Category Archives: बिहार

Noimg

खरीक: राजद की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया बल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

राज्य में भ्रटाचार और अपराध का बढ़ा है ग्राफ खरीक : उच्च विद्यालय तुलसीपुर परिसर में राजद की प्रखंडस्तरीय बैठकतुलसीपुर पंचायत अध्यक्षअरुण यादव की अध्यक्षतामें आयोजित की गई.संचालन खरीक प्रखंड राजद अध्यक्ष सुबोध यादव ने किया.मुख्य अतिथि युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.दरोगा हो या बीडीओ या कोई भी सरकारी कर्मचारी बिना घुस लेते पब्लिक का काम नहीं करता है.भ्रटाचार और अपराध का ग्राफ बढ़ा है. सरकार कोरोना काल में हर हाल में चुनाव कराना चाहती है.पूर्व सांसद ने कार्यकर्ता को चुनाव को मद्देनजर तैयार रहने को कहा. उन्होंने बूथ कमिटी और संगठन मजबूती और विस्तार पर बल […]

नारायणपुर में जन्माष्टमी नहीं लगा मेला GS NEWS

Pinki Singh0

नारायणपुर – कोरोना ने वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया इस बार नारायणपुर में जन्माष्टमी पर वर्षों से तीन दिवसीय भव्य मेला लगता था. लेकिन इस कोरोना काल में सरकार के निर्देश का पालन करते हुए जन्माष्टमी पूजा समिति ने मेला का आयोजन नहीं किया.प्रतिमा भी मंदिर में नहीं बनाई गई.सिर्फ कलश स्थापना करके पूजा किया गया. पुजा के बाद कलश का विसर्जन बुधवार को गंगा नदी में पूजा समिति के सदस्य के साथ पंडित व ठाकुर ने किया.कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूजा समिति ने सरकार के निर्देश पर मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया जिसके कारण यहां मेला इस बार नहीं लग सका. Pinki Singh

नवगछिया: जल स्तर में आई कमी लेकिन बाढ़ से राहत नही GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : गंगा नदी के जल स्तर पिछले।दो दिनों से स्थिर होने से इस्माइलपुर के लोगों ने राहत की सांस लिया है. पिछले 24 घंटे में जलस्तर में 10 सेंटीमीटर कमी आयी है. लेकिन नदी अभी भी खतरे के निशान 31. 60 मीटर से दो सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. हालांकि जल स्तर में कमी आने से प्रखंड में आई बाढ़ की भयावहता पर कोई फर्क नहीं आया है. बाढ़ का पानी अभी भी सड़को पर बह रहा है. जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित है. वहीं बाढ़ प्रभावित हुए लोगों के बीच प्रशासन स्तर से राहत वितरण का कार्य आरंभ कर दिया है. इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने कहा कि इस्माइलपुर में बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा […]

Noimg

गोपालपुर: पत्नी चंपा देवी के लिखित आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – मंगलवार को गोपालपुर डिमाहा के मध्य विद्यालय के निकट गंगा प्रसाद धार में बोरी में मिले शव बबलू शर्मा की पत्नी चंपा देवी के लिखित आवेदन पर गोपालपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पति बबलू शर्मा की हत्या कर शव को बोरी में बंद कर गंगा नदी की बाढ के पानी में बहा देने का मामला दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान कर जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. भले ही पिछले कुछ दिनों से मृतक बबलू शर्मा मानसिक बीमारी से ग्रसित रहा हो लेकिन बबलू शर्मा बीमार होने के बाद भी वह सीमेंट एवं बालू के दुकानों में मजदूरी […]

नारायणपुर: मंत्री से जर्जर सड़क निर्माण की मांग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार निवासी युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा ने सुबे के ग्रामीण विकास कार्य मंत्री शैलेश कुमार से एन एच 31 नारायणपुर बसस्टैंड से मधुरापुर बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क एवं रेलवे स्टेशन नारायणपुर से जे.पी.कलेज मुख्य मार्ग जो जर्जर स्थिति में 10 वर्षों से गड्ढे में तब्दील सड़क निर्माण के लिए मांग पत्र प्रेषित कर नवनिर्माण की मांग की है.साथ ही दुरभाष के माध्यम से उन्होंने मंत्री को यह बात से अवगत कराया कि सड़क की स्थिति बहुत जर्जर है जहां बराबर दुर्घटना होते रहते हैं यहां किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है इसलिए सड़क निर्माण जरूरी है Barun Kumar Babul

Noimg

ढोलबज्जा: कदवा में, मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

एक का मिला शव, दूसरे की खोज जारी ढोलबज्जा: कदवा में, कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्थापित की गई प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो युवकों की मौत झड़कहवा के पुलिया समीप कोसी नदी में डूबने से हो गई. दोनों युवक कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला निवासी छुतहरू राय के पुत्र शलेश कुमार (18) व कपिलदेव सिंह के पुत्र सोनू कुमार (21) हैं. घटना की सूचना मिलते हीं कदवा ओपी पुलिस के साथ पहुंचे एसआई संजय कुमार ने ग्रामीण गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन के बाद शलेश कुमार के शव को कोसी नदी से बाहर निकाला. वहीं दूसरे सोनू कुमार के शव देर शाम तक नहीं मिल पाया था. मौत के बाद दोनों युवकों के परिजनों का रो-रोकर […]