March 30, 2025
प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार झा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित ||GS NEWS
DESK2025नवगछिया के रंगरा प्रखंड के मध्य विद्यालय रंगरा में शनिवार को प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार झा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक रमाकांत मिश्रा ने बताया कि अरविंद कुमार झा के विद्यालय में योगदान देने के बाद से शैक्षणिक माहौल में सकारात्मक बदलाव आया। अपनी कार्यशैली, कुशलता और मेहनत के बल पर उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच अमिट छाप छोड़ी है। समारोह में शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने गुलदस्ता और बुके देकर प्रधानाध्यापक को विदाई दी। इस मौके पर शिक्षक रमाकांत मिश्रा, मनोज कुमार ठाकुर, प्रदीप कुमार दास, कुलदीप पंडित, चंद्रशेखर वर्मा, सचिन कुमार, मो. शहाबुद्दीन राज, श्रेया सिंह, मीनू कुमारी, बबीता कुमारी सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे। DESK2025