Category Archives: बिहार

समस्तीपुर: हाईवोल्टेज बिजली के तार से सटने पर नाव में करंट से छह जख्मी और दो लापता GS NEWS

Barun Kumar Babul0

समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की देर रात नाव का लग्गी (बांस) 11000 वोल्ट के तार में सट जाने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर से जीरो किलो मीटर बांध पर नाव पर जाने के दौरान घटना हुई। इस बाबत पंचायत समिति सदस्य राम दुलारी देवी ने बीडीओ धर्मपाल कुमार प्रभाकर और स्थानीय थाना को सूचना दी है। देर रात्रि मौके पर पहुंचे बीडीओ ने भी इसकी पुष्टि की है। इस संदर्भ में वार्ड सदस्य अनिल राय ने बताया कि नामापुर गांव में शांति नदी का पानी प्रवेश कर गया है। गांव में पानी आने के बाद लोग ऊंचे स्थान की तलाश में हैं। बताते हैं कि नामापुर गांव […]

नवगछिया: बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाए सरकार : अरुण यादव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नीतीश सरकार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि कोशी नदी के कहर के कारण नवगछिया प्रखण्ड के कदवा दियारा पंचायत,बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत और ख़रीक प्रखण्ड के लोकमानपुर पंचायत के कई गांव बाढ़ ग्रस्त हो गया है. जिसके कारण 25 हजार से अधिक लोग कोशी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए है. कोशी नदी के बाढ़ के कारण जनजीवन बुरी तरह अस्त  – व्यस्त है. लेकिन बाढ़ से पीड़ित त्राहिमाम लोगो का सुध लेने वाला कोई नही है. नीतीश सरकार हर साल बाढ़ और कटाव से निजात दिलाने की बात करती है फिर भी हर वर्ष बाढ़ और कटाव झेलने पर लोग मजबूर होते […]

ढोलबज्जा: बाढ़ के पानी में डूबने से 10वीं की छात्रा की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के नवीन नगर पुनामा (झड़कहवा) निवासी अशोक यादव की पुत्री खुशबू कुमारी (14) की मौत सोमवार को कोसी धार में आए बाढ़ के पानी में डूबने से हो गई. खुशबू दसवीं की छात्रा थी. परिजनों ने बताया कि- खुशबू झपरू दास टोला स्थित पुलिया पर बैठी थी. जहां पर फिसलने से वह पानी में गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. खुशबू के डूबने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की मदद से शव को कोसी धार से बाहर निकाला गया. वहीं बेटी की शव देख मां बार-बार चित्कार कर बेसुद हो जा रही थी तो वहीं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की सूचना मिलते हीं कदवा ओपी थाने की पुलिस के साथ […]

नवगछिया: गंगा स्नान करने आए मधेपुरा का युवक नदी में डूबा, एसडीआरएफ द्वारा खोज जारी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सोमवारी पर दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के लिए आया था युवक नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर महादेवपुर गंगा घाट पर सोमवारी के अवसर पर गंगा स्नान के लिए आए युवक मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र अरजपूर सोनबरसा निवासी साधु भगत के पुत्र सोनू कुमार 20 वर्ष गंगा नदी में डूब गया है. युवक के गंगा नदी में डूब जानने के बाद गंगा घाट पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. युवक के डूबने के साथ ही उसके साथ आए दोस्तों ने हल्ला करना शुरू किया लेकिन जब तक लोग सक्रिय हो पाते वह नदी में डूब गया था. युवक के डूब जाने के बाद स्थानीय लोगो के द्वारा इसकी सूचना परबत्ता पुलिस को दी […]

गोपालपुर: इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी लाल निशान के पार ,स्पर संख्या छह पर भारी दवाब GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर: इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 18 सेंटीमीटर बढ कर सोमवार को लाल निशान पार कर गई .मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी 31.64 मीटर पर बह रही है.जबकि खतरे का निशान 31.60 मीटर है. लाल निशान को पार करते ही स्पर संख्या छह पर पानी का दवाब काफी बढ गया है. जिस कारण जल संसाधन विभाग द्वारा काफी चौकसी बरती जा रही है. मुख्य अभियंता ई शशिधर पांडे, अधीक्षण अभियंता ई मो जफर रशीद खान व बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजा प्रसाद सिंह ने संवेदनशील स्परों का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये. Barun Kumar Babul

नवगछिया: गंगा नदी खतरे के निशान पर, बांधो पर बढ़ने लगा नदी का दबाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया के तटबंध पर नदियों का दबाव बढ़ने लगा है. गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि जारी है. नदी वर्तमान में खतरे के निशान 31.60 मीटर पर बह रही है. नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि से इस्माईलपुर के लोगों में बाढ़ का संकट बढ़ गया है. इस्माईलपुर के लोग संभावित बाढ़ को देखते हुए अभी से अपने सामानों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे है. इस्माईलपुर के दियरा इलाके में बाढ़ का पानी पूरी तरह से फैल गया है. दूसरी तरफ गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के बाद इस्माईलपुर बिंदटोली बीके बीच स्परों पर भी नदी का दबाव बढ़ने लगा है. जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा […]

नवगछिया: मध्याह्न भोजन में मिलने वाले चावल में अनियमितता, ग्रामीणों ने किया हंगामा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : सोमवार को मध्य विद्यालय नगरह में मध्याह्न भोजन को लेकर मिलने वाले चावल को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. चावल वितरण को लेकर ग्रामीणों ने प्रभारी पर अनियमितता का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा बच्चों के मध्याह्न भोजन को लेकर चावल का वितरण किया जा रहा है. जिसमें कक्षा दो से कक्षा पांच तक के बच्चे को आठ किलो चावल मिलना है. कक्षा छह से कक्षा आठ तक के बच्चों को बारह किलो चावल मिलता है. लेकिन शुक्रवार से मध्य विद्यालय में चावल का वितरण अनियमितता के तरह वितरण किया जा रहा है. दूसरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक के बच्चों को साढ़े पांच किलो से सात किलो तक चावल दिया […]