Category Archives: बिहार

ढोलबज्जा कदवा में, मोटरसाइकिल चोर सक्रिय, एक हीं रात में चोरों ने चार मोटरसाइकिल की चोरी GS NEWS

Pinki Singh0

ढोलबज्जा: कदवा व ढोलबज्जा थाना क्षेत्रों में इन दिनों मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं. गुरुवार की रात चोरों ने अलग-अलग जगहों पर चार मोटरसाइकिल चोरी कर ली है. जिसमें ढोलबज्जा के लूरी दास टोला से अनीश कुमार की सुपर एक्सप्लेंडर बीआर 34 एल 8445 व कदवा ओपी थाना क्षेत्र के नंदग्राम कदवा में प्रदीप मंडल के दमाद डिंपल कुमार भारती की हीरो होंडा फैशन प्रो बीआर 39एच 8617, खैरपुर कदवा के प्रवेश कुमार की डीलक्स मोटरसाइकिल दरवाजे पर से चोरी कर ली गई. वहीं एक अन्य की भी एक्सप्लेंडर मोटरसाइकिल की चोरी होने की बात सामने आई है. देर शाम सभी गाड़ी चालक ढोलबज्जा व कदवा थाने में लिखित शिकायत करने की प्रक्रिया में लगे हुए […]

नारायणपुर: समाजसेवी जदयू नेता की पत्नी का निधन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर चौहद्दी निवासी समाजसेवी जदयू भागलपुर जिला उपाध्यक्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक सुदामा साह की 78 वर्षीय पत्नी समतोला देवी का गंभीर बीमारी से शुक्रवार को उनके आवास पर निधन हो गया. निधन पर जदयू नवगछिया जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,जदयू मीडिया प्रभारी गौतम गोविंद मंडल, छोटू गोस्वामी, रंजीत मंडल,अशोक सिंह,कांग्रेस केजिला महासचिव कुंदन यादव,भाजपा नेता दिनेश यादव, शशिभूषण यादव,जदयू नेता पैक्स अध्यक्ष नीलाब चौधरी, बाबुसाहब सहित विभिन्न पार्टि के नेता बुद्धिजीवी वर्ग एवं अन्य समाजिक संगठन ने शोक व्यक्त किया है. Barun Kumar Babul

नारायणपुर में शिक्षक नियोजन की औपबंधिक मेघा सूची प्रकाशित GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – शिक्षक नियोजन 2019-20 में कक्षा 6 से 8 तक की औपबंधिक मेधासूची प्रखंड मुख्यालय में प्रकाशित करके दिवार पर चस्पा दिया गया है.आश्य् की जानकारी देते हुए शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि तेईस रिक्ति के लिये कुल 1067 आवेदन प्राप्त हुआ था.जिसमें कुछ त्रुटि पाये जाने पर 39 को अस्वीकृत किया गया है. आवेदक के अभ्यर्थी 15 अगस्त से 29 अगस्त तक प्रखंड कार्यालय में कार्यविधि में आपत्ति कर सकते हैं. उन्होंने बताया किहिंदी, गणित या विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत,उर्दू सहित 6 विषय में 23 रिक्ति के विरुद्ध 1067 आवेदन प्राप्त हुआ था.1067 में हिंदी में 5, गणित या विज्ञान में 4, सामाजिक विज्ञान में 2,अंग्रेजी में 17,संस्कृत में 8, […]

नवगछिया: भाजपा नेत्री ने कृषि मंत्री को किसानों की समस्या से कराया अवगत GS NEWS

Pinki Singh0

नवगछिया – बिहपुर विधानसभा के मक्का एवं केला किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सह खरीक दक्षिण की जिलापार्षद कुमकुम देवी राज्य के कृषि एवं सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेम कुमार से मिली. उन्होंने मंत्री के समक्ष इलाके के किसानों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि इलाके के किसानों उत्पादन के मामले में काफी आगे है. मक्का, केला हो या आम लीची उत्पादन के मामले में बिहार में अग्रणी है. ऐसी स्थिति में किसानों को बेहतर बाजार नहीं मिल पा रहा है. दूसरी तरफ इलाके एक एक भी फूड प्रोसेसिंग यूनिट नहीं है. जिससे किसान अपने उत्पाद को औने पौने भाव मे बेचने को विवश हैं. भाजपा नेत्री ने इलाके के किसानों के उत्पाद को […]