July 7, 2020
दूल्हे के इंतजार में मंदिर में बैठी रही दुल्हन, दहेज की रकम नहीं पूरी करने पर शादी से किया इनकार GS news
Barun Kumar Babulनवगछिया प्रतिनिधि – दूल्हे के इंतजार में मंदिर में बैठी रही दुल्हन मगर दहेज की रकम पूरी नहीं करने पर दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके फलस्वरूप दुल्हन दूल्हे और बारातियों के इंतजार में पूरे रात मंदिर में बैठी रही. मामला रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा स्थित कुतरु मंडल टोला का है. इस बाबत पिड़िता ने दूल्हे के अलावे सास ननंद और नंदोई के खिलाफ रंगरा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। प्राथमिकी में होने वाला दूल्हा नवगछिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलोनी निवासी स्वर्गीय सुधीर सिंह, के पुत्र चंदन कुमार, सास सरिता देवी, ननंद सोनी देवी एवं अनुपम देवी के अलावे नंदोई को नामजद आरोपी बनाया गया है. थाने में दिया अपने आवेदन में तीनटंगा दियारा […]