Category Archives: मौसम

Noimg

रंगरा प्रखंड में वन महोत्सव वर्षा कालीन रोपण की हुई शुरुआत || GS NEWS

AMBA0

जिले से दिए गए बीस हजार पौधों के टारगेट को लेकर 2400 पौधों का हुआ रोपण नवगछिया: रंगरा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में वन महोत्सव वर्षा कालीन रोपण की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रंगरा प्रखंड की जिला परिषद सदस्य सबाना आजमी ने पौधारोपण की शुरुआत मधुकर सिंह के खेत से की। इस कार्यक्रम में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव ठाकुर, संतोष कुमार, कनीय अभियंता नीलकंठ कुमार सिंह, संजीव कुमार एवं अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला अधिकारी नवलकिशोर चौधरी एवं डीडीसी कुमार अनुराग के निर्देश पर सोमवार को 2400 पौधों का रोपण किया गया। पहले दिन पौधारोपण रंगरा प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी, रंगरा गांव, भवानीपुर, मुरली आदि गांवों में किया […]

Noimg

रंगरा में वज्रपात से किशोरी की मौत || GS NEWS

AMBA0

नवगछिया। बिहार में मानसून के आगमन के साथ ही प्राकृतिक आपदाएं भी बढ़ गई हैं। भागलपुर जिले के रंगरा गांव में मंगलवार को खेत में मूंग तोड़ने गई एक 12 वर्षीय किशोरी आरती कुमारी की वज्रपात से मौत हो गई। आरती कुमारी पिता विपिन मंडल, ग्राम केलाबाड़ी, पोस्ट गोविंदपुर, थाना इस्माइलपुर, जिला भागलपुर की निवासी थी और अपनी मौसी के घर 10 दिन पहले आई हुई थी। घटना उस समय हुई जब आरती अपनी दो सहेलियों के साथ मूंग तोड़ने के लिए खेत में गई थी। अचानक बिजली गिरने से आरती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी दो सहेलियां ममता कुमारी, पिता फागे मंडल, ग्राम रंगरा, और लुजी कुमारी, पिता बबलू मंडल, ग्राम रंगरा घायल हो गईं। […]

Noimg

भागलपुर में पड़ रही है भीषण गर्मी, जिले के कई हिस्सों में जल संकट की समस्या हुई उपन्न।

Manjusha Mishra0

भागलपुर में भीषण गर्मी बड़ रही है. जिले के कई हिस्सों में जल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है. सरकारी उदासीनता के कारण पीरपैंती बड़गामा के लोगों को पीने का पानी लाने के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है. बडगामा गांव में आदिवासी समाज के 200 से ज्यादा परिवार रहते हैं । और हर साल गर्मी के सीजन में पानी की किल्लत होती है. मात्र एक सरकारी हैडपम्प है पर पूरा गाँव निर्भर है.पानी के लिये घण्टों लाइन में लगना पड़ता है. कई बरसों से आदिवासी समाज के लोग सरकारी और प्रशासनिक उदासीनता की मार झेल रहे हैं. Manjusha Mishra

Noimg

घने कोहरे के साथ शुरू हुई शीतलहर,घर में दुबके लोग, 11 बजे तक नहीं दिख रहे सूर्यदेव ना ही बाजार में ग्राहक || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल सहित भागलपुर जिले में अचानक से अहले सुबह से शीतलहर वाली ठंड प्रारंभ हो गई जिसके बाद से लोग घरों में दुबक गए हैं । नवगछिया का बाजार जो सुबह 9 बजे से ही गुलजार हुआ रहता था दिन के 11 बजे भी पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है 11 बजे तक भगवान सूर्य देव भी नजर नहीं आए हैं जिसके कारण लोग अभी भी अपने घरों के अंदर कंबल रजाई और रूम हीटर इत्यादि में दुबके हुए हैं । नवगछिया के व्यवसाय अशोक केडिया ने बताया कि ठंड बढ़ने के कारण बाजार में ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं कुछ दुकानें तो खुली है कई दुकानें भी नहीं खुली है वहीं उन्होंने नवगछिया नगर परिषद से […]

कल आई तेज आंधी से गिरे कई पेड़ , बन विभाग एवं जिला प्रशासन को आगाह करने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही, आगे भी हो सकता है बड़ा हादसा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर, कल शाम आई तेज आंधी में शहर के कई इलाकों में सूख चुकी पेड़े और कमजोर पेड़ शहर के विभिन्न इलाकों में धराशाई हो गई। गनीमत यह रही की शहरी इलाके में पेड़ गिरने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वही सूखे पेड़ों और खराब हो चुकी पेड़ों को हटाने को लेकर कुछ दिन पहले ही जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा अभियान चलाकर सूखे पेड़ों को शहर में चिन्हित किया गया था और उसमें टैग भी लगाया गया था। जिसकी जानकारी वन विभाग को भी कई दिन पहले दी गई थी। लेकिन वन विभाग के द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं करने को लेकर डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा एक बार […]

आंधी बारिश से हुई भारी तबाही, भागलपुर में 4 बच्चों समेत 6 की मौत // GS NEWS

DESK 04 B0

देर रात तक अंधेरे में डूबा रहा शहर, घंटों ट्रेन का परिचालन रहा बाधितनिभाष मोदी,भागलपुर। निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और पूरे जिले में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। हवा की रफ्तार करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटे रही। आंधी में कहीं पेड़ गिरे तो कहीं दीवार गिरी ।कई जगहों पर ठनका भी गिरा ।पूरे जिले में 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। कई जगहों पर बिजली के तार गिर जाने से रात भर शहर अंधेरे में डूबा रहा। वहीं पेड़ गिरने और ठनका गिरने से सुल्तानगंज से सामा देवी, नाथनगर से पवन कुमार, साहिल कुमार ,गौतम कुमार, घोघा से कल्पना देवी और पायल कुमारी की मौत हो गई। वही अकबरनगर के […]

विक्रमशिला सेतु पर तेज हवाओं के झोके से कंटेनर पलटने से लगा जाम // GS NEWS

DESK 04 B0

देर रात कंटेनर को हटाने का किया जा रहा था प्रयास विक्रमशिला सेतु पर पोल नंबर 44 के पास भागलपुर से नवगछिया की ओर आ रहे एक खाली कंटेनर तेज हवाओं के झोंके से पलट जाने के बाद विक्रमशिला सेतु पर जाम लग गया. कंटेनर पलटते ही नवगछिया पुलिस जिले के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर तत्काल सेतु से कंटेनर को हटाने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद जाह्नवी चौक टीओपी पुलिस द्वारा कंटेनर को हटाने का प्रयास शुरू किया गया. देर रात समाचार लिखे जाने तक कंटेनर हटाने की प्रक्रिया की जा रही थी. घटना में कंटेनर का चालक और खलासी दोनों सुरक्षित है. ट्रक के नंबर से पता चल रहा है कि ट्रक राजस्थान का है. जबकि […]

भागलपुर में मौसम ने ली करवट ,शाम में ही रात का नजारा // GS NEWS

DESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में मौसम ने ली करवट शाम में ही रात सा नजारा तेज हवा के साथ बारिश हुई शुरु। जिसके बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले कई दिनों से लोग जहां गर्मी से परेशान थे वही आज काले बादल औऱ तेज हवा के साथ बारिश शुरु होने के बाद लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है। वही गरज के साथ लगातार बारिश हो रही है। तेज हवा के कारण शहर के कई जगहों पर पेड़ गिर गई है। जिसमें कचहरी चौक से मनाली जाने वाली सड़क वही पुलिस लाइन के पास भी पेड़ गिरी है। तेज हवा से जिले में कई और जगहों पर पेड़ भी गिरने की बात कही जा रही […]

भागलपुर के जर्दालू आम के किसान अब करेंगें एक्सपोर्टर से मुलाकात ||GS NEWS

DESK 04 B0

इस साल जर्दालू आम के एक्सपोर्ट की कवायद तेज कर दी गई है। हालिया तैयारी के बाद अब भागलपुर के जर्दालू आम के किसानों से देश के चुनिंदा एक्सपोर्टर की मीटिंग होने जा रही है। इसके लिए एपेडा (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) के माध्यम से पहल हो रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार 15 मई तक यह बैठक हो जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है। एक्सपोर्टर के साथ किसानों की बैठक के दौरान एक्सपोर्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां दी जाएगी। कहां से माल की शिपिंग होगी और कैसे क्वालिटी जांच करायी जाएगी, तमाम बातों पर चर्चा की जाएगी। आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि कृषि उत्पादों के […]