Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

गोपालपुर : आंगल नववर्ष के मौके पर सैदपुर व तेतरी दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की उमडी भीड़ || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर – आंगल नववर्ष के मौके पर शक्ति की देवी माँ दुर्गा के सैदपुर व तेतरी के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पडी. बताते चलें कि पिछले तीन-चार वर्षों से लगभग पाँच करोड रुपए की राशि से सैदपुर में भव्य दुर्गा मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है. मंदिर की भव्यता के कारण काफी दूर -दूर से नववर्ष के मौके पर श्रद्धालुओं ने सैदपुर व तेतरी के दुर्गा मंदिरों में माता का दर्शन किया. दोनों ही मंदिर शक्तिपीठ के रूप में श्रद्धालुओं के लिए स्थापित है. भागलपुर जिले के अलावे खगडिया, कटिहार, पूर्णिया वगैरह के श्रद्धालुओं के आने के कारण ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. DESK 02

गोपालपुर : गोसाई गांव में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ हुआ प्रारंभ || GS NEWS

DESK 020

गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाई गांव के गंगा तट पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के बने व्यासपीठ का उद्घाटन नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल एवं उपस्थित ग्रामीण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया वहीं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन कथावाचक स्वामीनारायण दर्शन नें भक्त और भगवान के प्रसंग को सुनाया । बताते चलें कि गोसाई गांव मे श्री श्री 108 श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ जो दिनांक 1 जनवरी 21 से 7 जनवरी 21 तक चलेगा । उद्घाटन में भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, गोपालपुर मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा महामंत्री रंजीत झा एवं चंदन कुमार भगत बजरंग दल के जिला संयोजक प्रहलाद यादव राजेश […]

नवगछिया : ना डिस्को जाएंगे ना होटल जाएंगे नया साल सांवरिया तेरे दर पर मनाएंगे || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – पुराने साल की विदाई एवं नए साल के आगमन पर श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में 31 वां श्री श्याम महोत्सव स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस बार यह महोत्सव का कार्यक्रम छोटे रूप में मारवाड़ी विवाह भवन में किया गया. जिसमें भजन गायक कोलकाता से नरेंद्र सोनी, अनुश्री शर्मा, अभिषेक दधीच (कटिहार) के द्वारा “ना डिस्को जाएंगे ना होटल जाएंगे नया साल सांवरिया तेरे दर पर मनाएंगे” दरबार सावरिया एसो सजो प्यारो’ नजर कदे ना लागे नजर कदे ना लागे, किसने सजाया तुझको मोहन बड़ो प्यारो लागे बडो सोनो लागे आदि भजनों पर भक्तों को खूब झुमाया गया. पंडाल की रूपरेखा बिहार टेंट नवगछिया […]

नारायणपुर : नवटोलिया काली मंदिर में नववर्ष पर लगेगा महाभोग || GS NEWS

DESK 020

नारायणपुर – माॅ काली युवा सेवादल समिति नवटोलिया के तत्वावधान में नववर्ष के उपलक्ष्य पर एक जनवरी शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर नवटोलिया में महाभोग का आयोजन किया जाएगा. नववर्ष को लेकर काली मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.माॅ काली युवा सेवादल समिति के अध्यक्ष कुंदन मिश्र ने बताया कि कमिटी की ओर से पहली बार नववर्ष को लेकर माॅ दक्षिणेश्वरी काली को महाभोग लगाया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर के पुजारी सुशील झा उर्फ पिपो झा सभी श्रद्धालुओं के साथ मिलकर कोरोना वायरस से मुक्ति एवं भक्तों का जीवन सुख समृद्धि बना रहे इसके लिए माता रानी से प्रार्थना करेंगे. DESK 02

नवगछिया : 31 वां श्री श्याम महोत्सव की तैयारी पूरी, आज से शुरू होगा महोत्सव || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया – श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में 31 वां श्री श्याम महोत्सव स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में धूमधाम से मनाया जाएगा. जानकारी अध्यक्ष रवि सर्राफ ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस बार यह महोत्सव का कार्यक्रम छोटे रूप में मारवाड़ी विवाह भवन में किया जा रहा है. जिसमें भजन गायक कोलकाता से नरेंद्र सोनी, अनुश्री शर्मा, अभिषेक दधीच (कटिहार) के द्वारा भजनों गायक शिरकत करेंगे. पंडाल की रूपरेखा को सजाने के लिए बंगाल के कारीगरों को लगाया गया है भजन का कार्यक्रम 31 दिसंबर संध्या 7:00 बजे से लेकर रात्रि 2:00 बजे तक होगा. और जात का कार्यक्रम एक जनवरी दिन शुक्रवार को सुबह से प्रारंभ होकर दोपहर 1:00 बजे […]

गोपालपुर: बड़ी मकंदपुर में स्थापित कार्तिक भगवान की प्रतिमा का शांतिपूर्ण विसर्जन || GS NEWS

DESK 020

नवगछिया : गोपालपुर प्रखंड के बड़ी मकनपुर में स्थित कार्तिक मंदिर के प्रतिमा का स्थानीय गंगा घाट पर शुक्रवार संध्या शांतिपूर्ण विसर्जन हो गया । मौके पर ग्रामीण चंद्रकांत झा ने बताया कि तकरीबन 200 वर्षों से उनके गांव में भगवान कुमार कार्तिक की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही थी । कोरोनावायरस लेकर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना वायरस हेतु सरकारी गाइडलाइन के मानक को पूरा करते हुए पूजा आराधना में लगे थे संध्या शांतिपूर्ण विसर्जन हो गया . DESK 02