Category Archives: भागलपुर

बस से देवघर जा रहे यात्रियों को उतार कर, बस मालिक पर जुर्माना GS NEWS

Barun Kumar Babul0

लॉकडाउन के पहले दिन वरीय पुलिस पदाधिकारी गुरुवार को चेकिंग में निकले। इसी दौरान सिटी एसपी, सिटी डीएसपी व अन्य पदाधिकारियों ने चेकिंग के दौरान बस में यात्रियों को जाते देखा तो रोककर पूछा, पता चला कि वे देवघर जा रहे हैं। उन सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया और उस बस के मालिक पर जुर्माना लगाने को कहा गया। सिटी एसपी एसके सरोज अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ कोतवाली से खलीफाबाग होते हुए मुख्य बाजार होकर स्टेशन चौक तक पहुंचे। एसएसपी आशीष भारती भी स्टेशन होते हुए नाथनगर की तरफ गये। झारखंड के लिए वैसे भी अभी तक बस सेवा की शुरुआत नहीं हुई है। ऐसे में बस से लोगों को देवघर कैसे ले जाया जा रहा था यह […]

सीवान का रहने वाला शातिर साइबर ठग भागलपुर में गिरफ्तार GS NEWS

Barun Kumar Babul0

भागलपुर की मोजाहिदपुर पुलिस ने सीवान के साइबर ठग नीतीश कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर गोड्डा में छापेमारी की गई। वहां से दो लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बरामद किए गए हैं। एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि साइबर ठग की निशानदेही पर गिरोह में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है। एसएसपी ने कहा कि मंगलवार शाम को बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के नवादा गांव के रंजीत कुमार मंडल बौंसी रोड स्थित यूको बैंक की एटीएम से रुपये निकालने गया था। इसी दौरान साइबर ठग ने रुपये निकासी के लिए हेल्प करने के नाम पर एटीएम बदल लिया। रंजीत कुमार को शक हुआ और उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने […]

Corona के निशाने पर सूबे के पटना , भागलपुर सहित सभी स्मार्ट सिटी GS NEWS

Barun Kumar Babul0

Corona के निशाने पर सूबे के सभी स्मार्ट सिटी भी हैं। स्मार्ट शहरों यथा पटना, भागलपुर, बिहारशरीफ और मुजफ्फरपुर ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के सर्वाधिक एक्टिव केस सूबे के इन्हीं चार स्मार्ट शहरों में हैं। ग्रोथ रेट के मामले में भी ये सभी शहर अन्य शहरों के मुकाबले आगे हैं। संक्रमितों का ग्राफ देखें तो इन शहरों की स्थिति सुधरने की जगह और बिगड़ती जा रही है। बस स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा सुकून देने वाला जरूर है। पिछले तीन वर्षों से इन शहरों को स्मार्ट बनाने की कवायद चल रही है। केन्द्र सरकार की मंजूरी के बाद राशि भी आवंटित होने लगी। स्मार्ट सिटी में स्वास्थ्य व्यवस्था को भी स्मार्ट किया जाना था। योजना […]

पटना में Corona का कहर, एनएमसीएच में एक दिन में रिकॉर्ड पांच संक्रमितों की मौत GS NEWS

Barun Kumar Babul0

पटना में एक दिन में रिकॉर्ड सात कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों की मौत हो गई। इनमें से पांच की मौत कोरोना से होने की पुष्टि कर दी गई है जबकि दो के सैंपल की रिपोर्ट गुरुवार को आएगी। पांच पॉजिटिव की मौत एनएमसीएच में हुई है। इनमें दो पटना सिटी का, एक राजाबाजार का और एक पीरबहोर का निवासी है। जबकि एम्स में ले जाया गया मृत बीएमपी का जवान है। गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर उसे बामेती स्थित आइसोलेशन सेंटर से एम्स ले जाया गया। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से वह देहरादून का रहनेवाला था। पटना के दो और कोरोना संदिग्धों की मौत पीएमसीएच के ट्रीटमेंट वार्ड में हो […]

9 जुलाई: जानें अपना राशिफल कैसा रहेगा आज आपका दिन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

किन राशि वालों का दिन बेहद अच्छा गुजरेगा, किसे चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और किस राशि में यात्रा के योग बन रहे हैं? ग्रहों की चाल से राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव को आसानी से समझा जा सकता है। मेष- सेहत अच्छी रहेगी. समस्याएं हल होंगी. महत्वपूर्ण काम निपटा लें। वृषभ- तनाव कम होता जाएगा. नौकरी में लाभ होगा. जीवनसाथी की उन्नति होगी। मिथुन – नौकरी में परिवर्तन होगा. धन लाभ के योग हैं. सेहत में सुधार होगा। कर्क- सेहत का ध्यान रखें. काम में जल्दबाजी न करें. शिव मंत्र का जाप करें। सिंह- काफी व्यस्तता रहेगी. नई जिम्मेदारियां मिलेंगी. पारिवारिक समस्याएं हल होंगी। कन्‍या- जरूरी काम हो जाएगा. नौकरी में लाभ होगा. काफी काम का बोझ रहेगा। तुला- […]

लोकमानपुर एवं कदवा में कोसी नदी का कटाव जारी, स्थिति भयावह GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : कोसी नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि के साथ जगह जगह कटाव आरंभ हो गया है. नदी के जल स्तर में वृद्धि के साथ खरीक प्रखंड के लोकमानपुर से सिहकुंड के बीच भीषण कटाव जारी है। इसके अलावा कदवा के बड़ी टोला एवं रामनगर बिंदटोली के भी निर्देश भीषण कटाव हो रहा है. कोसी नदी के हो रहे कटाव का जदयू जिलाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने ग्रामीणों की सूचना पर स्थल पर जाकर देखा। जिलाध्यक्ष ने कटाव की स्थिति का अवलोकन करने के बाद कहा कि नदी उक्त सभी स्थानों पर कटाव कर रही है. कटाव के कारण स्थिति काफी भयावह बनी हुई है. इन स्थानों पर तत्काल कटाव निरोधी कार्य होने की जरूरत है. […]

नवगछिया में 21 लोग पाए गए हैं कोरोना वायरस से संक्रमित GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : नवगछिया में कोरोना विस्फोट लगातार जारी है. संक्रमित मरीजो की संख्या में लगातार वृद्धि जारी है. बुधवार को नवगछिया में कुल 21 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. संक्रमित पाए गए मरीजो में एक नवगछिया थाना, एक पुलिस लाइन, दो नगरह पंचायत, एक महदतपुर गांव सहित शेष सभी लोग नवगछिया के मुमताज मोहल्ला, शहीद टोला, काली स्थान रोड मेन रोड के लोग शामिल हैं। मुमताज मुहल्ला में एक ही परिवार के आठ सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. मरीजो को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कोविड 19 सेंटर इलाज के लिए भेज दिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया की पोजेटिव पाए गए सभी मरीजों की रिपोर्ट मंगलवार की देर रात […]

Noimg

नारायणपुर के क्रिकेट खिलाड़ी निधन GS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि नारायणपुर -प्रखंड के प्रख्यात सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर के पुर्व खिलाड़ी मो. कफील अहमद उर्फ लल्लू 50 का निधन मंगलवार की रात्रि सुगर की बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया.उनके निधन से खेल जगत ही नहीं पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है। वह अपने पीछे पत्नी,पुत्र ,पुत्री से भरापुरा परिवार छोड़ चल बसे.उनके निधन पर उनकी अंतिम यात्रा में मिट्टी देने के लिए टीम के पुर्व कप्तान नित्यानंद यादव,प्रभाष यादव,दिवेश यादव,बिनोद गुप्ता, संजू लोहिया,पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल,पवन यादव,कुंन्दन यादव कई जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने शामिल होकर मिट्टी दिया। Barun Kumar Babul

Noimg

ई किसान भवन बनाने का मॉगGS NEWS

Barun Kumar Babul0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय परिसर में ई किसान भवन अभी तक नहीं बन पाया है.जबकि भवन के लिए प्रखंड सह अंचल परिसर में जमीन चिन्हित कर लिया गया है। किसान भवन नहीं बनने से क्षेत्र के किसानों में रोष है.आश्य की जानकारी देते हुए किसान सलाहकार नारायणपुर समिति के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने कहा कि ई किसान भवन जल्दी बनना चाहिए. साथ ही मक्का का समर्थन मूल्य 1850 रुपये सरकार ने निर्धारित किया है। वह भी क्षेत्र में अभी तक नहीं हो सका है.जिसके कारण किसानों ने कर्ज व बच्ची की शादी सहित अन्य जरुरतों को लेकर औने पौने भाव में मकई बेचने को मजबुर हैं.किसान को इससे मुनाफा नहीं हो रहा है इसलिए बिहार सरकार को […]