August 1, 2020
नवगछिया: पकरा में 14 नवर सड़क के किनारे का नाला वर्षो से है जर्जर, जल जमाव होने से लोग के घरों में घूस जाता है गंदा पानी, परेशान है लोग GS NEWS
Barun Kumar Babulनवगछिया प्रखंड के पकरा पंचायत में 14 नंबर सड़क के किनारे नाली के गंदे पानी का जल जमाव होने से स्थानीय लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पर रह है. गंदे पानी के जल जमाव होने से लोग दुर्गंध के बीच रहने को विवश हैं. सड़क किनारे नाले का पानी जमा हो जाने के कारण सड़क से होकर आवाजाही करने वाले लोगों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. पकरा निवासी नलिन कुमार मिश्र, अधिवक्ता रविंद्र कुमार मिश्र, गणेश महतो, केदार राय, गणेश राय, दिनेश भगत, राजीव भगत आदि लोगो का कहना है कि सड़क किनारे इस नाले की जर्जर स्थिति पिछले कई वर्षों से है. नाले के पानी के जमा हो जाने से गंदा पानी […]