July 7, 2020
कट्टे से सिर पर मारकर बीस हजार छीने GS news
Barun Kumar Babulभागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव में रासबिहारी यादव पर आरोपियों ने कट्टे से वारकर सिर फोड़ दिया। जेब से 20 हजार नकद और गले से सोने का चेन छीन लिया। घटना के लिए ग्यारह लोगों शंकर यादव, राज कुमार यादव, चीनी यादव, पारो यादव, नंदू यादव, मंटा यादव, प्रवीण यादव, भुवनेश्वर यादव, मोहन यादव, साजन यादव और सुमन यादव को आरोपी बनाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते कल मकान बनाने के लिए जमीन पर पीलर गड़वा रहे थे। इसी दौरान दौरान आरोपियों ने हरवे हथियार से हमला कर दिया। पीलर को उखाड़कर 10 बोरा सीमेंट लेकर भाग गए। पुलिस घटना की जांच कर रही है। Barun Kumar Babul