Category Archives: भारत

नारायणपुर : शिक्षक नियोजन काउंसलिंग में नारायणपुर में नौ का चयन ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर: प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर में सोमवार को पंचायत शिक्षक नियोजन का काउंसलिंग जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में प्रतिनियुक्त शिक्षक,बीआरपी, बीडीओ,पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव ने काउंसलिंग के दौरान पॉच पंचायत में14 रिक्त पदों में. नौ शिक्षक का चयन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ इस दौरान आवेदक नहीं होने पर पॉच उर्दु शिक्षक का सीट रिक्त रहा उक्त जानकारी देते हुए वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार ने बताया की बैकंठपुर दुधैला एवं सिंहपुर पश्चिम पंचायत में काउंसलिंग स्थगित हो जाने पर पॉच पंचायत में. काउंसलिंग के दौरान मेघा सुची के अनुसार जयपुर चुहर पुरब पंचायत से उमा कुमारी,मिथून कुमार दास,मु मंजर आलम,नगरपारा उत्तर पंचायत से निधि कुमारी,भवानीपुर पंचायत से स्वाती सुमन,नगरपारा दक्षिण पंचायत से रंजीत कुमार यादव […]

नवगछिया : लापता बालक झारखंड के दुमका से पुलिस ने सकुशल किया बरामद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के गरैया निवासी दिलीप मंडल पुत्र नीतीश कुमार के लापता हो जाने पर परवत्ता थाना पुलिस ने लापता युवक नीतीश कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया है. परवत्ता थाना अध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने बताया कि 10 तारीख को गरैया के नीतीश कुमार के घर से बासा आने के क्रम में लापता हो जाने को लेकर थाना में आवेदन दिया गया था. जिसको लेकर थाना स्तर से इस मामले को लेकर गंभीर मामले को देखते हुए. जांच में जुट गई. जांच में बात आ रही थी कि ये कटिहार जिला के कुर्सेला में एक सिमेंट गोदाम में ट्रक से सिमेंट उतार रहा है. जिसके बाद उस ट्रक चालक को खोज कर उसके बारे में पुछताछ […]

स्फोटाचार्य का मैसेज आपके लिए है महत्वपूर्ण जरूर पढ़ें ||GS NEWS

DESK 040

स्फोटऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है . परन्तु अनजाने में आप अत्याचार का सहयोग कर रहे हैं . आप तो विद्वान हैं और यह भी जानते होंगे कि मास्क लगाने से हमारे शरीर में ओक्सिजन की मात्रा कम होगी और जब ओक्सिजन की मात्रा कम होगी तो शरीर का तापमान भी बढ़ेगा और जब शरीर का तापमान बढ़ेगा तब शरीर में नियंत्रित कोविड की मात्रा में वृद्धि भी होगी और तब हम कोरोना पॉजिटिव हो जायेंगे . इसलिए पिछले साल के अनुपात में इस साल अधिक पॉजिटिव पाए जा रहे हैं कारण यही है कि लोगों ने लगातार एक वर्ष तक मास्क का प्रयोग किया है . WHO का ये खेल बहुत खतरनाक चल रहा है, लोगों को पहले मानसिक रूप […]

भागलपुर : राजद सुप्रीमो को कोर्ट से बेल मिलने पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा : बिहार के गरीबों की आवाज हैं लालू ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर – भारत के सबसे चर्चित घोटालों में से एक चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव को बड़ी राहत मिली है, रांची हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ राष्ट्रिय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को जमानत दे दी है, जिसके बाद राजनीतिक महकमे के महा गठबंधन के दलों में खुशी की लहर देखी जा रही है, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने लालू यादव की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि जिसका इंतजार पूरे बिहार वासियों को लंबे समय से था आज वह मुराद पूरी हो गई है, और पूरे बिहार के गरीबों की आवाज को बेल मिला है, उनके आने से महागठबंधन तो मजबूत होगा ही बिहार […]

बैंकों के निजीकरण नीति को लेकर नवगछिया में भी बैंक कर्मचारियों ने किया हड़ताल || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बैंकों के निजीकरण की नीति वापस लो,सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में नहीं बेचो, सरकारी नौकरी को खत्म मत करो, गरीब छात्रों का हक नहीं छीनों, गरीब जनता की उम्मीदों को नहीं तोड़ों सहित कई नारे लगाकर नवगछिया में बैंक कर्मचारियों द्वारा हड़ताल किया जा रहा है । इस बाबत बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंकों के निजीकरण को लेकर नवगछिया में बैंक कर्मी द्वारा हड़ताल किया गया है । मौके पर बैंक कर्मियों ने बताया कि यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (United Forum of Bank Unions -UFBU) के बैनर तले 9 यूनियों ने 15 मार्च और 16 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया है. केंद्र सरकार की ओर से देश के कई बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव […]

Breaking: विराट कोहली बने पिता, अनुष्का शर्मा ने दिया बेटी को जन्म GS NEWS

DESK 040

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिता बन गए हैं, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है. खुद कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर इसकी जानकारी फैंस को दी. विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘हमें आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं और अनुष्का आज दोपहर एक बेटी के माता-पिता बन गए. हम आपके प्यार, शुभकामना और दुआ के शुक्रगुजार हैं. अनुष्का और बेटी दोनों स्वस्थ हैं और हम अपनी जिंदगी के इस नए अध्याय की शुरुआत से बेहद खुश हैं. हमें उम्मीद है कि आप हमारी निजता का सम्मान करेंगे. बता दें विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट खेलने के बाद वापस लौट आए थे. विराट कोहली ने अनुष्का का ख्याल रखने के […]

Pizza से लेकर Vaccine तक की डिलीवरी होगी ड्रोन से, Swiggy समेत अब तक 20 कंपनियों को मिली प्रयोग की इजाजत ||GS NEWS

DESK 040

नई दिल्ली. वह दिन दूर नहीं जब जरूरी सामानों को ड्रोन के जरिये मीलों दूर तक पहुंचाया जा सकेगा. हो सकता है आने वाले दिनों में पिज्जा (Pizza) से लेकर वैक्सीन (Vaccine) तक की डिलीवरी ड्रोन से हो. बता दें कि नागरिक विमानन मंत्रालय ने 7 और कंपनियों को ड्रोन की लंबी अवधि की उड़ानों के प्रयोग करने की इजाजत दे दी है, जिसमें फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy भी शामिल है. स्विगी, Skylark के साथ मिलकर इस पर प्रयोग कर रही है. इस सुविधा के शुरू होने से समय की बचत होगी और लोगों को सुविधा भी मिलेगी. मारूत ड्रोनटेक मेडिकल सप्लाई पर कर रही काम मारूत ड्रोनटेक को BVLOS की इजाजत मिली है, ये तेलंगाना सरकार के साथ मेडिकल […]

भागलपुर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में थाना से चंद कदम दूर लूटपाट की घटना || GS NEWS

DESK 020

भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के टूटा पुल के समीप देर रात अपराधियों ने जमकर लूटपाट किया है। वहीं इस दौरान घटनास्थल से चंद कदम दूर मधुसूदन पुर थाना की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। जबकि पुलिस की गस्ती गाड़ी बायपास पर खड़ी थी। लूटपाट के दौरान सजोर के एक पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने उनसे पैसों से भरा पर्स छीन लिया है। वहीं घटनाक्रम के बाद थाना क्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस और थाना के पुलिस की सुस्ती पर सवाल होना लाजमी है। एक ओर एसएसपी रोको-टोको अभियान से अपराध पर लगाने की बात करते हैं। वहीं दूसरी ओर इस तरह की अपराधिक घटना और मधुसूदन पुर थाना के पुलिस की शिथिलता एसएसपी के तमाम दावों […]