Category Archives: बिहार

गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

चेतावनी के जलस्तर को छूने को बेताब गंगा नदी गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने का सिलसिला लगातार जारी रहने के कारण गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर को छूने को बेताब नजर आ रही है.जलस्तर में वृद्धि होने के कारण विभिन्न स्परों पर पानी का दवाब काफी बढ गया है.हालाँकि तटबंध व स्परों की सुरक्षा हेतु होमगार्ड के जवानों व रात्रि प्रहरी को जल संसाधन विभाग द्वारा तैनात कर दिया गया है। परन्तु जलस्तर में वृद्धि होने के कारण शांत गंगा नदी के जलप्रलय मचाने की संभावना से तटवर्त्ती गाँव के लोग काफी डरे व सहमे हुए हैं.गंगा नदी का न्यूनतम जलस्तर 24.00मीटर ,चेतावनी का जलस्तर 31.60 मीटर,खतरे का जलस्तर 33.60 मीटर व अधिकतम जलस्तर […]

सड़क पर एकाएक अचेत होकर गिर पड़ा अधेड़, समाजसेवी ने की सड़क पर अचेत अधेड़ की मदद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – रविवार को डॉ एपी झा क्लीनिक से 100 मीटर पूरब एनएच 31 पर शाम के 4:00 बजे एक लगभग 60 वर्षीय, अधेड़ रोड पर अचेतावस्था में लावारिस पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे आजाद हिंद मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े अधेड़ की मदद की। श्री यादव ने कहा कि अधेड़ पूरी तरह से अचेत था. उन्होंने तुरंत पानी खरीदकर उसके चेहरे पर छिड़काव किया तो कुछ देर बाद अधेड़ ने अंख खोली. फिर उसे रोड पर से उठा कर बगल की चाय की दुकान पर ले गए. कुछ देर बाद वह पूरी तरह से होश में था. उसे चाय नाश्ता कराया गया. फिर उनसे पूछा कि […]

चार पुलिसकर्मियों सहित 11 लोग कोरोना संक्रमित GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी है। रविवार को नवगछिया ने 11 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमित पाए गए लोगों में नवगछिया पुलिस लाइन के चार पुलिसकर्मी, एक थाना क्षेत्र के पकरा पंचायत, एक व्यक्ति नया टोला एवं पांच व्यक्ति नवगछिया शहर के मुमताज मोहल्ला, गौशाला रोड, काली स्थान रोड के है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि 11 व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा इलाज के लिए कोविड 19 सेंटर भेजा भेजा जा रहा है। Barun Kumar Babul

लगातार हो रही बारिश के कारण नाली के पानी से जलमग्न हुआ ढोलबज्जा का विभिन्न सड़क मार्ग GS NEWS

Barun Kumar Babul0

राहगीर परेशान ढोलबज्जा: इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण ढोलबज्जा बाजार के विभिन्न चौक-चौराहे व सड़क मार्ग जलमग्न हो गए हैं. जिससे बाजार वासियों के साथ अन्य व्यवसायिक व राहगीरों को काफी परेशानियों झेलनी पड़ रही है. ग्रामीण अनिल शर्मा, संतोष गुप्ता, जयलाल शर्मा, अर्जुन शर्मा, श्यामल मंडल, अशोक मंडल व वीरेंद्र मंडल के साथ अन्य ने बताया कि- ढोलबज्जा के महादलित मोहल्ले के पास सांसद निधि कोष से कराई जा रही नाली का निर्माण कार्य आधा अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे सड़कों पर बह रहे नाले की गंदी पानी से थाना चौक तक जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. उधर महादलित मोहल्ले से सुभाष चौक सड़क मार्ग के बीच व सुभाष चौक से भगत सिंह […]

भागलपुर में यूको बैंक के मैनेजर समेत दो की कोरोना से मौत, जिले में कोरोना संक्रमण से 15वीं मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार के भागलपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मृतकों का आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना पीड़ित यूको बैंक के सीनियर मैनेजर समेत दो लोगों की मौत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल जेएलएनएमसीएच में इलाज के दौरान रविवार को हुई। सीनियर मैनेजर जहां बिहार के दरभंगा जिला के आनंदनगर मोहल्ले के निकट बस स्टैंड के निवासी थे तो दूसरा मृतक शहर के रामसर मोहल्ले का रहने वाला था। गायनी आईसीयू में भर्ती थे यूको बैंक के सीनियर मैनेजर दरभंगा जिले के आनंदनगर मोहल्ला (निकट बस स्टैंड) निवासी 46 वर्षीय संतोष कुमार साह शहर स्थित यूको बैंक के मुख्य शाखा में बतौर सीनियर मैनेजर काम करते थे। दस जुलाई को उन्हें कोरोना के लक्षण के साथ जेएलएनएमसीएच […]

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान, कहा- अटूट है एनडीए, एक साथ लड़ेंगे चुनाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहार : NDA के घटक दलों में किसी तरह के आपसी विवाद होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने एनडीए गठबंधन को अटूट बताया है। उसने बताए कि गठबंधन के तौर पर तीनों दलों की एकता पूरी तरह से अक्षुण्ण है। बिहार में जब भी चुनाव होगा, हम तीनों दल पूरी मजबूती से एकसाथ मिलकर लड़ेंगे। रविवार को जारी बयान में डॉ जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन में लोकतंत्र है और सभी अपनी बातें और विचार रखने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन एनडीए के तीनों दलों के लिए जनता का विकास ही प्रमुख है। हमारी नीतियां जनता के इर्द-गिर्द ही तय होती हैं। इसलिए हमारे गठबंधन में न तो आपसी मतभेद हैं […]

बकरा और कनकई नदी में उफान, अररिया और किशनगंज के 24 से अधिक गांवों में घुसा पानी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

दो दिनों से लगातार हो रही बारिश और नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र से पानी आने के कारण अररिया के बकरा नदी और किशनगंज के कनकई नदी में उफान आ गया है। इन दोनों नदियों में उफान आने से अररिया के पलासी प्रखंड क्षेत्र और किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड के 24 से अधिक गांवों में पानी घुस गया है। लोगों को एक बार फिर 2017 के प्रलयंकारी बाढ़ जैसी आपदा आने का डर होने लगा है। पलासी प्रखंड के स्कूल और अस्पताल में घुसा पानीअररिया के पलासी प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली बकरा नदी में उफान आ गया है। वहीं रतवा नदी के जलस्तर में भी वृद्धि जारी है। इधर बकरा नदी के उफनाने से निचले इलाकों में पानी फैलना शुरू […]