Category Archives: बिहार

नवगछिया : अधिकारियों की कागजी कार्रवाई एवं बैठक में ही उलझी हुई है बाढ़ पीड़ितों की सहायता की कार्रवाई GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सड़क एवं बांध पर सिसकियां ले रही है दर्जनों गांव के हज़ारों बाढ़ पीड़ित परिवार बाढ़ पीड़ितों को अब तक न ही पॉलीथिन सीट मिला न ही सूखा राशन नवगछिया : गंगा एवं कोसी नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद जहां अनुमंडल के दर्जनों गांव के लो बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. घर मे बाढ़ का पानी घूस जाने के बाद से हजारों परिवार सड़क एवं बांध पर अपने बाल बच्चों के साथ खाना बदोश की जिंदगी जीने को विवश हैं. पिछले एक सप्ताह से लोग बाढ़ की पीड़ा झेल रहे हैं लेकिन इसके बाद भी बाढ़ का दंश झेल रहे बाढ़ पीड़ितों को प्रशासन स्तर से कोई सहयोग नहीं मिला है. बाढ़ पीड़ित परिवारों को […]

नवगछिया: पकरा में 14 नवर सड़क के किनारे का नाला वर्षो से है जर्जर, जल जमाव होने से लोग के घरों में घूस जाता है गंदा पानी, परेशान है लोग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया प्रखंड के पकरा पंचायत में 14 नंबर सड़क के किनारे नाली के गंदे पानी का जल जमाव होने से स्थानीय लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पर रह है. गंदे पानी के जल जमाव होने से लोग दुर्गंध के बीच रहने को विवश हैं. सड़क किनारे नाले का पानी जमा हो जाने के कारण सड़क से होकर आवाजाही करने वाले लोगों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. पकरा निवासी नलिन कुमार मिश्र, अधिवक्ता रविंद्र कुमार मिश्र, गणेश महतो, केदार राय, गणेश राय, दिनेश भगत, राजीव भगत आदि लोगो का कहना है कि सड़क किनारे इस नाले की जर्जर स्थिति पिछले कई वर्षों से है. नाले के पानी के जमा हो जाने से गंदा पानी […]

गोपालपुर: राजद की बूथस्तरीय बैठक संपन्न,सामाजिक -आर्थिक मुद्दे पर चुनाव जीतने का संकल्प GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर – राष्ट्रीय जनता दल गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत अभिया पंचायत में शनिवार को बूथ लेबल कमेटी को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे व संचालन प्रखंड प्रधान महासचिव राजीव कुमार उर्फ प्रिंस मंडल ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता विश्वास झा ने कहा कि राजद इस बार सामाजिक एवं आर्थिक न्याय पर चुनाव लड़ेगी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, युवा नेता शैलेश यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, नवगछिया के प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव एवं पूर्व युवा उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर झा की मौजूदगी में बूथ कमेटी का विस्तार करते हुए अध्यक्ष के रूप में संतोष कुमार, बिरंची मंडल, मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष के […]

नारायणपुर को अनुमंडल बनाने की मांग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नारायणपुर -पुलिस जिला नवगछिया को पुर्ण जिला बनने के बाद नारायणपुर प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मॉग करते हुए डा.सुभाष कुमार बिद्धार्थी ने कहा कि नारायणपुर प्रखंड में जिले का उत्तम श्रेणी का शिक्षण संस्थान जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नगरपारा,जे पी कॉलेज नारायणपुर, प्रसिद्ध सिद्ध पीठ दुर्गा मंन्दिर भ्रमरपुर,शक्ति पीठ काली मंन्दिर नवटोलिया, प्रसिद्ध सिद्ध पीठ चैती दुर्गा मंन्दिर महवागढ नारायणपुर का बड़े पैमाने पर बृहद मधुरापुर बाजार सहित अन्य कई धरोहर हैं. नवगछिया के पुर्ण जिला बनने के बाद नारायणपुर ही अनुमंडल बनने हेतु सटीक है उक्त बातें नारायणपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी सह इलेक्ट्रो होम्योपैथी के चिकित्सक डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें बताते हुए कहा नारायणपुर के उत्तर में कोशी नदी , दक्षिण में गंगा […]

नवगछिया: शिक्षा निति में खेल को बढावा देने पर खेलविद में उत्साह GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : भारत सरकार ने देश में नई शिक्षा निति में खेल को बढावा देने का कार्य शुरू कर ने जा रही है. नई शिक्षा निति में खेल एवं फिजिकल फिटनेस पर जोर दिया है. खेल को अनिवार्य पाठ्यक्रम के रुप में शामिल किया है. इस निति से खिलाड़ियों एवं खेल संघ उत्साहित है. नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव संयोजक सह ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद अंतरराष्ट्रिय ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स उपाध्यक्ष अशोक सिंह अखिलेश पाण्डेय कैरम संघ के सचिव संजय सिंह ताइक्वांडो कोच मो नाजिम विकास चौरसिया मणिश्याम कुमार क्रिकेट एकेडमी के प्रमोद शर्मा अनुराग कुमार साह आदि ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री एवं खेल मंत्री को साधुवाद दिया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं […]