Category Archives: भारत

Noimg

बरसों बाद संविदा कर्मियों को मिला नियोजन पत्र, भावुक हुए कर्मी || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने संविदा कर्मियों के बीच नियोजन पत्रों का वितरण किया। शहर के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों संविदा कर्मियों को नियोजन पत्र प्रदान किए गए। विशेष सर्वेक्षण सहायक, बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन और लिपिक सहित कई पदों पर कार्यरत कर्मियों को नियोजन पत्र सौंपे गए। इस कार्यक्रम में भागलपुर के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और कई विधायकों ने भाग लिया। नियोजन पत्र पाकर अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल देखा गया और कई कर्मी भावुक हो गए। AMBA

Noimg

ट्रिपल आईटी भागलपुर अब और बनेंगे प्रभावशाली || GS NEWS

AMBA0

ट्रिपल आईटी भागलपुर और जापान की कंपनी ह्यूमन एसोसिया के साथ किया एमओयू साइन भागलपुर: ट्रिपल आईटी भागलपुर ने अपने छात्रों को अत्यधिक प्रतिभाशाली और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए जापान की प्रतिष्ठित कंपनी ह्यूमन एसोसिया के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किया है। इस अवसर पर ट्रिपल आईटी भागलपुर के कुल सचिव डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि इस समझौते से छात्रों को जापान की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को समझने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करेंगे। डॉ. गौरव कुमार ने यह भी बताया कि जापानी टेक्नोलॉजी सीखने के बाद छात्रों के वेतन पैकेज में भी वृद्धि होने की संभावना है। जापानी कंपनी […]

Noimg

रेल हादसा: दुखद स्थल बना सेल्फी पॉइंट, स्थानीय लोग बेच रहे नाश्ता || GS NEWS

Manjusha Mishra0

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में बीते सोमवार को हुए भयानक रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया था। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रेन की एक बोगी उछलकर दूसरी बोगी के ऊपर चढ़ गई। इस भयानक हादसे में 15 लोगों की जान चली गई और 60 अन्य घायल हो गए। हालांकि, अब इस हादसे की जगह पर एक अजीबो-गरीब माहौल देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार और मातम छाया था, वहीं अब वहां लोग सेल्फी खींचने और रील बनाने के लिए उमड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मौके पर पानी और नाश्ता बेचने का भी कारोबार शुरू कर […]

Noimg

नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता , कोसी दियारा का कुख्यात गुड्डा यादव को पुलिस ने किया गिरप्तार || GS NEWS

Manjusha Mishra0

नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा नें प्रेस वार्ता कर दी जानकारी नवगछिया : बीते दिन कदवा थानान्तर्गत दियारा क्षेत्र में नवीनगर (झरकहवा) का रहने वाला गुड्डा यादव एवं अन्य अपराधकर्मियों के द्वारा कदवा के किसान को हथियार की भय दिखाकर रंगदारी का वसूल करने एवं विरोध करने पर दशहत फैलाने के नियत से गोलीबारी करने की शिकायत लगातार नवगछिया पुलिस को मिल रही थी। वह तरबुज, खीरा एवं परवल इत्यादि के व्यवसायियों से रंगदारी वसूल करता था। इस संबंध में कदवा थाना कांड संख्या-01/24 दिनांक-24.03.24 धारा-147/149/341/ 323/307/504/506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए अद्योहस्ताक्षरी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। जिसमें थानाध्यक्ष कदवा/आदर्श थाना एवं […]

Noimg

झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मंत्री आलमगीर आलम के करीबी के आवास से करोड़ों कैश बरामद || GS NEWS

Manjusha Mishra0

रांचीः झारखंड में सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। इस छापेमारी के दौरान झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल के घरेलू सहायक के आवास से आवास से करोड़ों रुपये के कैश से जब्त किए गए। सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने गिरफ्तार इंजीनियर वीरेंद्र राम के मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के सहायक के घर से़ कैश बरामद किये हैं। बरामद कैश की गिनती की जा रही है। ईडी ने झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम को फरवरी 2023 में कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी […]

Noimg

नवगछिया के मदन अहिल्या कॉलेज में पक्षी मित्र अभियान ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल के मदन अहिल्या महिला काॅलेज प्रांगण में कार्यकर्ताओं ने विकासार्थ विद्यार्थी के तत्वावधान मेंं पक्षी मित्र अभियान चलाया. अभाविप कार्यकर्ता कुसुम ने बताया कि इस अभियान के तहत चिड़ियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था की गयी. अभाविप के काॅलेज अध्यक्ष सह नगर सह मंत्री साक्षी भारद्वाज ने बताया कि तेज धूप को देखते हुए हम सभी अभाविप कार्यकर्ताओं ने पक्षी मित्र अभियान की शुरुआत अपने काॅलेज कैंपस में किया है. आगे हम सभी अपने-अपने गांव में इस अभियान को तेज करेंगे. मौके पर कुसुम, दीक्षा, निक्की, सोनम, सोनाली, आरती, भवानी, शिवानी, सिखा, प्रिया मौजूद थी. DESK 04 B

Noimg

स्वामी आगमानंद के सानिध्य में योगपीठ से निकली भव्य शोभायात्रा ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद के सानिध्य में योगपीठ से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें तीन हजार से अधिक लोग शामिल थे. इस दौरान सनातन संस्कृति की रक्षा करने, भारत को विश्व गुरु बनाने, हिन्दी, हिंदू, हिन्दुत्व, हिन्दुस्थान के लिए स्वयं को समर्पित करने का आह्वान किया. स्वामी आगमानन्द जी महाराज ने भारतीय नववर्ष की वैज्ञानिकता पर प्रकाश डाला. खगडा में आज से प्रारंभ हो रहे नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्री रामकथा महायज्ञ और नव संवत्सर समारोह का शुभारंभ किया. उद्घाटन स्वामी आगमानन्द के अलावा पूर्व कुलपति प्रो एके राय, प्रो नृपेन्द्र प्रसाद वर्मा, डॉ आशा तिवारी ओझा, डा ज्योतिन्द्र प्रसाद चौधरी, राजीव कांत मिश्र, हरिशंकर ओझा, प्रो अशोक ठाकुर, गीतकार राजकुमार, शिव प्रेमानंद भाई जी, कुंदन […]

Noimg

जय श्रीराम जयघोष के साथ किया राम भक्तों को रवाना ||GS NEWS

DESK 04 B0

अयोध्या धाम दर्शन यात्रा ट्रेन में नवगछिया से सवार हुए रामभक्त नवगछिया : श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के दर्शनार्थ आस्था स्पेशल ट्रेन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख स्वयंसेवक गुरुवार को अयोध्या धाम यात्रा के लिए रवाना हुए। नवगछिया के मा०जिला संघचालक विनोद केजरीवाल ने बताया कि यह ट्रेन कटिहार से अयोध्या धाम के लिए चालू की गई है जिसमें विभिन्न स्टेशनों से संघ के सम्मानित स्वयंसेवक इस ट्रेन से अयोध्या जायेंगे। इसमें कटिहार से 216 , नवगछिया से 55, खगड़िया से 173, बेगुसराय से 65, बरौनी से 02, समस्तीपुर से 176, मुजफ्फरपुर से 452, हाजीपुर से 59, छपरा से 54, सिवान से 92 , 20 कोच वाली इस ट्रेन में कुल 1344 स्वयंसेवक यात्रा करेंगे।बताते चलें कि […]