Category Archives: बिहार

कोरोना संक्रमित पटना की सड़कों पर भटकता रहा, अस्पताल ने नहीं किया भर्ती GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां एक तरफ कड़े कदम उठा रही है, वहीं गुरुवार को फुलवारीशरीफ का एक संक्रमित कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट लेकर पटना की सड़कों पर भटकता रहा। क्वारंटाइन सेंटर जाने के लिए ऑटो और बस का भी सहारा लिया। लेकिन पॉजिटिव मरीज में किसी तरह का लक्षण नहीं देखकर किसी को यह भनक तक नहीं लगी कि पड़ोस में बैठा युवक कोरोना पॉजिटिव है। मरीज ने बताया कि उसके मुंह में फस्ट स्टेज का कैंसर है और महावीर कैंसर संस्थान में मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत सर्जरी का 32 हजार रुपये भी जमा हो गया। लेकिन ऑपरेशन के ठीक पहले कराए गए कोरोना जांच में वह पॉजिटिव पाया गया। महावीर कैंसर संस्थान […]

Noimg

10 July 2020 : जाने आज का राशिफल किन राशियों पर मेहरबान हैं सितारे GS NEWS

Barun Kumar Babul0

आज का राशिफल 10 जुलाई 2020: वृश्चिक राशि वालों को कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी चीज़ों को लेकर परेशानी आ सकती हैं. लेकिन वहीं आपको समझ में आएगा कि आपको अपने निर्णय बहुत प्रभावी तरीके से लेने हैं. राशि के अनुसार श्रुति द्विवेदी से जानिए 9 जुलाई यानी शुक्रवार को कैसा रहेगा आपका दिन। 1- मेष राशि आपको कार्य के प्रति पहले से कहीं अधिक जागरूक रहना पड़ेगा. छोटी-छोटी विरोधाभास परिस्थिति बनेगी. 2- वृषभ राशि आपके लिए कार्यक्षेत्र के प्रति समर्पण भाव तो ठीक रहेगा लेकिन छोटी विरोधाभास परिस्थिति भी बनेगी. 3- मिथुन राशि इस समय छोटी-छोटी बातों को लेकर आपको तनाव महसूस होगा. वही कार्यक्षेत्र में आप आक्रामक तरीक़े से आगे बढ़ेंगे. 4- कर्क राशि कार्यपद्धति के साथ आपका समर्पण भाव […]

बाबा विशु राउत पुल पहुच पथ में हुए गड्ढे की मरम्मती कराए जाने की मांग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : बाबा विशु राउत पुल के पहुच पथ में जगह जगह गड्ढे हो गए हैं. सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो जाने के कारण आए दिन पुल पहुच पथ पर दुर्घटना हो रही है। सड़क में हुए गड्ढे के कारण दुर्घटना होने कई लोगों की जान भी जा चुकी है और कई लोग दुघर्टना के बाद निःशक्त की जिंदगी जी रहे हैं। जदयू जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि सड़क में आए गड्ढे काफी खतरनाक हो गए हैं. उन्होंने सड़क के गड्ढे की अविलंब मरम्मती हो इसको लेकर नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से अविलंब पहुच पथ के गड्ढे की मरम्मती कराए जाने की मांग की है। Barun Kumar Babul

न कोई पुलिसिंग और न ही चेकिंग, फिर भी खामोश रहा शहर GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : जिलाधिकारी के द्वारा घोषित लॉकडाउन के प्रथम दिन नवगछिया शहर में पुलिसिंग के नाम पर महज दो जगह नवगछिया हाई स्कूल के पास एक सिपाही और पश्चिम केबिन के पास चार से पांच की संख्या में होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई थी लेकिन शहर पूरी तरह से खामोश रहा। शहर में एक भी दुकानें खुली नहीं दिखी. दोपहर बाद सब्जियों की दुकान है जरूर खुली लेकिन खरीददारों की संख्या काफी कम थी. शहर में सिर्फ आवश्यक सेवा की दुकानें खुली हुई थी. लॉकडाउन के प्रथम दिन लोकडॉन के नियमों के पालन कराने को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी शहर में देर शाम गतिविधि में दिखे. पदाधिकारी के टीम के द्वारा इस दौरान मास्क न पहनने वालों […]

गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी स्परों पर बढा दवाब GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने के कारण इस्माइलपुर -बिंद टोली के बीच विभिन्न स्परों पर दवाब बढते जा रहा है .जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्पर संख्या चार के निकट पानी का दवाब काफी बन रहा है। बाढ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई गिरिजानंद सिंह के निर्देश के आलोक में सभी संवेदनशील स्परों पर सतत निगरानी रखी जा रही है .हालाँकि अभी गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे बह रहा है.परन्तु लगातार मूसलाधार वर्षा होने के कारण तटवर्त्ती गाँव के लोगों की धडकनें तेज हो गई हैं। सभी स्परों पर अलग -अलग ठेकेदारों के द्वारा बालू भरी बोरियों व जिओ बैग में बालू भर कर रखवाया गया है.कार्यपालक […]

Noimg

युवा जदयू जिला प्रवक्ता के पिता की आकस्मिक निधन पर शोक GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि ढोलबज्जा : गुरुवार को नवगछिया युवा जदयू जिला प्रवक्ता प्रशांत कुमार कन्हैया के पिता भावेश मंडल (50) की दिल का दौरा पड़ने से उनकी आकस्मिक मौत हो गई. भवेश की मौत उनके पैतृक निवास ढोलबज्जा के भगवानपुर गांव में शौचालय से बाहर निकल कर आने वक्त एकाएक गिरने से हुई. पंचायत के मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा- भवेश ढोलबज्जा के एक अच्छे आदर्श पुरुष व कुशल वक्ता थे। इलाके में भवेश बिना किसी से बैर किए गलत के खिलाफ खरी-खरी आवाज उठाकर युवाओं में जोश भरने का काम करते थे. काफी मिलनसार स्वभाव के होने से वे समाज में हमेशा अच्छा संदेश देते रहते थे. उनके निधन […]