May 2, 2022
रंगरा के जहाँगीपुर बैसी में इफ्तार पार्टी का आयोजन ||GS NEWS
DESK 04 Bनवगछिया अनुमंडल के जहाँगीपुर बैसी में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । इफ्तार पार्टी का आयोजन पूर्व सरपंच मो० गफ़्फ़ार आलम के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा किया गया । वहीं इप्तार पार्टी में पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी शैलेश कुमार, मो इश्तेखार आलम, मो फरियाद,मनोज यादव, रंधीर यादव, नियाज अख्तर, शम्स तबरेज, अवधेश यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए । DESK 04 B