Category Archives: मुहर्रम

Noimg

थाना परिसर में लगा मुहर्रम का मेला, शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर जिले के सन्हौला थाना परिसर में मोहर्रम का मेला शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। मेला में इतनी भीड़ थी कि तिल रखने की भी जगह नहीं थी। थाना परिसर की तंग जगह के कारण मेले में आए लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। मेला की विधि व्यवस्था के लिए बीडीओ शेखर सुमन, सीओ रजनीश चंद्र राय, अंचल पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार और थानाध्यक्ष चंदन कुमार उपस्थित थे। जदयू के वरिष्ठ नेता शुभांन्द मुकेश भी लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद थे। मेले में केवल एक ही गेट होने के कारण अनहोनी की आशंका बनी रही। जगह की कमी के कारण महिलाओं को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ा। सन्हौला थाना परिसर में आयोजित इस मेले में […]

Noimg

नवगछिया सहित आसपास के प्रखंडों में शांतिपूर्ण रूप में मनाया गया मुहर्रम || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। नवगछिया सहित आसपास के रंगरा, गोपालपुर, इस्माईलपुर और खरीक प्रखंडों में मुहर्रम का त्योहार हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण रूप में मनाया गया। इस मौके पर नवगछिया बाजार में सुबह ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुहर्रम का जुलूस निकला। बाजार में मनियामोर, मख्खातकिया, मुमताज मोहल्ला से निकले जुलूस में युवाओं ने लाठी, भाला, तलवारबाजी का करतब दिखाया। मुमताज मोहल्ला द्वारा निकाली गई तिरंगा की झांकी लोगों को काफी पसंद आई। जुलूस के दौरान हर साल की भांति इस वर्ष भी शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। मौके पर निवर्तमान नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सह गोपालपुर विधानसभा के भावी उम्मीदवार प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, पुनामा प्रताप नगर के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव सहित कई अन्य लोग जुलूस के साथ-साथ चल […]

मोहर्रम की दसवीं पर ताजिया में हजारों की संख्या में सड़कों पर दिखे पैकर || GS NEWS

AMBA0

पूरे शहर में या अली या हुसैन की सदा गूंजती रही भागलपुर: मोहर्रम की दसवीं पर कोतवाली इलाके से निकाला गया ताजिया आकर्षण का केंद्र बना रहा। कोतवाली इमामबाड़ा से पैकर 2:35 मिनट पर ताजिया लेकर शाहजंगी के लिए रवाना हुए। काजीबलीचक मार्ग और तातारपुर चौक पर पैकरों का हुजूम देखा गया। इस दौरान या अली या हुसैन की सदा गूंजती रही। जुलूस में हजारों की संख्या में पैकर और आम लोग शामिल हुए। ताजिया जुलूस तातारपुर चौक, मुस्लिम हाई स्कूल होते हुए रेलवे समपार से गुजरकर शाहजंगी कर्बला मैदान गया। इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की मौजूदगी रही ताकि विधि व्यवस्था सुचारू रूप से कायम रहे। जिला और पुलिस प्रशासन ने जुलूस की निगरानी ड्रोन […]

मुहर्रम के नवमी पर शहर में निकला भव्य जुलूस, लाठी डंडा और तलवार का हुआ प्रदर्शन || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: मुहर्रम के नवमी पर भागलपुर और आसपास के विभिन्न इमामबाड़ों से भव्य जुलूस निकाला गया। धार्मिक परंपरा के अनुसार, मुहर्रम की नवमी तारीख को निकाले गए इन जुलूसों में युवाओं ने लाठी, डंडा, तलवार और भाला का प्रदर्शन किया। कोतवाली चौक, सराय चौक, बरारी, हिसाब चक, बरहपूरा, और तताररपुर के विभिन्न इमामबाड़ों से जुलूस निकाले गए। पुलिस प्रशासन ने पूरे जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरों से की, जिससे हुड़दंग करने वालों में खौफ दिखा। हर चौक और चौराहे पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। सभी क्षेत्रों के थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौजूद थे, ताकि मुहर्रम जुलूस में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और पर्व शांतिपूर्वक मनाया जा सके। AMBA

मुहर्रम त्यौहार शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक उतरे सड़कों पर || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: जिले में मोहर्रम त्यौहार के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और सीनियर एसपी आनंद कुमार ने सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने सभी इमामबाड़ों और पहलाम स्थलों का दौरा कर यह सुनिश्चित किया कि त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सबसे पहले जिलाधिकारी और सीनियर एसपी सराय इमामबाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों और खलीफा से पैकर को होने वाली संभावित समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत इन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद, दोनों अधिकारी पहलाम स्थल सहजंगी पहुंचे, जहां उन्होंने पूरी व्यवस्था का जायजा लिया और शांतिपूर्ण व सद्भावपूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न […]

मुहर्रम त्यौहार को लेकर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: मुहर्रम त्यौहार को लेकर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से मुलाकात की। इस दौरान कमेटी ने लिखित रूप में होने वाली सभी समस्याओं के समाधान के लिए जानकारी देते हुए आवेदन सौंपा। आवेदन में नगर निगम से साफ-सफाई एवं लाइटिंग, जल आपूर्ति के लिए टैंकर, मेडिकल टीम की व्यवस्था, साफ-सफाई एवं शौचालय वाहन की व्यवस्था के साथ बैरिकेडिंग एवं अन्य समस्याओं पर विशेष चर्चा की गई। महापौर डॉक्टर बसुंधरा लाल ने मुहर्रम त्यौहार पर नगर निगम द्वारा सभी व्यवस्थाएं करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में संयोजक डॉक्टर फारूक अली, संरक्षक डॉक्टर मजहर अख्तर, सहसंयोजक डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन, सहसंयोजक महबूब आलम, रेनू सिंह, जुम्मन अंसारी, निजात अंसारी, सैफुल्लाह अंसारी, जाबिर अंसारी आदि मौजूद थे। AMBA

मुहर्रम व आगामी श्रावणी मेला शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर बैठक आयोजित || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया : मुहर्रम व आगामी श्रावणी मेला शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल कार्यायल के सभागार में शांति समिति की बैठक किया. बैठक में विधि व्यवस्था व शांति को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. सभी पदाधिकारी को संवेदनशील व सचेत रहने के लिए कहा गया है. मुहर्रम को लेकर एक सौ स्थानों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया है| सभी पदाधिकारी को कहा गया हैं कि जिन जगहों पर आपकी प्रतिनियुक्ति हुई वहां पर समय से पूर्व एक जाकर स्थल को देख ले. जिन थानों में शांति समिति की बैठक अभी नहीं हुई उन थानाध्यक्षों से कहा गया कि शांति समिति की बैठक कर ले. गत वर्ष छोटी मोटी घटना को छोड़कर सभी जगहों पर शांति […]

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक || GS NEWS

AMBA0

मुहर्रम में डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई नवगछिया। आगामी 17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम‌ पर्व को लेकर बिहपुर औऱ झंड़ापुर थाना परिसर में बुधवार को शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बिहपुर थाने में बैठक की अध्यक्षता बिहपुर बीडीओ सत्यनारायण पंडित व झंडापुर थाना में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। मौके पर कहा गया कि मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। डीजे बजाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीजे जप्त होगा। मुहर्रम कमेटियों ने जुलूस के रास्ते में बड़े-बड़े पेड़ की छंटाई के बारे में समस्या उठायी। मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो इरफान आलम, जिप सदस्य मोईन राइन, मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज लाल सहित दर्जनो जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन मौजूद थे। AMBA