Category Archives: बोल बम

Noimg

पहली सोमवारी पर हर हर महादेव और बोलबम के जयकारों से गूंजा बाबा ब्रजलेश्वरधाम || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। गंगा और कोसी के बीच बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में विराजित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में सावन की पहली सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव एवं माता पार्वती को जलार्पण के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार की अहले सुबह से ही ब्रजलेश्वरधाम में हर हर महादेव व बोलबम के जयकारे गूंजने लगा। शिवभक्तों ने इस दौरान माता पार्वती, माता काली समेत विभिन्न देवी-देवताओं को जल अर्पित किया। वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष सह मड़वा पश्चिम के सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, सचिव श्यामसुंदर राय, कोषाध्यक्ष सह पंसस बिमल शर्मा, युवा नेता गोपाल चौधरी, विलास राय आदि ने बताया कि सोमवार को बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में करीब 50 हजार डाकबम सहित करीब एक लाख शिवभक्तों ने महादेव को जल चढ़या। वहीं […]

Noimg

शिव भक्तों का आस्था का केंद्र है मड़वा के बड़का भोला बाबा व बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम || GS NEWS

AMBA0

अंग प्रदेश ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य जिलों के आस्था का है केन्द्र प्रत्येक वर्ष सावन माह मे लगता है भव्य मेला लाखों शिव भक्त चढ़ाते है जल नवगछिया। गंगा-कोसी नदी के मध्य स्थित बिहपुर के मड़वा गांव में विराजित बड़का भोला बाबा व बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम अंग प्रदेश ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य जिलों के शिव भक्तों का आस्था का केंद्र है। सावन माह में यहां भव्य मेला लगता हैं। सावन के प्रत्येक सोमवारी पर यहां करीब 2 लाख से अधिक शिव भक्त जल चढ़ाने आते हैं। इनमें 50 हजार से एक लाख के करीब डाकबम होते हैं। जो सुल्तानगंज अगुआनी सहित स्थानीय गंगा घाटों से जलभर कर यात्रा कर यहां आते हैं। इसे बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम […]

Noimg

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने श्रावणी मेला को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक || GS NEWS

AMBA0

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों के साथ कच्ची कांवरिया पथ एवं अजगैवीनाथ गंगा घाट, नमामि गंगे घाट का निरीक्षण लिया जायजा श्रावणी मेला में कांवरियों को विशेष सुविधा के लिए योजना की होगी तैयारी: नितिन नवीन भागलपुर के सुलतानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम में शनिवार को श्रावणी मेला को लेकर बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन पहुंचे। एनडीए कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान मंत्री नितिन नवीन ने नगर परिषद के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और श्रावणी मेला में हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों के साथ नमामि गंगे घाट एवं अजगैवीनाथ गंगा घाट का निरीक्षण कर जायजा लिया। दोनों गंगा […]

Noimg

श्रावणी मेला को लेकर अजगैवीनाथ नगरी सज-धज कर तैयार || GS NEWS

AMBA0

श्रावणी मेला का उद्घाटन में उपमुख्यमंत्री और मशहूर गायक हंसराज आने की उम्मीद, बंगाल और असम के हजारों कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से बैधनाथ धाम रवाना भागलपुर: सुलतानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 22 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर सदर एसडीओ धनन्जय कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया। बंगाल और असम के हजारों कांवरिया अजगैवीनाथ धाम से पैदल और वाहन से बैधनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। सुलतानगंज के सभी दुकानदार अपनी दुकानों को सजा चुके हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर गंगा घाट में बेरिकेडिंग और उद्घाटन मंच भी सज-धज कर तैयार हो चुका है। इस बार श्रावणी मेला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री […]

Noimg

एप्प के माध्यम से कांवड़िया देख सकेंगे गंगा किनारे घाट पर कितनी है भीड़, काँवरिया जान सकेंगे देवघर की भीड़ की स्थिति || GS NEWS

AMBA0

सुल्तानगंज से कांवडिया पथ तक तैयारियां अंतिम चरण में: जिलाधिकारी भागलपुर के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। इस बार काँवरिया के लिए पहली बार विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इस वर्ष रैन शेल्टर के इंतजाम के साथ-साथ टेंट सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है, जहाँ 200 बेड की सुविधा रहेगी। इसके साथ ही शुद्ध पेयजल, पंखा, कूलर, शौचालय के इंतजाम रहेंगे। टेंट सिटी में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। काँवरिया पथ पर बालू बिछाया गया है और पथ पर जगह-जगह पीएचईडी की ओर से शौचालय, पेयजल, और स्प्रिंकल वाटर के इंतजाम किए गए हैं। काँवरिया की विशेष सुविधा के लिए इस बार सीसीटीवी के साथ-साथ ड्रोन […]

Noimg

बंगला सावन की हुई शुरुआत, सुल्तानगंज हुआ भगवामय || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत 22 जुलाई से होगी, लेकिन बुधवार से बंगला सावन की शुरुआत हो चुकी है। बंगाल, झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु अजगैबीनाथ धाम, सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर पैदल बैधनाथ धाम के लिए जा रहे हैं। कई कांवरिया ढाई दिनों में जलार्पण करेंगे तो कुछ कांवरिया गुरु पूर्णिमा पर जलाभिषेक करेंगे। सोमवार को जलार्पण करने वाले कांवरिया 19 और 20 जुलाई को जल भरेंगे। कांवरियों में अभी से जोश और उत्साह देखा जा रहा है। इधर, जिला प्रशासन की तैयारियां भी जोरों पर हैं। कांवरिया पथ पर बालू बिछा दिया गया है। इस रास्ते से लाखों कांवरिया बैधनाथ धाम में जलार्पण करेंगे। AMBA

Noimg

श्रावणी मेला की तैयारी का जिलाधिकारी ने लिया जायजा || GS NEWS

AMBA0

धांधी बेलारी से जहाज घाट तक के कार्य का किया निरीक्षण भागलपुर। भागलपुर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी द्वारा श्रावणी मेला 2024 के अवसर पर किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सिटी एसपी राज, उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, सिविल सर्जन भागलपुर डॉ अशोक प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता सामान्य शाखा मिथिलेश कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर भागलपुर, धनंजय कुमार सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने धांधी बेलारी स्थित रैन सेंटर, टेंट सिटी, मेडिकल कैंप, नियंत्रण कक्ष सहित कच्ची कांवरिया पथ की तैयारी का निरीक्षण किए एवं उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी […]

Noimg

ब्रजलेश्वरनाथ धाम मरवा में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर एसडीओ ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच विराजित बड़का भोला बाबा के नाम से विख्यात बिहपुर प्रखंड के मड़वा बाबा बज्रलेश्वरनाथ धाम में श्रावण महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी तैयारियों में जुट गया है। कमिटी से मिली जानकारी के अनुसार उद्घाटन 21 जुलाई को अपराह्न चार बजे मंदिर परिसर में होगा। 22 जुलाई से सावन महीने का पहला दिन है। वहीं रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश‌ सहित बिहपुर बीडीओ सत्य नारायण पंडित, सीओ लवकुश कुमार, झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों ने मेले का निरीक्षण किया। वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि इस बार सावन में पांचों सोमवारी पर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ने की संभावना है। मंदिर परिसर में स्थित ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास […]

Noimg

बज्रलेश्वरनाथ धाम में श्रावण महोत्सव को लेकर तैयारी शुरू || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : मिनी देवघर के नाम से विख्यात मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम में श्रावण महोत्सव को लेकर कमेटी तैयारियों में जुट गया है. उद्घाटन 21 जुलाई को अपराह्न चार बजे मंदिर परिसर में होगा. 22 जुलाई से सावन के महीने का पहला दिन है.मंदिर सह मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि इस बार सावन में पांचों सोमवारी पर शिवभक्तों सैलाब उमड़ने की संभावना है. बीडीओ एसएन पंडित,सीओ लवकुश कुमार व झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने मंदिर परिसर में स्थित ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास जी महाराज की मौजूदगी में कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर मेला की तैयारियों का जायजा लिया . अधिकारियों ने कमेटी अध्यक्ष व अन्य सदस्यों से पूरी […]