Category Archives: भागलपुर

नवगछिया के जगतपुर के पास भीषण सड़क हादसा में दो महिलाओं की गयी जान, एक युवक घायल // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के विक्रमशिला सेतु पथ पर जगतपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं की मौत हो गयी जबकि एक युवक के घायल हो जाने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार मृतिका भवनपुरा निवासी इंद्रदेव मंडल की पत्नी 40 वर्षीय पूनम देवी और खगड़िया के पौरा ओपी थाना क्षेत्र के श्रीकांत सिंह की पत्नी पार्वती देवी है. जबकि मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र के चंदन कुमार घायल है. चंदन का इलाज भागलपुर मायागज अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतिका पार्वती देवी, पूनम देवी की मौसी है जबकि घायल चंदन मृतिका पूनम देवी की छोटी बहन का पति है. मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में पार्वती देवी इलाज करा रही […]

नवगछिया : 25000 रंगदारी की रकम नहीं देने पर गोलीबारी करने का आरोप

B BABUL0

25000 प्रति माह रंगदारी की रकम नहीं देने पर हरवे हथियार के साथ लैस होकर घर पर चढ़कर गोलीबारी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस बारे में नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खा तकिया निवासी पीड़ित रतन कुमार ने तीन लोगों पर नामजद एवं चार पांच अज्ञात लोगों पर नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में रतन कुमार ने बताया है कि पिछले शुक्रवार की शाम को जब मैं घर पर था. तभी धोबिनिया निवासी राणा यादव, धन्ना यादव एवं रजकुमरा यादव  उर्फ सोनू के अलावे चार पांच अज्ञात लोग हथियार से लैस होकर आ धमके और मुझे आवाज देकर बुलाया. आवाज सुनने के बाद मेरी मां राजा यादव के सामने में आई तो गाली गलौज करते हुए राणा […]

गोपालपुर में उम्मीदवारों के प्रतीक चिन्ह वितरण के साथ ही 24 पद के उम्मीदवार निर्विरोध घोषित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के उम्मीदवारों के प्रतीक चिन्ह वितरण के साथ निर्विरोध उम्मीदवारों का घोषणा किया गया जिसमें कुल 24 पद के उम्मीदवार निर्विरोध घोषित किए गया है। जिसमें पुरुष के 9 उम्मीदवार एवं महिला के 15 महिला निर्विरोध घोषित किया गया है। आरओ सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वीना कुमारी चौधरी ने बताया कि गोसाई गांव पंचायत में एक पद पंच का रिक्त रहा वही गोसाई गांव पंचायत में तीन पद पंच का वार्ड संख्या सात, आठ एवं नो का उम्मीदवार निर्विरोध घोषित किए गए। मकंदपुर पंचायत में तीन पंच उम्मीदवार निर्विरोध घोषित किया गया। जिसमें वार्ड संख्या एक चार एवं छह हैं। अभिया पंचगछिया पंचायत में दो पंच पद के उम्मीदवार निर्विरोध […]

Noimg

बोले विधायक गोपाल मंडल – लालू यादव का दिमाग सठिया गया है वह अब किसी काम के लायक नहीं है , राहुल नहीं, प्रधानमंत्री बनेंगे तो नीतीश कुमार ||GS NEWS

DESK 040

जनता दल यूनाइटेड के विवादित बयान देने वाले बढ़बोले नेता गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने फिर एक विवादित बयान दे दिया है उन्होंने लालू यादव को साफ तौर पर कहा कि उनका दिमाग सठिया गया है वह किसी काम के लायक नहीं जब से उसकी किडनी बदली गई है तब से वह दिमाग से पूर्ण रूपेण सठिया गए हैं उनका दिमाग अब काम नहीं करता साथ ही. उन्होंने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही और राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर वह काफी गुस्से में आ गए उन्होंने कहा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी, मुंबई में हुई बैठक के दौरान लाल यादव ने राहुल गांधी को बिहारी स्टाइल का मीट बनाने […]

Noimg

झपटमारो ने डीआईजी कार्यालय के पास एक महिला के गले से चैन छीन कर हुआ फरार, मामला सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर,एक तरफ जहां बिहार सरकार सुशासन की बात करती है वहीं दूसरी ओर पूरे बिहार में अपराध चरम सीमा पर है ताजा मामला भागलपुर के डीआईजी कार्यालय के समीप का है जहां एक महिला अपने बच्चों के साथ अपने घर जा रही थी इसी दौरान दो मोटरसाइकिल झपट मारो ने उसके गले से चेन छीन कर फरार हो गया वहीं यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया पुलिस तहकीकात में जुटी है वहीं दूसरी ओर महिला. मिक्की कुमारी ने बताया मैं अपने घर से निकलकर जीरो माइल जा रही थी इसी क्रम में यह घटना हुई है यह सोने की चेन 43735 रुपए का था वहीं पीड़ित महिला पुलिस से गुहार लगाते हुए किसी तरह चैन वापस हो […]

नवगछिया में आईपीएस विकास वैभव का होगा युवा संवाद कार्यक्रम // GS NEWS

DESK 04 B0

लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत नवगछिया के बाल भारती सभागार पोस्ट ऑफिस रोड में दिन रविवार को युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बिहार के आईपीएस आईजी विकास वैभव के अलावा दिल्ली के एंबीशन लॉ इंस्टीट्यूट के निदेशक आलोक कुमार रंजन नवगछिया के आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, असीम कुमार दास सुपरिटेंडेंट मायागंज अस्पताल भागलपुर भी में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के तहत विशेषकर बिहार के युवाओं को प्रेरित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत शिक्षा एक विशेष स्तंभ है जिसके तहत पूरे बिहार में शिक्षा दान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के वंचित दलित एवं […]

नवगछिया: विक्रमशिला पुल, पहुच पथ व एनएच 31 पर लगा रहा भीषण जाम || GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया : विक्रमशिला पुल एवं पहुच पथ पर बुधवार को पूरे दिन भीषण जाम लगा रहा है. पुल एवं पहुच पथ जाम रहने के कारण तेतरी जाह्नवी चौक 14 नवर ब्रांच सड़क के साथ साथ नवगछिया एनएच 31 भी जाम की जद में आ गया था. बुधवार की अहले सुबह से उत्पन्न हुई जाम की समस्या तीस किलोमीटर के दायरे में पहुच गया था. विक्रमशिला पुल पहुच पथ पर जहां जाह्नवी चौक से तेतरी जीरो माईल तक दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. वहीं एनएच 31नवगछिया टॉल प्लाजा से लेकर रंगरा तक जाम की जद में था. एनएच एवं पुल पहुच पथ पर जाम लग जाने के कारण वाहनों की रफ्तार थम सी गई थी. जाम […]

नवगछिया : ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल // GS NEWS

DESK 04 B0

परवत्ता थाना के गरैया में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में साहू परवत्ता खगड़ा निवासी जर्नादन मंडल के पुत्र कन्हैया कुमार, खरीक थाना के नवादा निवासी संतोष कुमार के पुत्र चंदन कुमार, शत्रुघन भगत की पत्नी मुन्नी देवी, राजेंद्र भगत के पुत्र संतोष कुमार, पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना के माधव नगर निवासी नंदकिशोर भगत की पत्नी नूतन देवी हैं, परवत्ता थाना के खगड़ा निवासी पप्पु मंडल की पत्नी मंगली देवी है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। टेम्पो भागलपुर से नवगछिया आ रही थी। इसी दौरान खगड़ा के पास सड़क किनोर बिजली के पोल से टकरा गई। DESK 04 B

भागलपुर : डीएम, एसएसपी नें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया समीक्षा बैठक // GS NEWS

B BABUL0

भागलपूर के समीक्षा भवन में डीएम और एसएसपी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। प्रशासन ने मतगणना केंद्र पर प्रत्याशी और समर्थकों के आने के लिए गाइडलाइन्स भी जारी किया है! सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति अपने अंगरक्षकाें के साथ मतगणना केंद्र की 100 मीटर की परिधि में नहीं आ पाएंगे, वहीं जुलूस के लिए वाहनाें की अनुमति सक्षम प्राधिकार से लेनी हाेगी। मतगणना केंद्र के 200 मीटर की परिधि में 5 या उससे अधिक लाेगाें के एक जगह पर इकट्ठा हाेने पर राेक रहेगी। वहीं सोमवार को डीडीसी सुनील कुमार ने दोनों मतदान केंद्रों का मुआयना कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था और की गई तैयारियों का जायजा लिया। B BABUL

Noimg

अब बदलेगी गांव की तस्वीर, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का हुआ शुभारंभ ||GS NEWS

DESK 04 B0

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, बिहार की राजधानी पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का शुभारंभ रिमोट बटन दबाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया, कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे, वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की शुरुआत होने से गांव की तस्वीरें पूर्णरूपेण बदल जाएगी। इसी बाबत आज भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अलावे कई गणमान्य पदाधिकारी मौजूद थे और इस पंचायती राज विभाग बिहार द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के उद्घाटन सत्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी केंद्रों पर इसका उद्घाटन हो गया है ,बताते चलें कि बिहार के हर वार्ड में 10 सोलर लाइट लगेगा […]