July 24, 2020
भागलपुर: धोखा दे रहा स्मार्ट सिटी का सीसीटीवी, 900 में से 850 खराब, फायदा उठा रहे अपराधी GS NEWS
Barun Kumar Babulभागलपुर: सूबे के पहले समार्ट सिटी भागलपुर में विकास कार्य अब भी हवा-हवाई है। योजनाओं पर पैसे तो खर्च हो रहे हैं, लेकिन उसकी गुणवत्ता और रखरखाव के लिए कोई योजना नहीं है। शहर में लगे सीसीटीवी भी अब धोखा देने लगे हैं। दो साल पहले दो करोड़ रुपये खर्च कर शहर की मुख्य सड़क और गली-मोहल्ले में 900 सीसीटीवी लगाए गए थे, लेकिन उसमें से 850 खराब हो चुके हैं। केवल 50 काम कर रहे है, वो भी बिजली रहने पर। बिजली कटने पर वो भी काम करना बंद कर देते हैं। इस दौरान अगर कोई घटना हो जाए तो उसका रिकार्ड नहीं रहता है। बदमाश उठा रहे फायदा शहर में लगे अधिकांश सीसीटीवी के बंद रहने का फायदा […]