Category Archives: भारत

Noimg

तीनटंगा दियारा में चलाया गया जैव विविधता संरक्षण अभियान ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – विश्व नदी उत्सव के अवसर पर तीनटेंगा दियारा में गंगा प्रहरी प्रकृति संरक्षण सोसायटी के सदस्यों के द्वारा गंगा- कोसी नदी के स्थानीय लोगों को जलीय जैवविविधता संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर 150 पौधों का भी रोपण किया गया. सोसायटी के संरक्षक ज्ञानचन्द्र ज्ञानी ने कहा कि-मानवों के विध्वंसकारी विकास ने प्रकृति का भरपूर दोहन किया. जिससे हमारी प्रकृति असन्तुलित हो चुकी है. यही दौर चलता रहा तो हमें कई तरह के प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना होगा. इस अवसर पर रामपुकार सिंह, रत्नेश कुमार, वशिष्ठ सिंह, चन्दन सिंह, राजकिशोर सिंह, राजवीर सिंह, प्रियतम कुमार प्रियांशु आदि मौजद थे. DESK 04

Noimg

महालया के दिन गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कल होगी कलश स्थापना || GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, दुर्गा पूजा कलश स्थापना के एक दिन पूर्व रविवार को भागलपुर व भागलपुर के आसपास के गंगा घाटों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, बरारी पुल घाट, खिरनी घाट, मानिक सरकार घाट, मुसहरी घाट, बुढ़ानाथ घाट, सखिचन्द् घाट के अलावे कई गंगा घाट के किनारे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान करके कल होने वाले कलश स्थापना को लेकर गंगाजल भरकर अपने-अपने घर के लिए प्रस्थान करते दिखे, महालया के दिन कलश स्थापना को लेकर गंगाजल के लिए एक दिन पहले से गंगा घाटों पर अहले सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही, कलश स्थापना के एक दिन पूर्व दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की भीड़ […]

बिहपुर में ट्रेन से कटकर महिला की गयी जान || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – कटिहार -बरौनी रेलखंड पर बिहपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर चढ़ने के दौरान एक ननस्टॉप एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. महिला की पहचान प्रखंड के औलियाबाद वार्ड नंबर एक जबदर टोला निवासी पंकज सिंह की 35 वर्षीय पत्नी पूर्णिमा देवी के रूप में हुई. प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार मृतक महिला अपने पोती सुप्रिया कुमारी को दो नंबर प्लेटफार्म पर चढ़ा दिया और अपने भी चढ़ने का प्रयास करने लगी.इसी दौरान महिला एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई.महिला कई टुकड़ों में कट गई.वहीं प्रभारी रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी ने महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम को भेज दिया. DESK 04

Noimg

राज्यसभा सांसद ने पंजाबी चेयर स्थापना में 5 करोड़ देने की घोषणा की || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

आज श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में राज्यसभा सांसद एवं पदमश्री सरदार विक्रमजीत सिंह साहनी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के चेयरमैन पूर्व सांसद सरदार तरलोचन सिंह सहित गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा संचालित चारों कॉलेज के प्राचार्य, प्रबंधन समिति के चेयरमैन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यसभा सांसद पद्मश्री विक्रमजीत सिंह साहनी ने पंजाबी भाषा एवं संस्कृति के महत्व को रेखांकित करते हुए उसके विकास करने की आवश्यकता पर बल दिया।वहीं उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पंजाबी भाषा चेयर स्थापना हेतु 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। अपने वक्तव्य में सरदार विक्रमजीत सिंह साहनी ने युवाओं में सिख इतिहास और संस्कृति के प्रति जानकारी […]

गायब बहू की बरामदगी को लेकर महिला नें वरीय पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर लगाई गुहार ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव निवासी मीरा देवी नें आवेदन देकर अपनी लापता बहू की बरामदगी की गुहार लगाई है । दिए आवेदन में महिला नें लिखा हैं की मेरे पुत्र विजय मंडल की शादी सीमा देवी पिता नोखेलाल मंडल ग्राम मैंनमा, थाना रुपौली जिला पूर्णिया के साथ तीन साल पहले हुई है। मेरी बहु शादी के बाद लगातार अपने ससुराल में रह रही थी। 12 अगस्त 2022 सावन पूर्णिमा के दिन सीमा देवी बिना बताए घर से चली गई। घर से दवाई का बहाना बनाकर रंजू देवी पति मंटू मंडल ग्राम लक्ष्मीपुर (मिया टोली), पंचायत पकरा थाना नवगछिया के साथ घर से सुबह 09 बजे महत्वपुर चौक निकली है। मकन्दपुर चौक पर चचेरा ससुर बीतो मंडल पिता स्व० […]