Category Archives: बिहार

नवगछिया के ढोलबज्जा थानाध्यक्ष ने माईकिंग कर दुकानदारों को दी हिदायत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक ही खुलेंगे ढोलबज्जा की दुकानें. ढोलबज्जा: लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए बुधवार को भी ढोलबज्जा थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद रमन ने ढोलबज्जा बाजार व विभिन्न चौक चौराह पर माईकिंग कर सभी दुकानदारों को हिदायत देते हुए वहां की दुकानें बंद कराई है. थानाध्यक्ष ने माइकिंग के दौरान कहा है कि- आवश्यक सामग्रियों में दवा की दुकानें को छोड़कर सभी अनावश्यक सामग्रियों की दुकानें सुबह 6:00 से 10:00 व शाम 4:00 से 7:00 के बीच ही खुलेंगे. निर्देशों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की जाएगी. Barun Kumar Babul

नवगछिया के छर्रा पट्टी में 50 लाख की लागत से 16 सड़क का होगा निर्माण GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जगतपुर मुखिया ने सड़क का किया शिलान्यास नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के जगतपुर पंचायत के छर्रा पट्टी गांव में 50 लाख की लागत से 16 सड़कों का निर्माण होगा. बुधवार को पंचायत की मुखिया सोनी भारती, समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने सड़क का नारियल फोड़ कर विधिवत शिलान्यास किया. शिलान्यास का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न हुआ. मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत सड़क की कुल 26 योजना का कार्य होना है. उक्त 26 योजना में 16 सड़क का जीरो टैग हो गया है. जिसका निर्माण कार्य बुधवार से आरंभ हो गया है. उन्होंने कहा कि सभी 16 सड़क छर्रा पट्टी गांव में ही निर्माण होगा. उक्त सड़क के निर्माण […]

नवगछिया में लोकडॉन के उल्लंघन को लेकर पुलिस आक्रामक, कराया उठक बैठक GS NEWS

Barun Kumar Babul0

एकाएक राहगीरों पर टूट पड़ी पुलिस लॉकडाउन के नियमों को उल्लंघन करने वालों पर बुधवार के दिन पुलिस आक्रामक दिखी. बुधवार के दिन लोक डाउन का पालन नहीं करने वालों पर शामत आ गयी थी. भरे चौराहे पर ऐसे लोगों से उठक बैठक करवाया गया और वीडियो बना कर उसे सोसल साइटों को भी दिया गया. जिससे शहर से हड़कंप था. अनाधिकृत रूप से दुकान खोलने वाले सभी व्यवसायियों ने डर से अपनी दुकानें पहले ही बंद कर ली. नवगछिया की एसपी स्वप्ना जी मेश्रम के योगदान के साथ ही नवगछिया पुलिस एक्शन में आ गई है. पिछले दो दिनों से नवगछिया शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस कोरोना संक्रमण को लेकर लगाए गए लोकडॉन का सख्ती से पालन कराने […]

पूर्णिया जिले के रूपौली में विधवा महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: पूर्णिया जिले के रुपौली प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र के विजय लालगंज वार्ड नंबर 7 में, बीते मंगलवार को एक विधवा महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने की खबर सामने आई है. मृतिका स्व० श्रीराम सोनी की पत्नी मीना देवी (30) बताई जा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि- मीना देवी के पति की मृत्यु कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में हो गई थी. जिसकी एक्सीडेंटल सहायता की राशि के रूप में चार लाख रुपए मुआवजा मिली थी. उसी पैसे को लेकर घर में सास व देवर दोनों मिलकर विधवा महिला से बार-बार झगड़ा करता था. साथ ही मृतिका के पति ने लुधियाना में जमीन भी खरीदा था. जिसमें हिस्सा नहीं मिलने पर भी सास देवर […]

नवगछिया: सिविल सर्जन के निर्देश पर गोपालपुर पीएचसी सील GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सिविल सर्जन डा विजय कुमार के निर्देश पर चार दिनों के लिये गोपालपुर पीएचसी को सील कर सभी तरह की सेवाओं को ततकाल स्थगित कर दिया गया है.यह जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि अब तक सात स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. जिस कारण वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर चार दिनों के लिये पीएचसी को आम लोगों के लिये पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.प्रसव हेतु आने वाली मरीजों को रंगरा पीएचसी व अनुमंडलीय अस्पताल एंबुलेंस से पहुँचाया जायेगा.टीकाकरण ,ओपीडी व आपातकालीन सेवा फिलहाल स्थगित रहेगा.उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का सैंपल जाँच हेतु भेजा जायेगा तथा पीएचसी परिसर व सभी कमरों को सेनिटाइज करवाया जायेगा. […]

नारायणपुर: इलेक्ट्रो होमियोपैथी मान्यता को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र GS NEWS

Barun Kumar Babul0

इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी की ओर से बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी , स्वास्थ्य मंत्री आदरणीय मंगल पांडेय एवं बिहार के कई माननीय विधायकों माननीय वर्षा रानी बिहपुर, श्री अजित शर्मा भागलपुर , श्री मनीष कुमार धोरैया , डॉ मेवालाल चौधरी तारापुर , श्री विद्या सागर केशरी फारबिसगंज , श्री विजय कुमार खेमका पूर्णिया , श्री तारकिशोर प्रसाद कटिहार , को एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें लोक डाउन का पालन करते हुए ईमेल के माध्यम से पत्र प्रेषित किया है. पत्र में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के बारे में सविस्तार लिखते हुए बताया गया है कि भारत में इसको शासकीय मान्यता के लिए वर्षों से माँग होती आ रही है. माननीय उच्च […]

नवगछिया में देखा देखी में खुलती है दुकानें ,लगती है भीड़, स्टाफ़ करतें हैं देख रेख अंदर बिकता हैं माल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर जिले में लगातार कोरोना का बम फटते जा रहा है कोरोना काल में भागलपुर जिले के मायागंज की भी स्थिति अच्छी नहीं है मायागंज अस्पताल खुद आईसीयू में भर्ती है । बताते चलें कि नवगछिया में 300 से अधिक मामले आने के बावजूद लॉकडाउन में भी लोगों के द्वारा खुलेआम लॉक डाउन का धज्जी उड़ाया जाता है हालांकि बुधवार को नवगछिया थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा फिल्मी एक्शन में आकर जहां लाठी-डंडे चलाकर दुकान को बंद करवा बाजार को पूर्णतया शांत कर दिया लेकिन संध्या होते ही बाजार फिर से गुलजार हो गया कुछ घंटों के बाद पुनः नवगछिया थाने की पुलिस पहुंची तो बाजार शांत हुआ । एक कपड़ा व्यवसाई ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर […]