Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

सुल्तानगंज में महाशिवरात्रि पर निकाली गई झांकी में आकर्षण का केंद्र बने छात्रों को पीएसए कैंपस ने किया सम्मानित || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सुल्तानगंज के पी.एस.ए कैम्पस में महाशिवरात्रि में निकाली गई झांकियों में आकर्षण का केंद्र रहे बाल डमरु वाले शिव के रूप में प्रिंस कुमार, को सम्मानित किया गया । इस दौरान पी.एस.ए कैम्पस के शिक्षक अभिषेक कुमार , प्रवीण कुमार,सुमन कुमार के द्वारा बाल शिव प्रिंस को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । साथ ही बाल शिव के निर्देशक सुमित कुमार एवं कोषाध्यक्ष अंकित कुमार व राज कुमार अमरजीत कुमार द्वारा प्रिंस कुमार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही झांकी में सम्राट इंद्र देव रथ बने अंकित कुमार गुप्ता को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान पीएसए कैम्पस के तमाम छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे। DESK 04 B

शिव मंदिर परिसर में गुरु परिचर्चा का आयोजन || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रखंड के बलाहा शिव मंदिर परिसर में बीजेपी के नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव की अध्यक्षता में दो दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया। गुरुवार को परिचर्चा की शुरुआत समाजसेवी भारतेंदु मिश्रा, जयपुर चुहर पूरव पंचायत क़ी मुखिया रंजीता कुमारी एवं उप मुखिया अजीत कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि शिव चर्चा तीन मार्च से लेकर चार मार्च तक होगा। परिचर्चा में बनारस के मु. लियाकत अली खान, सुपौल के रविंद्र राज, खगड़िया के संजय बिहारी,झंडापुर के पिंकू भाई, बलाहा के सुबोध यादव, बेगूसराय की शबनम, बरौनी की उमा भारती, खगड़िया की गुड़िया द्वारा भजन प्रवचन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवीण यादव, मनोज यादव, […]

महाशिवरात्रि पर जगतपति नाथ महादेव का निकला भव्य शोभा यात्रा || GS NEWS

DESK 04 B0

महाशिवरात्रि के मौके पर नवगछिया के विभिन्न शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी बाबा भोले को जल चढ़ाने के लिए लोग कतार में खड़े थे वही नवगछिया के गौशाला स्थित श्री श्री 108 जगतपति नाथ महादेव मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा भोलेनाथ को बेलपत्र फूल और जल अर्पित करने के लिए कतार थे । इस मौके पर शाम में बाबा भोले की बारात मंदिर से निकल कर महाराज जी चौक वैशाली चौक स्टेशन चौक होते हुए नगर भ्रमण करते हुए मंदिर तक पहुंची बाबा की बारात में पुष्पक विमान, महादेव शिवलिंग का विशेष आकर्षण देखने को बन रहा था वही इस झांकी मैं ब्रह्मा विष्णु गणेश बजरंगबली भी. आकर्षण के केंद्र […]

शिव बारात की धूमधाम से निकाली गई मनोहारी शोभायात्रा, सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु हुए शामिल || GS NEWS

DESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर, महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर शिव पर्वती विवाह उत्सव पर कई शिवालयों के कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से शोभायात्रा का आयोजन किया गया, शहर के कई शिवालयों से भगवान शिव और पार्वती की झांकी निकाली गईl इस मनोहारी झांकी में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु भक्त शामिल थेl भगवान शिव के बारात में शहर के सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर बोल बम के जयकारों के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया l झांकी में कई बैलगाड़ियों पर लोग सवार थे ,कई श्रद्धालु भूत प्रेत के वेशभूषा में भी झांकी का आनंद उठाते दिखे l शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए प्रशासन भी हर चौक चौराहे पर मुस्तैद दिखी, साथ ही साथ हर शिव पार्वती की झांकी के […]

शिव – शक्ति मिलन का महापर्व महाशिवरात्रि – स्वामी आगमानंद जी महाराज || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि पूरी आस्था के साथ मनाई गई। मंगलवार को सभी शिवालयों में सुबह से भक्त अपने आराध्य की पूजा-अर्चना करने के लिए शिवालयों में पहुंचते रहे, देर शाम तक भक्तों का मंदिरों में तांता लगा रहा। भक्तों के द्वारा मंदिरों एवं शिवालयों में पूजन, जलाभिषेक,अखंड कीर्तन, और रूद्राभिषेक का अनुष्ठान किया गया। शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सान्निध्य में वार्षिकोत्सव एवं महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया।चारों वेद सद्ग्रंथ , मंगल आरती, सुप्रभातम् और दुर्गापाठ आदि का पाठ किया गया साथ ही दर्जनों भक्तों के द्वारा संयुक्त रूप से गुरु चरण पादुका पूजन किया गया। दिन के समय व्यास मंच का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया, उद्घाटन […]

धूमधाम से मनाया गया 86वॉ त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव || GS NEWS

DESK 04 B0

महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साहू परबत्ता में, नागो साहू के घर पर चल रहे, गीता पाठशाला के द्वारा 86वॉ त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।, जिसमें शिवलिंग का ध्यान करते हुए ,शंकर जी का चैतन्य झांकी निकाली गई, और अन्य प्रोग्राम में बीके प्रियदर्शनी दीदी ने बताई कि शिवरात्रि का वास्तविक अर्थ है. कि” शिव” अर्थात कल्याणकारी, ” रात्रि” अर्थात अज्ञानता रूपी रात्रि, में स्वयं बिंदु ज्योति स्वरूप निराकार शिव बाबा आकर, ज्ञान के प्रकाश से कुछ ही समय में तमोगुण का नाश कर स्वर्णिम भारत की स्थापना करते हैं। इन्हीं के यादगार में हम सभी हर साल शिवरात्रि मनाते हैं ।साथ में बीके नागो भाई ,बीके सुबोध भाई, […]

सुलतानगंज मे महाशिवरात्रि के दिन अजगैविनाथ मंदिर से निकले सैकड़ों झांकीया ||GS NEWS

DESK 04 B0

समाजिक संगठन एंव राजनीतिक दलों द्वारा शिव बारात मे शामिल लोगों को पिलाए जूस ,आईसक्रीम, चोकलेट पुलिस प्रशासन द्वारा शिव भक्तों के स्वागत के लिए थी कडी सुरक्षा व्यवस्था निभाष मोदी, भागलपूरl भागलपुर सुलतानगंज मे महाशिवरात्रि के दिन अजगैविनाथ मंदिर प्रागण से महंत प्रेमानंद गिरी के द्वारा शिव बारात झांकीया निकाली गई। जिसमें घोडा ,बाजा गाजा के साथ सैकड़ों झांकीया शिव बारात मे शामिल होकर नगर भ्रमण किए गए।इस झांकी मे शिव ,पार्वती ,कुरुड सिंह,कृष्ण- राधा,सरस्वती माता, भारत माता सहित अनेकों झांकीया शामिल थीं। शिव बारात झांकी मे शिव भक्तों ने भोले शंकर ,मईया पार्वती ,जय बाबा अजगैविनाथ के नारे लगाते हुए पुरे शहर घुमते देखें गए।इस झांकी को देखने के लिए बिहार झारखंड के 50 हजार से अधिक लोग […]

महाशिवरात्रि में विधि व्यवस्था स्थापित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी की तैनाती || GS NEWS

DESK 04 B0

पुलिस जिला नवगछिया में महाशिवरात्रि के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल के द्वारा शिवरात्रि के मौके पर विधि व्यवस्था स्थापित करने के लिए 74 जगहों पर दंडाधिकारी की तैनाती किया हैं। जानकारी के अनुसार नवगछिया अनुमंडल के सात प्रखंडों के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 74 दण्डा अधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र में 11, बिहपुर थाना क्षेत्र में छह, झण्डापुर सहायक थाना में दो, खरीक में चार, नदी थाना क्षेत्र में दो, नवगछिया थाना क्षेत्र में दस, ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में एक, कदवा सहायक थाना क्षेत्र में चार, परबत्ता में थाना क्षेत्र में आठ, गोपालपुर में 13, रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में नो एवं इस्माइलपुर में तीन दंडाधिकारी की […]