June 25, 2024
महाकाल बोलबम सेवा समिति नवगछिया का नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर 21 जुलाई से शुरू ||GS NEWS
DESK 04 Bअजगैबीनाथ धाम से बाबा नगरी बैद्यनाथ धाम के लिए कांवरिया पथ पर नि:शुल्क सेवा नवगछिया। पवित्र माह सावन के पहले दिन, 21 जुलाई 2024 से महाकाल बोलबम सेवा समिति नवगछिया द्वारा अजगैबीनाथ धाम से बाबा नगरी बैद्यनाथ धाम देवघर के लिए पैदल कांवरियों के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर का संचालन किया जाएगा। यह सेवा जयनगर जोड़ी पार बम काली मंदिर से शुरू होगी। शिविर में बोलबम जाने वाले भक्तों के लिए सभी प्रकार की नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें नींबू पानी, चाय, नाश्ता, भोजन, फलहारी बम के लिए फल, डाक बम के लिए फल, चिकित्सा, मसाज, स्नानागार, शौचालय, और विशाल विश्राम पंडाल शामिल हैं। शिविर में 24 घंटे बिजली, पंखे, और मोबाइल चार्जिंग की भी व्यवस्था होगी। महाकाल बोलबम […]