Category Archives: भक्ति पूजा अर्चना

नवगछिया के सैदपुर की माता के दरबार में होती है सभी की मनोकामना पूर्ण, खोइछा चढा कर करती हैं भक्ति का इजहार GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया अनुमंडल के सैदपुर में स्थित शक्ति की देवी माँ दुर्गा मंदिर की ख्याति राज्य के बाहर फैलनी लगी है. कहा जाता है कि यहाँ जो भी भक्त सच्चे मन से माता की आराधना करते हैं. माता उनकी हर मनोकामना को पूर्ण करती है. पचास -साठ वर्ष गोपालपुर के ततकालीन थानाध्यक्ष आनंदी सिंह की पहल पर सैदपुर के प्रबुद्घ नागरिकों द्वारा फूस का अस्थायी मंदिर बना कर मूर्त्ति स्थापित कर माता की पूजा -अर्चना प्रारंभ किया गया. बाद में सैदपुर के ठीठर गोसाईं ने अपनी जमीन मंदिर निर्माण हेतु दिया. ग्रामीणों के सहयोग से फूस के मंदिर के बदले पक्का का मंदिर बनाया गया. पिछले तीन-चार वर्षों से वर्त्तमान पूजा कमिटी के अध्यक्ष महेशानंद कुँवर के नेतृत्त्व में पाँच करोड […]

नवगछिया : माता के जयकारों से भक्तिमय हुआ वातावरण, पट खुलते ही दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

B BABUL0

शारदीय नवरात्र के अष्टमी पूजा के दिन नवगछिया अनुमंडल के सभी माता के मंदिरों के पट को खोल दिया गया. माता के मंदिर के पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए माता के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह पट खुलते ही माता के भक्त माता की पूजा अर्चना में लीन हो गए. माता के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया है. नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर, नवगछिया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, नवगछिया रेलवे दुर्गा मंदिर, साहू परबत्ता दुर्गा मंदिर, नगरह दुर्गा मंदिर, बभनगामा दुर्गा मंदिर सहित अनुमंडल के सभी माता के मंदिर में भक्तों ने माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की. अष्टमी पूजा के दिन माता के दरबार का पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने माता […]

नवगछिया : दुर्गा पूजा को लेकर 67 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस प्रतिनियुक्त || GS NEWS

B BABUL0

दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कारवाने को लेकर अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र में 67 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. त्योहार को लेकर 42 दंडाधिकारी एवं 66 पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. दुर्गा पूजा को लेकर नवगछिया थाना क्षेत्र में नो स्थानों पर, गोपालपुर थाना में पांच , रंगरा थाना क्षेत्र में तीन, इस्माईलपुर थाना क्षेत्र में दो , कदवा ओपी में दो , ढोलबज्जा थाना में दो, परबत्ता थाना में दो , खरीक थाना में पांच, नदी थाना में दो, बिहपुर थाना में चार , झंडापुर ओपी में तीन, एवं भवानीपुर […]

नवगछिया : निशा पुजा के साथ दुर्गा मंदिर में प्रतिमा का खुला पट , भक्तों का लगा तांता || GS NEWS

B BABUL0

प्रखंड के दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर, शाहपुर चौहद्दी, नारायणपुर चौहद्दी, रेलवे स्टेशन नारायणपुर में शुक्रवार को मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ निशा पूजा के साथ मंन्दिर में मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रृद्धालुओं का तांता लगा जय मां दुर्गे से मंन्दिर परिसर गुंजायमान हो गया.पुजा समिति के ग्रामीण सह भजन सम्राट डा.हिमांशू मोहन मिश्र उर्फ दिपक जी ने बताया कि शनिवार को महाअष्टमी व्रत है. मां की डाली और खोइछा भरा जाएगा. शनिवार को संध्या आरती के बाद समय साथ बजे मन्दिर में भव्य प्रदक्षिणा, परिक्रमा का कार्यक्रम है, जो कई वर्षों से सनातन परम्परा के अनुसार भ्रमरपुर में होता आ रहा है. इस दौरान ग्रामीण एवं श्रद्धालु प्रेमियों से अपील की कोराना गाइड लाइन के अनुसार सामाजिक […]

ढोलबज्जा : ढोलबज्जा भगवती मंदिर में 69 साल से हो रही पूजा

B BABUL0

भगवती मंदिर ढोलबज्जा में 69 साल से माता की पूजा कलश स्थापित कर की जाती है. 1951 ईस्वी में विश्वनाथ भगत ने ग्रामीणों की मदद से मोहन भगत की जमीन पर मंदिर का निर्माण किया था. ग्रामीणों का कहना है कि जो भक्त सच्चे मन से माता की दरबार में आकर आराधना करता है उसकी मनोकामनाएं माता पूरी करती है. इस मंदिर में माता भगवती की सिर्फ कलश स्थापित कर पंडितों द्वारा वेदोच्चारण के साथ पूजा पाठ की जाती है. यहां की माता की पूजा वैष्णवी रूप में होती हैं. कभी भी यहां बलि प्रथा नहीं चली है. नवरात्रि से ही इलाके से श्रद्धालु भक्तों माता भगवती की संध्या आरती में भाग लेते हैं. वहीं प्रतिदिन शाम में ग्रामीण मंडलियों […]

तेतरी दुर्गा स्थान : यहां से कोई खाली नहीं जाता, 250 वर्ष पुराना है तेतरी दुर्गा मंदिर का इतिहास

B BABUL0

नवगछिया के बहुचर्चित व प्रसिद्ध तेतरी स्थित दुर्गा मैया के बारे में कहा जाता है कि यहां से आज तक कोई खाली नहीं गया. यही कारण है माता का वैभव दिन दूना रात चौगुना बढ़ रहा है. माता के मंदिर माता का इतिहास 250 वर्ष पुराना है. आचार्य मन्नू पंडित समेत ग्रामीण बताते है तेतरी गांव में काजीकोरैया से एक मेढ़ यहां पर बाढ़ के पानी में बह कर चला गया. जब काजीकोरैया के लोग मेढ़ को उठाने आये तो मेढ़ टस से मस नहीं हुआ. और जब तेतरी के कुछ लोगों ने ही मेढ़ को उठाने का प्रयास किया तो मेढ़ उठ गया. फिर कलबलिया धार के निकट ही मेढ़ को स्थापित किया गया और पूजा अर्चना शुरू कर […]

नारायणपुर: उत्तर बिहार में जनजाग्रत है,भ्रमरपुर दुर्गा मैया की दरबार, चार सौ साल पुराना है मंन्दिर का इतिहास

B BABUL0

प्रखंड के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मणिद्वीप दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर उत्तर बिहार में जनजाग्रत है.मैया का दरबार.चार सौ साल पुराना मंन्दिर का इतिहास रहा है.भ्रमरपुर मंन्दिर शक्ति की देवी के रूप में जाने जाते हैं यहां के लोगों का मानना है कि जो भी भक्त सच्चे मन से मां की आराधना करते हैं उसकी मनोकामना पूरी होती है.दुर्गा पूजा के अलावा यहां पर सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है.संध्या आरती में यहां बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालू भाग लेते हैं. यहां बंगला व तांत्रिक पद्धति से पूजा होती है कलश स्थापना के साथ ही प्रतिदिन बड़ी संख्या में पंडित यहां पाठ करते हैं.दुर्गा मंदिर की स्थापना भ्रतखंण्ड ड्योढी के राजा बाबू बैरम सिंह के द्वारा 1684 ई. में […]

रंगरा : सोसल डिस्टेंसिंग के साथ रंगरा दुर्गा मंदिर में शुरू हुई मां देवी दुर्गा की पूजा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

देवी की प्रतिमा निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में नहीं लगेगा मेला नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड के दुर्गा मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग वह सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के बीच मां देवी दुर्गा की पूजा शुरू हो गई है. नवरात्रि के पहले दिन मंदिर में बहुत कम भक्त दिखे. दूसरी तरफ मंदिर में विधि विधान के साथ कलश की स्थापना की गई और पंडित शंभू कुमर द्वारा वैदिक विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा आराधना की गई. पंडित शंभू कुमार ने बताया कि पहले दिन कलश स्थापना के बाद मां शैलपुत्री की पूजा की गई. आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सभी तरह के प्रबंध […]

नारायणपुर: मंन्दिर एवं घरों में दुर्गा मां की अराधना शुरू

B BABUL0

– प्रखंड के प्राचीन सिद्धपीठ मनिद्विप समलंकृत दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सनातन परम्परा के अनुसार शनिवार को शारदीय नवरात्र की पुजा शुरू हो गई. साथ ही दुर्गा मंन्दिर चौहद्दी नारायणपुर, रेलवे स्टेशन परिसर नारायणपुर,दुर्गा मंन्दिर चौहद्दी शाहपुर में भी ग्रामीणों नें श्रद्धा, आस्था के जय मां दुर्गे की पुजा आरंभ की.शनिवार को अहले सुबह से गंगा स्नान को लेकर जहाज घाट,बलाहा चकरामी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही.आम लोग अपने अपने घरों में श्रृद्धा पुर्वक मां दुर्गे की नवरात्रि की पुजा शुरू की. B BABUL