मेंं उच्च प्राथमिक विद्यालय हो इसको लेकर विभाग ने काम पूरा किया है. ये खुशी की बात है. बिहार में शिक्षा को लेकर मिशन मोड में काम किया जा रहा […]

रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी बरकरार, दिल्ली में तेजस्वी ने की मुलाकात GS NEWS

PUJA JHA0

राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना से उबरने के बाद भी अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं. दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है. इसी दौरान 2 दिन पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उनसे मुलाकात की है. जानकारी के मुताबिक रघुवंश प्रसाद सिंह की पार्टी से नाराजगी बरकरार है. कम नहीं हो रही नाराजगी सूत्रों के मुताबिक रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपना इस्तीफा वापस लेने से इंकार कर दिया है. पटना एम्स में इलाज के दौरान जून महीने में ही उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि वह पार्टी में बरकरार हैं. उनकी नाराजगी रामा सिंह को लेकर है जिन्हें पार्टी में शामिल […]

बिहार चुनाव:- 31 अगस्त से चुनावी मैदान में कूदेगी कांग्रेस, राहुल और प्रियंका संभालेंगे कमान GS NEWS

PUJA JHA0

कोरोना महामारी के बीच बिहार में चुनावी तैयारी ने जोर पकड़ लिया है. फिजिकल और सोशल डिस्टेंसिंग के दौर में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सभी पार्टियां नए-नए तरीके अपना रही हैं. अब कांग्रेस भी 31 अगस्त से चुनावी मैदान में कूदेगी. इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने दी.वर्चुवल मीटिंग रहेंगे राहुल और प्रियंका राजेश राठौर ने बताया कि कांग्रेस वर्चुवल मीटिंग के जरिए 31 अगस्त से चुनावी मैदान में उतरेगी. पार्टी ने मतदाताओं से सीधे जुड़ने के लिए सवा सौ से ज्यादा वर्चुअल रैली का एलान किया है. जिसमें राहुल और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के अनुसार आलाकमान के निर्देश के बाद कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने केंद्रीय स्तर के नेताओं की सूची […]

CM नीतीश कुमार :- आज जू में वाईफाई सेवा और कई केज का उद्घाटन, शिशु गेंडे का होगा नामांकन GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अधिक से अधिक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इसके लिए सभी विभागों ने तैयारी की है. इसी कड़ी में पटना जू में भी कई योजनाओं के पूर्ण होने पर सीएम नीतीश उद्घाटन कर रहे हैं. वैसे पटना जू कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से लोगों के लिए बंद है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संजय गांधी जैविक उद्यान पटना में नव निर्मित अलग-अलग इंक्लोजरों और वाईफाई सेवा का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही शिशु गेंडे का नामांकन भी करेंगे. पटना जू में 16 जून को शिशु गेंडे का जन्म हुआ था. जू में अभी के समय में 13 गेंडे हैं, जिसमें 11 युवा […]

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोले नड्डा- मोदी और नीतीश के विकास को घर घर पहुंचाना है GS NEWS

PUJA JHA0

बिहार बीजेपी कार्यसमिति की बैठक का रविवार को दूसरा दिन है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. विकास के लिए जो काम हुए हैं उसी के भरोसे जनता के बीच जाना है. एनडीए बिहार में सरकार बनाएगी. विकास योजनाओं को लेकर घर घर जाएं-नड्डाबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता पीएम नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार की विकास योजनाओं को लेकर घर घर जाएं. बिहार में बदलाव के लिए जो कुछ किया गया है उसे जनता के बीच रखना है. बीजेपी जेडीयू और लोजपा साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव-नड्डानड्डा ने […]