Category Archives: बिहार विधानसभा चुनाव 2020

Noimg

जाह्नवी चौक पर अगलगी में तीन दुकान जलकर खाक ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के ईस्माइलपुर थाना के विक्रमशिला पहुंच पथ जाह्नी चौक पर आग लगने से आधा दर्जन दुकान जलकर राख हो गया. बताया गया कि पान व मिठाई की दुकान में आग लग गई. दुकान में रखा गैस सिलेंडर बलास्ट हो गया. इससे आग बेकाबु हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दिया. दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. आग लगने से ब्रजेश कुमार मंडल, शंभु मंडल, कमल किशोर साह सहित दुकान जल गई. बताया गया कि आग पान व मिठाई की बंद दुकान में पहले लगी थी. आग कैसे लगी पता नहीं चला. दुकानदान ने बताया कि दुश्मनी की वजह से दुकान में आग लगा दी […]

Noimg

हृदीचक-औलियाबाद में जश्न-ए-गौसुलबरा संपन्न ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर: शुक्रवार की रात प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के हृदीचक-औलियाबाद में जश्न-ए-गौसुलबरा शान के साथ संपन्न हुआ।जिसकी सदारत सुन्नी जामा मस्जिद शेखटोला झंडापुर के इमाम व ख़तीब हाफिज व कारी मो. राकिम रजा रज़वी ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कोई शरीयत के इल्म के बगैर लक्ष्य हासिल नहीं कर सकता है।अल्लाह के वली जो भी थे।वे सारे शरीयत का इल्म जानते थे।बुजुर्ग वही होता है,जो इस्लाम के कायदे पर अमल करता हो।वहीं जामा मस्जिद बलहा के इमाम मौलाना मुर्शीद रजा रजवी हसनी ने कहा कि गौस पाक वली बनकर ही तशरीफ लाए थे।उन्होंने कहा कि गौस पाक मां के पेट में ही 18 सिपारे कुरान याद कर लिए थे।जलसे की कयादत कर रहे अहमद रजा सुन्नी जामा मस्जिद […]

Noimg

नवगछिया पुलिस जिले की टॉप टेन सूची में शामिल कुख्यात चंदन कुंवर को सोनवर्षा से दबोचा ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में नवगछिया पुलिस जिले की टॉप टेन सूची में शामिल कुख्यात बदमाश चंदन कुंवर को सोनवर्षा से दबोच लिया. वह सात दिन पहले कारगिल दियारा में पशुपालक युवक रिशु कुंवर को पीठ में गोली मारकर घायल कर दिया था. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कुख्यात चंदन कोर्ट ऑफ एडीजे 02 के फरार, इश्तेहारी, एनबीडब्ल्यू वारंटी तथा आर्म्स एक्ट के वारंटी के अलावा बिहपुर थाने तीन केस में फरार चल रहा था. रविवार को उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. DESK 04

Noimg

नाबालिक लडकी से दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार, बाखरपुर ओपी प्रभारी समेत दो निलंबित ||GS NEWS

DESK 040

एएसपी के जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने किया निलंबित भागलपुर के बाखरपुर ओपी क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग आदिवासी लड़की से दुष्कर्म मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को देने पर बाखरपुर के पूर्व मुखिया सौरभ कुमार तिवारी को बाखरपुर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए मारपीट का मामला सामने आया है ! वही मामला वरीय पुलिस अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद बाखरपुर ओपी क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म मामले की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को नहीं देने व जांच में ढिलाई बरतने के आरोप में. बाखरपुर ओपी प्रभारी गौरव कुमार तथा पीटीसी संजय कुमार को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रशिक्षु अधिकारी अपराजित लोहान की जांच में […]

Noimg

भाजपा झुग्गी झोपड़ी मंच द्वारा अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन ||GS NEWS

DESK 040

एक तरफ जहां जिलाधिकारी जिंदाबाद के लग रहे थे नारे वहीं दूसरी ओर सीईओ से नाराज दिखे प्रदर्शनकारी भागलपुर।एक तरफ प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी के लिए जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे वहीं दूसरी ओर सीईओ को जमकर कोसते दिखे प्रदर्शनकारी ,दरअसल जिला पदाधिकारी के द्वारा 92 घरों को बसाने की बात कही जा रही थी, उन लोगों पर बुलडोजर तो चला लेकिन जिलाधिकारी के आदेश होने के बावजूद उन लोगों को कहीं भी सर छुपाने के लिए जगह सुनिश्चित नहीं किया गया, वहीं भाजपा झुग्गी झोपड़ी मंच के शंकर प्रसाद गुप्ता सहित दर्जनों महिलाओं ने तीनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों का कहना है जब तक हम लोगों को जगह मुहैया नहीं कराई […]

Noimg

अकबरनगर के श्रीरामपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट 8 लोग घायल ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गए। दोनो पक्षों में कुल 8 लोग गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचा। वही एक पक्ष के घायल व्यक्ति ने बताया की अमरूद के पेड़ का डाली हमारे जमीन के तरफ आ जाने के कारण माना करने पर मारपीट हुई है । वही दूसरे पक्ष के लोगो ने. बताया की अमरूद का पेड़ का डाली सरकारी जमीन पे चले जाने पर वो लोग दबंगई दिखाकर कटने की बात कहने पर मारपीट हुई है। जिसमे एक पक्ष के घायल शशि कुमार,रवि कुमार,मनोहर,यादव,साक्षी कुमारी वही दूसरे पक्ष से घायल कंपनी यादव,आशीष कुमार, लाल मोहन यादव,प्रवीन कुमार,वैभव […]

Noimg

बिहपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सवा किलो चांदी का मुकुट पहनाकर किया सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सम्राट चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी मड़वा गांव स्थित ब्रजलेश्वरधाम पहुंचे.जहां प्रधान पुजारी संजय पांडे ने विधि विधान से जलार्पण किया।उसके बाद जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार रूप एवं मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,सचिव श्याम राय ,कोषाध्यक्ष विमल शर्मा व गोपाल चौधरी ने मंदिर के इतिहास को विस्तार से बताया साथ ही मंदिर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार को लेकर मांग पत्र सौंपा. इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।उसके बाद बिहपुर डाकबंगला में मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी की अध्यक्षता व प्रो गौतम के संचालन में भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा सवा किलो का चांदी का मुकुट […]