November 8, 2024
लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन, उगते सूर्य को अर्पित किया अर्घ्य ||GS NEWS
DESK 04 Bनवगछिया : सादगी, स्वच्छता, सुचिता, समरसता, सौहार्द और पवित्रता के प्रतीक लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन शुक्रवार की अहले सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ हुआ। इस महापर्व के अंतिम दिन श्रद्धालु और व्रति गंगा, नदी और तालाबों के घाटों पर पहुंचे, जहां विशेष रूप से घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया, रंगरा, गोपालपुर, ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा और कदवा दियारा सहित कई प्रमुख छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर विशेष पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। इन घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ इस बात का संकेत था कि छठ पर्व का धार्मिक और सामाजिक महत्व अत्यधिक है। छठ माता के जयकारों और छठ गीतों […]