Category Archives: बिहार

Noimg

नारायणपुर के क्रिकेट खिलाड़ी निधन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि नारायणपुर -प्रखंड के प्रख्यात सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर के पुर्व खिलाड़ी मो. कफील अहमद उर्फ लल्लू 50 का निधन मंगलवार की रात्रि सुगर की बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया.उनके निधन से खेल जगत ही नहीं पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। वह अपने पीछे पत्नी,पुत्र ,पुत्री से भरापुरा परिवार छोड़ चल बसे.उनके निधन पर उनकी अंतिम यात्रा में मिट्टी देने के लिए टीम के पुर्व कप्तान नित्यानंद यादव,प्रभाष यादव,दिवेश यादव,बिनोद गुप्ता, संजू लोहिया,पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल,पवन यादव,कुंन्दन यादव कई जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने शामिल होकर मिट्टी दिया। Barun Kumar Babul

Noimg

ई किसान भवन बनाने का मॉगGS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय परिसर में ई किसान भवन अभी तक नहीं बन पाया है.जबकि भवन के लिए प्रखंड सह अंचल परिसर में जमीन चिन्हित कर लिया गया है। किसान भवन नहीं बनने से क्षेत्र के किसानों में रोष है.आश्य की जानकारी देते हुए किसान सलाहकार नारायणपुर समिति के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा कि ई किसान भवन जल्दी बनना चाहिए. साथ ही मक्का का समर्थन मूल्य 1850 रुपये सरकार ने निर्धारित किया है। वह भी क्षेत्र में अभी तक नहीं हो सका है.जिसके कारण किसानों ने कर्ज व बच्ची की शादी सहित अन्य जरुरतों को लेकर औने पौने भाव में मकई बेचने को मजबुर हैं.किसान को इससे मुनाफा नहीं हो रहा है इसलिए बिहार सरकार को […]

Noimg

नल -जल एप से इस योजना की करें शिकायत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि गोपालपुर – सीएम नीतीश कुमार की अति महत्त्वाकांक्षी योजना हर घर में नल का जल योजना की शिकायत हेतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नल – जल एप बनाया गया है.इस एप के माध्यम से कोई भी आदमी अपनी शिकायत ऑन लाइन दर्ज करवा सकते हैं.बताते चलें कि तीन -चार वर्ष इस योजना की राशि की निकासी के बावजूद लोगों के घरों में नल का जल नहीं पहुँच पाया है। वरीय उप समाहर्त्ता सह इस्माइलपुर के प्रभारी पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि इस योजना की स्थल जाँच कर रिपोर्ट डीएम को भेजी जायेगी.दूसरी ओर शिविर लगाकर इस्माइलपुर में 55 प्रवासी मजदूरों का खाता डाकघर के द्वारा खोला गया.अंचलाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि बडी संख्या में प्रवासी मजदूरों का खाता […]

सिहकुण्ड में हो रहा है भीषण कटाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खरीक प्रतिनिधि:कोसी नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि से खरीक प्रखंड के सिहकुण्ड में तकरीबन 700 मीटर के दायरे में भीषण कटाव शुरू हो गया है. किसानों की उपजाऊ जमीन काटकर खुशी में समा रहा है.कई लोगों का घर कटकर कोसी में समा चुका है. कई ऐसे लोग हैं जिनके घर कटाव के मुहाने पर हैं. जिस रफ्तार से तीव्र कटाव हो रहा है उससे कभी भी मुहाने पर बसे लोगों का घर ध्वस्त होकर कोसी में समा जाएगा। कटाव पीड़ित और सिहकुण्ड निवासी भवेश ठाकुर उमेश ठाकुर सुभाष सिंह का कहना है कि हम लोग कटाव से उजड़ गए हैं.हम लोगों का कोई सुध लेने वाला नहीं है.वोट के समय में नेता लोग वोट मांगने आते […]

कोरोना के माध्यम से बिहार और बंगाल का चुनाव जीतना चाहती है भाजपा – प्रो खालिद GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया प्रतिनिधि – राजद अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के एक कार्यक्रम मेंपहुंचे राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रो खालिद ने कहा किकोरोना काल में कोरोना के माध्यम से ही भाजपा बिहार और बंगाल का चुनाव जीतना चाहती है. यही कारण है सरकार नवंबर से पहले ही चुनाव संपन्न करवाना चाहती है ताकि बिहार में ज्यादा दिनों तक राष्ट्रपति शासन न लगे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 28 लाख से अधिक मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. बिहार सरकार उनकी रोजी रोटी के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रही है। सरकार ने आरक्षण के मूल ढ़ांचे को बर्बाद कर दिया है. जिससे शोषित और वंचितों को अब वैसा आरक्षण नहीं मिलेगा जैसे पहले से मिलता आ रहा है. प्रो खालिद ने […]

नवगछिया में हाइवा ने मोटरसाइकिल में मारा धक्का, युवक की मौत एक गंभीर GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया प्रतिनिधि : नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा विशु राउत पुल पहुंच पथ पर महादेव धर्म कांटा के समीप अनियंत्रित हाइवा के धोखे से मोटरसाइकिल सवार युवक रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली बनिया निवासी छोटू शर्मा 25 वर्ष पिता बासुदेव शर्मा की मौत हो गई है. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार युवक मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के लोआलगाम निवासी शैलेंद्र चौधरी पिता वासुदेव चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को तत्काल इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया एवं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में घायल युवक शैलेंद्र का प्राथमिक […]

अभिनेता कॉमेडियन जगदीप का 81 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जगदीप इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं। 81 साल के जगदीप ने बुधवार को अपने मुंबई में अंधेरी वेस्ट स्थित घर में आखिरी सांस ली। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक जाफरी था। फेमस एक्टर जावेद जाफरी उनके बेटे हैं। फिल्म ‘शोले’ में उनके सूमरा भोपाली किरदार को काफी पसंद किया गया था। जगदीप ने अपने बॉलीवुड करियर में लगभग 400 फिल्मों में काम किया। जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बी आर चोपड़ा की फिल्म अफसाना में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। इसके बाद वह ‘अब दिल्ली दूर नहीं’. ‘मुन्ना’, ‘आर-पार’, ‘दो बीगा जमीन, ‘अंदाज अपना अपना’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए। Barun Kumar Babul

पूर्णिया से बेगूसराय जा रही बस खरीक में पलटी , नौ यात्री घायल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर खरीक कार्यालय एवं अम्भो चौक के बीच एनएच-31 पर तेज रफ्तार से जा रही बस बुधवार करीब दोपहर सड़क किनारे पलट गयी। घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई यात्रियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बस से बाहर निकाला। लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज होने से घटना हुई। बताते चलें कि हादसे में नौ यात्री घायल हो गये। छह को खरीक पीएचसी एवं तीन को पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया। वहीं पीएचसी में भर्ती एक महिला की गंभीर स्थिति होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों ने बताया कि बस पूर्णिया से बेगूसराय जा रही थी। […]

छात्र संगठनों ने लॉज किराया माफ करने की मांग की GS NEWS

Barun Kumar Babul0

कोरोना संक्रमण के दौरान छुट्टी पर चल रहे छात्रों के लिए हॉस्टल व लॉज का किराया देना परेशानी का सबब बन रहा है। लॉज संचालक छात्रों को पैसा देने या फिर सामान हटाने की धमकी दे रहा है। इससे परेशान छात्रों ने विभिन्न छात्र संगठनों से संपर्क कर अपनी परेशानी बतायी। इसी को लेकर बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष आर्यन राज प्रतिनिधियों के साथ डीएम कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिलाधिकारी से छात्रहित में तीन माह की फी माफी कराने की मांग की। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ने कहा कि छात्रों ने बताया कि बंदी की वजह से अभिभावकों की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है। ऐसी स्थिति में लॉज का किराया देना संभव नहीं है। […]