Category Archives: भागलपुर

खरीक पीएचसी का स्वास्थ्य कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

* खरीक में बढ़ता जा रहा है कोरोना का संक्रमणकोरोना संक्रमण रोकने के लिए खरीक पीएचसी को किया जा रहा है सैनिटाइज * खरीक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा हुआ 50 के पार खरीक प्रतिनिधि:खरीक में कोरोना का संक्रमण दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. खरीक थाना का एक जमादार और नवगछिया का आर्मी जवान और उसकी भाभी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक स्वास्थ कर्मी समेत दो लोगों का कोरोना सेंपलिंग जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आया है.इन दो में से एक नवगछिया का रहने वाला है. दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज नवगछिया में पाए गये कोरोना पॉजिटिव मरीजों का चेन है.खरीक […]

लोदीपुर बायपास में सड़क खराब होने से पुल पर लगता रहा जाम GS NEWS

Barun Kumar Babul0

खराब सड़क पर गति धीमी होने से वाहनों की लगी लंबी कतार वाहनों को एक-एक कर निकालने में पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत भागलपुर, वरीय संवाददाता लोदीपुर बायपास के पास सड़क खराब होने का असर विक्रमशिला पुल और पहुंच पथ पर भी दिखने लगा है। शुक्रवार को इस वजह से विक्रमशिला पुल पर रुक-रुककर कई बार जाम लगा। स्थिति ऐसी बन गयी कि बायपास से होते हुए पहुंच पथ और विक्रमशिला पुल पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गयी। बायपास के पास से आने और जाने वाले वाहनों को एक-एक कर निकालने की कोशिश की जा रही थी। लॉकडाउन की वजह से छोटे चारपहिया और दोपहिया वाहनों के नहीं होने के बावजूद इस तरह जाम से लोगों को जूझना […]

कोरोना प्रभाव – अब ऑनलाइन कथा बांच रही हैं सरिता झा, दिल्ली में भतीजी कर रही पूजा GS NEWS

Barun Kumar Babul0

वैश्विक महामारी ने पूरे हिंदुस्तान को तबाह कर रखा है वहीं सावन मास में मिथिलांचल का सुप्रसिद्ध नवविवाहितओं का पहला सावन में पूजा जाने वाला मधुश्रावणी व्रत त्योहार आज शुक्रवार से प्रारंभ हो गया । कोरोना महामारी के कारण एक तरफ जहां दिल्ली रेड जोन में है वहीं दूसरी तरफ बिहार भी रेड जोन में है और लगातार संख्या में वृद्धि हो रही हैं। बताते चलें कि बिहार के भागलपुर जिले के ख़रीक प्रखंड के दयालपुर की बेटी पूजा अपने परिवार वालों के साथ दिल्ली में है जो कोरोना के कारण वह अपने मायका मधुश्रावणी में नहीं आ सकीं वहीं भागलपुर जिले के गोपालपुर प्रखंड के बड़ी मकंदपुर के चंद्रकांत झा की पत्नी सरिता झा (नवविवाहिता की फुआ ) मधुश्रावणी […]

मेडिकल सामान के नाम पर 68 हजार की ठगी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

तिलकामाँझी थाने में डाक्टर ने दर्ज कराई रिपोर्ट भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड स्थित डा. शिवशंकर शर्मा से केमिकल व कीट मंगवाने के नाम पर 68 हजार रुपए की ठगी कर ली गई है। इस संबंध में मुंदीचक मोहल्ला स्थित आरबीएसएस रोड के डाक्टर ने पटना के स्व. दीपक सिंह की पत्नी पूजा सिंह और तरुण कुमार के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हटिया रोड में डायग्नोस्टिक सेंटर चलाते हैं। 31 मार्च को नागेश्वर कालोनी, पटना की महिला पूजा सिंह ने फोनकर किट और केमिकल सप्लाय करने की बात कही। महिला ने तरुण कुमार के यूको बैंक खाता में रुपए जमा करने की बात कही। कहा पते पर सामान […]

CBSE : सीबीएसई ऑनलाइन क्लास में अनुशासन पर मिलेंगे अंक, असेसमेंट में किया गया बदलाव GS NEWS

Barun Kumar Babul0

अभी तक स्कूल की गतिविधियों पर आंतरिक मूल्यांकन किया जाता था। लेकिन अब घर के ऑनलाइन क्लास को भी आंतरिक मूल्यांकन में शामिल किया जायेगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें ऑनलाइन पढ़ाई के समय अनुशासन, छात्रों की उपस्थिति आदि को शामिल किया जायेगा। अभी तक 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन स्कूल स्तर पर ही किया जाता था। इसमें उन तमाम चीजों को शामिल किया जाता था जो छात्र के हर दिन के रूटीन से जुड़ा हुआ होता था। लेकिन चूंकि अभी स्कूल बंद है और छात्रों की एकेडेमिक गतिविधि घर से हो रही हैं। ऐसे में आंतरिक मूल्यांकन का दस अंक उनके ऑनलाइन क्लास के अनुशासन पर मिलेगा। बोर्ड ने हर […]

बिहार: भारी बारिश के बाद जलमग्न हुआ अस्पताल, बह गया कोरोना जांच के लिए दो दिन का लिया हुआ सैंपल GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भारी बारिश का कहर कोरोना जांच पर भी पड़ा। आरा सदर अस्पताल परिसर इस कदर जगमग्न हुआ कि कोरोना जांच के लिए दो दिनों का कलेक्ट किया गया सैम्पल पानी में ही बह गया। अस्पताल परिसर में भरे पानी में स्वाब सैंपल का किट तैर रहा था। आयुष्मान भवन के बगल में कोरोना के स्वाब सैम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए रखा गया था। तेज बारिश में दो दिनों का सैंपल बह गया। इसके बाद तो अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गई। बाद में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना मिलने पर पंप लगा पानी निकाला गया। इसके बाद स्वाब को आइस बॉक्स में रखा गया। बताया जाता है कि 5 व 6 जुलाई को लगभग तीन सौ स्वाब सैंपल […]

कोरोना संक्रमित पटना की सड़कों पर भटकता रहा, अस्पताल ने नहीं किया भर्ती GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सरकार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जहां एक तरफ कड़े कदम उठा रही है, वहीं गुरुवार को फुलवारीशरीफ का एक संक्रमित कोरोना पॉजिटिव का रिपोर्ट लेकर पटना की सड़कों पर भटकता रहा। क्वारंटाइन सेंटर जाने के लिए ऑटो और बस का भी सहारा लिया। लेकिन पॉजिटिव मरीज में किसी तरह का लक्षण नहीं देखकर किसी को यह भनक तक नहीं लगी कि पड़ोस में बैठा युवक कोरोना पॉजिटिव है। मरीज ने बताया कि उसके मुंह में फस्ट स्टेज का कैंसर है और महावीर कैंसर संस्थान में मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत सर्जरी का 32 हजार रुपये भी जमा हो गया। लेकिन ऑपरेशन के ठीक पहले कराए गए कोरोना जांच में वह पॉजिटिव पाया गया। महावीर कैंसर संस्थान […]

Noimg

10 July 2020 : जाने आज का राशिफल किन राशियों पर मेहरबान हैं सितारे GS NEWS

Barun Kumar Babul0

आज का राशिफल 10 जुलाई 2020: वृश्चिक राशि वालों को कार्यक्षेत्र में छोटी-छोटी चीज़ों को लेकर परेशानी आ सकती हैं. लेकिन वहीं आपको समझ में आएगा कि आपको अपने निर्णय बहुत प्रभावी तरीके से लेने हैं. राशि के अनुसार श्रुति द्विवेदी से जानिए 9 जुलाई यानी शुक्रवार को कैसा रहेगा आपका दिन। 1- मेष राशि आपको कार्य के प्रति पहले से कहीं अधिक जागरूक रहना पड़ेगा. छोटी-छोटी विरोधाभास परिस्थिति बनेगी. 2- वृषभ राशि आपके लिए कार्यक्षेत्र के प्रति समर्पण भाव तो ठीक रहेगा लेकिन छोटी विरोधाभास परिस्थिति भी बनेगी. 3- मिथुन राशि इस समय छोटी-छोटी बातों को लेकर आपको तनाव महसूस होगा. वही कार्यक्षेत्र में आप आक्रामक तरीक़े से आगे बढ़ेंगे. 4- कर्क राशि कार्यपद्धति के साथ आपका समर्पण भाव […]