Category Archives: बोल बम

Noimg

महाकाल बोलबम सेवा समिति नवगछिया का नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर 21 जुलाई से शुरू ||GS NEWS

DESK 04 B0

अजगैबीनाथ धाम से बाबा नगरी बैद्यनाथ धाम के लिए कांवरिया पथ पर नि:शुल्क सेवा नवगछिया। पवित्र माह सावन के पहले दिन, 21 जुलाई 2024 से महाकाल बोलबम सेवा समिति नवगछिया द्वारा अजगैबीनाथ धाम से बाबा नगरी बैद्यनाथ धाम देवघर के लिए पैदल कांवरियों के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर का संचालन किया जाएगा। यह सेवा जयनगर जोड़ी पार बम काली मंदिर से शुरू होगी। शिविर में बोलबम जाने वाले भक्तों के लिए सभी प्रकार की नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें नींबू पानी, चाय, नाश्ता, भोजन, फलहारी बम के लिए फल, डाक बम के लिए फल, चिकित्सा, मसाज, स्नानागार, शौचालय, और विशाल विश्राम पंडाल शामिल हैं। शिविर में 24 घंटे बिजली, पंखे, और मोबाइल चार्जिंग की भी व्यवस्था होगी। महाकाल बोलबम […]

Noimg

भागवत कथा को लेकर सालेपुर बाबा बेलानाथ मंदिर के प्रांगण से निकाली गई कलश शोभायात्रा || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत शाहजंगी नवटोलिया में 23 से 29 जून तक श्रीमद भागवत कथा की भक्ति बयार बहेगी। इस अवसर पर सालेपुर स्थित बाबा बेलानाथ मंदिर प्रांगण से कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें लगभग 1001 माताओं और बहनों ने भाग लिया। कलश शोभायात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीण, राधे कृष्णा के जयकारे व गाजे-बाजे के साथ झूमते-नाचते कथास्थल पहुंचे। श्री श्री 108 श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन वृंदावन से पधारे कथाव्यास पंडित आंनदमूर्ति गोपाल भाई ओझा के मुखारबिंद से किया जा रहा है, जो 29 जून तक लगातार चलेगा। कार्यक्रम के आयोजक संजीव सुमन ने बताया कि उन्हें ईश्वर से घनिष्ठ प्रेम है और ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से आत्मसंतुष्टि मिलती है। नवटोलिया समाज […]

Noimg

महाकाल बोल बम सेवा समिति की बैठक में निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर लगाने पर चर्चा || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर :  चौकी नियामतपुर बंगाली टोला चम्पानगर भागलपुर में महाकाल बोल बम सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला शांति समिति के सदस्य संजय कुमार यादव के आवास प्रांगण में हुई, जिसमें अध्यक्ष को जिला शांति समिति के सदस्य द्वारा सम्मानित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाकाल बोल बम सेवा समिति द्वारा निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर नवगछिया जिला भागलपुर के जोड़ीपार बम काली मंदिर के निकट बेलहर बांका में हर साल की भांति इस वर्ष भी लगाया जाएगा। इस शिविर में भागलपुर चंपा नगर के शांति समिति के सभी सदस्य भरपूर सहयोग करेंगे। शिविर में कांवरियों को भोजन, नाश्ता, फलाहारी सत्तू, नींबू पानी, चाय, ठंडा जल, चिकित्सा सुविधा, विश्राम के लिए विशाल […]