Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

मोजाईक आर्ट के तर्ज पर पांच लाख आठ हजार दीपों से आठ हजार स्क्वायर फीट मे बने प्रभु श्रीराम के प्रतिमा को बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाले कलाकारों को मां शाकंभरी सेवा ट्रस्ट की ओर से किया गया सम्मानित // GS NEWS

DESK 04 B0

कलाकार अनिल ने कहा इस पुरस्कार का सारा श्रेय अरिजीत सारस्वत चौबे को जाता है निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, राम नवमी के अवसर पर भागलपुर के लाजपत पार्क में 7 अप्रैल को भागलपुर ने इतिहास रचा। भागलपुर का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया।शाकमबरी सेवा ट्रस्ट की ओर से पांच लाख आठ हजार हजार दीपों से प्रभू श्रीराम की भव्य प्रतिमा बनाकर इतिहास में नाम दर्ज करने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर अपने भागलपुर के नाम को स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया है। इन कलाकारों को सम्मानित करने वाले मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ जदयू नेता संजय कुमार साह, पूर्व महापौर दीपू भुवानिया, उप महापौर […]

चैती नवरात्र में आज अष्टमी पूजन पर महागौरी स्वरूपा मां दुर्गा की हुई पूजा- अर्चना // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा बेहद खास मानी जाती है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को यानी आठवें दिन देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी का पूजन किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि अष्टमी तिथि पर सच्चे मन से महागौरी की पूजा अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। शहर के कई मंदिरों व पंडालों में काफी नेम निष्ठा से पूजन किया जा रहा है ।बताते चलें कि दो साल कोरोना के चलते यह मूर्ति पूजन नहीं हो पाया था। इस बार मूर्ति पूजन होने से श्रद्धालुओं में काफी खुशी व उल्लास है, कई जगह गीत- संगीत का कार्यक्रम हुआ […]

रामनवमी को लेकर पूरे शहर में बेचा जा रहा है महावीरी पताका व कच्चा हरा बांस, पूरा शहर हुआ भक्तिमय // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी को लेकर भक्ति का माहौल पूरे शहर में हो गया है ।कोरोना संक्रमण काल के दो साल बाद दुकानों में महावीरी पताका को बड़ी संख्या में रखकर बेचा जा रहा है। चौक चौराहों पर बजरंगबली के झंडे लहरा रहे हैं ।पूरा इलाका महावीर झंडे से पट गया है। दुकानदार भी एक से एक झंडे बनाकर लोगों को बेच रहे हैं। हर ओर रामनवमी का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है ।इस अवसर पर इलाके के विभिन्न देवी मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। बाजारों में पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है। इस वासंतिक नवरात्र को लेकर नगर के कई मंदिर में देवी सप्तशती के पाठ भी […]

रामनवमी के शुभ अवसर पर हिंदुत्व सेवा संघ के द्वारा कल निकाली जाएगी श्रीराम की भव्य शोभायात्रा, सोनू सम्राट ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी के शुभ अवसर पर हिंदुत्व सेवा संघ भागलपुर बिहार द्वारा श्रीराम महा शोभायात्रा कल बड़ी खंजरपुर भागलपुर से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करेगी। यह शोभायात्रा मायागंज, बड़ी खंजरपुर, भारत माता चौक, छोटी खंजरपुर, रानी लक्ष्मीबाई चौक, कचहरी चौक, महात्मा गांधी रोड ,घंटाघर चौक, पटल बाबू रोड होते हुए नया बाजार चौक आदमपुर कटहलबाड़ी, तिलकामांझी, डीएम आवास तपोवन होते हुए पुणे कार्यक्रम स्थल पर समाप्त होगी। इस प्रेस वार्ता में सोनू सम्राट, आशीष कुमार, विकास जी, श्याम प्रसाद मंडल , राजवीर कुमार ,सुनील सिंह के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। DESK 04 B

रामनवमी को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए शांति समिति की बैठक नवगछिया थाने में आयोजित // GS NEWS

DESK 04 B0

रामनवमी को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए शांति समिति की बैठक नवगछिया थाना में आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण व पूजा समिति के लोग मौजूद थे। रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी प्रकार के अग्नेयाशस्त्र व घातक हथियारों पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगी। कोई भी ऐसा आचरण नहीं किया जायेगा जिससे किसी सम्प्रदाय विशेष की धार्मिक भवनाओं को ठेस पहुंचे। बीना किसी अनुमति के कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए जायेंगे। विधि व्यवस्था की समस्या होने पर संबंधित थानाध्यक्ष जिम्मेदार होंगे। DESK 04 B

रामनवमी शोभा यात्रा समिति एवं भगवा क्रांति के तत्वावधान में शहर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा //GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,रामनवमी शोभा यात्रा समिति भागलपुर एवं भगवा क्रांति के तत्वावधान में रामनवमी के उपलक्ष पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।यह शोभायात्रा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज घंटाघर भागलपुर से निकल कर घंटाघर से चलकर भगत सिंह चौक, खलीफाबाग, वैरायटी चौक, स्टेशन ,कोतवाली ,महादेव टॉकीज, होते हुए लाजपत पार्क में संपन्न हुआ। इस रामनवमी भव्य शोभायात्रा में हजारों की संख्या में रामभक्तों ने भगवा ध्वज को लेकर जय श्री राम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ते दिखे। वही रामनवमी शोभा यात्रा समिति भागलपुर एवं क्रांति दल भागलपुर के कार्यकर्ताओं का कहना हुआ हमारा उद्देश्य है हम खंड खंड में विभाजित जाति समूह ना होकर एक वृहद हिंदू समाज के रूप में संगठित हो। अपनी आस्था, अपनी श्रद्धा, अपने विचार को […]

सूर्योदय होते ही श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को दिया अर्ध , चार दिनों तक चलने वाले चैती छठ पर्व का हुआ समापन // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर भागलपूर उदयमान सूर्य को अर्घ देने के बाद 4 दिनों तक चलने वाला सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ का हुआ समापन ।अहले सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ देने गंगा तट पर आसपास के हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ कई गंगा तट पर उमड़ पड़ी ।छठ वर्ती छठ मैया की आराधना में लीन गंगा तट पर सूर्योदय का इंतजार करती रही जैसे ही सूर्य की लालिमा निकली वैसे ही श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्ध देने गंगा तट पर उमड़ पड़े। मान्यता है कि सच्ची नियम निष्ठा और भक्ति भाव से छठी मैया की पूजा अर्चना करने से छठी मैया सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती है साथ ही साथ इस व्रत को करने से महिलाओं को संतान की प्राप्ति […]

चैती छठ पुजा को लेकर गंगा तट मे सुर्यास्त की पहली अर्ग हजारों श्रद्धालुओं ने दिए // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुलतानगंज मे चैती छठ कि पहली अर्ध का छठ वर्तीय महिलाओं कि भीड गंगा घाट पर उमड पड़ी है ।ऐसी मान्यता हैं कि अस्तल गामी भागवान भास्कर को पहली अर्ग चैती छठ मईया को देने पर सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं।इस लिए खासकर महिलाएं चैती छठ पर्व मनाने के लिए बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों से काम छोडकर अपने घर आकर चैती छठ मनाने के लिए पहुचते हैं।उसी को लेकर सुर्यास्त कि पहली अर्ग देने के लिए गंगा घाट पहुचे हैं। छठ भर्तियों का कहना हुआ जो भगवान हमारी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।इस लिए हर वर्ष की भार्ती इस वर्ष भी चैती छठ मनाते हैं।इसको लेकर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार के द्वारा साफ […]