Category Archives: भारत

बीरबन्ना चौक से डोमासी बलाहा मिड्ल स्कूल तक 14 नंबर सड़क उत्तरी भाग सरकारी जमीन को कराया गया अतिक्रमण मुक्त ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर में एसडीएम,एसडीपीओ,डीसीएलआर के नेतृत्व में 11मजिस्ट्रेट,पॉच जेसीबी,दो ऐंबुलेंस,दो फायर ब्रिगेड के साथ सात थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ तीन सौ महिला एवं पुरूष पुलिस बल की थी तैनाती  नारायणपुर –  प्रखंड के बीरबन्ना चौक एनएच 31से मिड्ल स्कूल बलाहा तक 14 नंबर सड़क किनारे उत्तरी भाग बिहार सरकार की  जमीन पर मकान,दुकान एवं झुग्गी झोपड़ी बनाए अतिक्रमणकारी के विरूद्ध पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को एसडीएम यतेन्द्र पाल एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नवगछिया डीसीएलआर परमानन्द साह के साथ सात प्रखंड के बीडीओ, सीओ एवं सीडीपीओ मजिस्ट्रेट के रूप में थे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सात थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ तीन सौ महिला एवं पुरूष जवान एवं दो फायर ब्रिगेड,दो ऐंबुलेंस की […]

भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय वृद्ध की मौत ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,सन्हौला थाना क्षेत्र के घोघा मुख्य मार्ग एनएच- 84 फाजिलपुर के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से 55 वर्षीय धर्मदेव मंडल की मौत हो गई, मृतक व्यक्ति की पहचान फाजिलपुर निवासी जगदल्ली मंडल के 55 वर्षीय पुत्र धरमदेव मंडल के रूप में हुई है, वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिजन आक्रोशित हो गए, और एनएच -84 को 3 घंटे जाम कर दिया, इधर घटना की सूचना मिलने पर सन्हौला पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करवाया,सरकारी मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाया, आपको बता दें कि धर्मदेव मंडल को दो पुत्र एवं दो पुत्री है हालांकि घटना के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है ! […]

रंगरा में अज्ञात अपराधियों ने मक्का व्यवासायी से की एक लाख 20 हजार रुपये की छिनतई ||GS NEWS

DESK 040

एक ही गिरोह के अपराधी कर रहे हैं सीरियल लूट – एसपी रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर नवगछिया रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट के 200 मीटर आगे ओवर ब्रीज के समीप गुरुवार को दोपहर बाद कटिहार के कुर्सेला निवासी मक्का निवासी शिवनारायण मंडल से अज्ञात अपराधियों ने एक लाख 20 हजार रुपये की छिनतई कर ली है. जानकारी मिली है कि कुर्सेला निवासी मक्का व्यवसायी नवगछिया के एक्ससिस बैंक से रकम की निकासी कर पुनः अपने मोटरसाकिल से अपने घर जा रहे थे. रंगरा चौक के पास दो बाइक से ओवर टेक कर अज्ञात अपराधियों ने मक्का व्यवसायी को पहले रोका और जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक अपराधियों ने पैसे का झोला झपट लिया और सभी […]

कॉलेज कर्मी से SBI बैंक परिसर में उचक्कौं ने उड़ाया रूपया ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के मधुरापुर बाजार स्थित एसबीआई बैंक शाखा सिंहपुर मधुरापुर में गुरुवार को जेपी कॉलेज नारायणपुर में कार्यरत कॉलेज कर्मी भ्रमरपुर निवासी रविंद्र कुमार सिंह का रुपया 34 हजार पॉच सौ रूपए उचक्कौं द्वारा उड़ाए जाने का मामला प्रकाश में आया है.घटना को लेकर पीड़ीत कॉलेज कर्मी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्ट ऑफिस नारायणपुर से 34 हजार पॉच सौ रूपए निकालकर मधुरापुर बाजार स्टेट बैंक अपने पुत्र के खाता पर रुपया जमा करने के लिए झोला में रुपया एवं पासबुक लेकर पहुंचा. बैंक प्रवेश करने के बाद जमा वाली पर्ची फॉर्म लेकर बैंक परिसर में फॉर्म भरने में लग गया.इसी बीच शातिर चोर ने ऑख में धुल झोंककर सतर्कता से उसके सामने से झोला में रखा 34 […]

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने पार्टी के मजबूती के लिए 5 युवाओं को एक साथ जोड़े ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर सुल्तानगंज के बाईपास रोड के पूर्व विधायक प्रत्याशी नीलम देवी के आवास पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने कई युवाओं को पार्टी में जोड़ें इस दौरान फूल माला एवं मिठाई खिलाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अपनी पार्टी की मजबूती के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के लिए क्षेत्र के युवाओं को जोड़ने का काम कर रही है इसके लिए भाजपा के पार्टी छोड़कर रामविलास के पार्टी शामिल होने के लिए अनीश कुमार श्रीवास्तव को . पार्टी में जोड़ते हुए संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किए गए साथ ही प्रखंड प्रवक्ता मनीष कुमार यादव प्रखंड उपाध्यक्ष […]

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने तीन लूट व एक डकैती मामले में 12 अपराधियों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है, दरअसल पुलिस ने 3 लूट व एक डकैती मामले में 12 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 30 मई को बबरगंज थाना क्षेत्र में स्विगी के डिलीवरी बॉय से बाइक समेत पैसे लूट लिए थे जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई छापेमारी के क्रम में 4 अपराधियों कुख्यात मनीष चौधरी, राकेश चौधरी, छोटु व बबलू को गिरफ्तार किया है। मनीष और राकेश पहले भी जेल जा चुका है। वहीं दूसरा मामला सबौर थाना क्षेत्र का है जहां बाइक सवार चार अपराधियों ने आम से भरे पिकअप को लूट लिया था जिसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गई इस […]

पुलिस के साथ धक्का मुक्की व दुर्व्यवहार मामले में तीन गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौहद्दी गॉव के पास सर्वसाधारण बिहार सरकार की जमीन पर विस्थापित परिवार द्वारा अवैध तरीके से जमीन खरिददारी कर अंचल कार्यालय की मिलीभगत से रसीद कटाकर देवस्थान व सड़क की जमीन पर बीते दिनों जबरन झोपड़ी झुग्गी बनाने के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर नवगछिया एसडीएम के निर्देश पर पहुंची भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह अनि संजय कुमार मंडल व पुलिस कर्मी के. साथ धक्का मुक्की दुर्व्यवहार व रायफल लूटने का प्रयास मामले में कांड के नामजद आरोपित नारायणपुर निवासी मो.सज्जाद,मो.जमीर,मो.कमरूल हक को सोमवार की रात्रि गुप्त सुचना पर गिरफ्तार कर मंगलवार को पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में कोर्ट से जेल भेजा गया.उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश […]