Category Archives: रंगरा चौक

पत्नी से झगड़े के बाद ट्रेन से कटने पहुंचा युवक, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती ||GS NEWS

DESK20250

रंगरा पुलिस ने घायल को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, मायागंज रेफर नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर ढाला रेलवे ट्रैक के पास रविवार रात एक युवक को गंभीर हालत में पड़ा पाया गया। युवक की पहचान रंगरा थाना के चापर निवासी स्वर्गीय बोढ़न यादव के पुत्र नीलेश यादव उर्फ फेको यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि रात करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को उठाया और तत्काल इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए […]

रंगरा थानांतर्गत 54 किलो अवैध गांजा बरामद ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया: पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में अवैध शराब, हथियार एवं मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रंगरा थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 किलो अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम झल्लुदास टोला स्थित शालीग्राम मंडल के घर पर भारी मात्रा में गांजा रखा गया है, जिसे वह बिक्री के लिए तैयार कर रहा था। सूचना मिलते ही रंगरा थाना की पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस को देख शालीग्राम मंडल मौके से भागने लगा, लेकिन वह पुलिस से बच नहीं सका। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके घर से 54 किलो अवैध गांजा बरामद किया। इस संबंध में रंगरा थाना […]

एसपी ने रंगरा थाना का किया वार्षिक निरीक्षण ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बुधवार को रंगरा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान नवगछिया अंचल निरीक्षक कुमार ब्रजेश और थाना के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया, जिसमें थाना सिरिस्ता, मालखाना, हाजत रूम, सीसीटीएनएस कक्ष और सम्पूर्ण थाना परिसर शामिल थे। एसपी ने थाना में रखी गई विभिन्न पंजियों और संचिकाओं की भी जांच की, जैसे गुंडा पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, आगन्तुक पंजी, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, और तख्तियां, और उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही लंबित मामलों की समीक्षा की गई और संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए गए। अवैध शराब निर्माण, भंडारण और […]

अज्ञात वाहन ने पैदल घर जा रहे मजदूर को मारा धक्का ||GS NEWS

DESK20250

इलाज के दौरान मौत, पसरा मातम नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र के चापर मोड़ के समीप एनएच 31 पर शुक्रवार शाम अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर पैदल चल रहे मजदुर युवक को पीछे से जोरदार धक्का मार दिया। हादसे में मजदूर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने रंगरा थाना को सूचना देकर घायल को रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लेकर गए जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई। मृतक युवक रंगरा के सहोडा निवासी सूरज कुमार पिता मनोज सिंह बताया गया। मृतक की पत्नी […]

रंगरा थाना की पुलिस ने दहेज हत्याकांड के आरोपी को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : रंगरा थाना की पुलिस ने एक दहेज हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना 20 दिसंबर को हुई थी, जब झल्लुदास टोला निवासी मनकेसर मंडल ने अपनी पुत्री मोनी कुमारी की हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मोनी की हत्या उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए की गई थी। मनकेसर मंडल ने 3 जनवरी को रंगरा थाना में एक लिखित आवेदन दिया, जिसमें कहा गया कि मोनी कुमारी की पति, अखलेश मंडल और उसके परिवार के अन्य सदस्य द्वारा मारपीट और फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। इस पर रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। पुलिस ने मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड […]

Noimg

रंगरा थाना के साहू टोला भवानीपुर में घर के आगे से मोटरसाइकिल चोरी, प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के साहू टोला भवानीपुर में एक व्यक्ति ने घर के आगे से मोटरसाइकिल चोरी होने का आरोप लगाया है। पीड़ित भवानीपुर निवासी रविस कुमार साह ने रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि मोटरसाइकिल उनके मामा के नाम पर थी, जिसका उपयोग वे अपने काम के लिए करते थे। उन्होंने बताया कि घर के आगे मोटरसाइकिल लगाकर वे घर के अंदर काम कर रहे थे। जब वे बाहर आए, तो देखा कि मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। आसपास तलाशने के बावजूद मोटरसाइकिल का कोई पता नहीं चला। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। DESK 04 B

आर्केस्ट्रा बंद कराने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, प्रखंड प्रमुख मोती यादव सहित 16 नामजद ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के चापर गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा को बंद कराने गई पुलिस पर मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया, जिससे पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। इस मामले में पुलिस ने रंगरा चौक प्रखंड के प्रमुख मोती यादव सहित 16 लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। क्या है पूरा मामला? मंगलवार रात चापर गांव में बिना प्रशासनिक अनुमति के आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि इस कार्यक्रम में अश्लील नृत्य और आपत्तिजनक गानों के साथ-साथ शराब के नशे में […]

Noimg

जलकर मामले में सूत्रधार बनने के कारण हुई रूबी की हत्या ||GS NEWS

DESK 04 B0

कोसकीपुर रूबी हत्याकांड: पुलिस ने मुख्य आरोपित मांगन महतो को किया गिरफ्तार नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना अंतर्गत कोसकीपुर गांव में 21 जनवरी को हुई रूबी देवी हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपित मांगन महतो को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमारी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोसकीपुर निवासी मिट्ठु महतो की पत्नी रूबी देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतका की मां प्रमिला देवी के बयान पर रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें गांव के ही मांगन महतो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा […]

Noimg

रंगरा थाना के कोसकीपुर में रूबी देवी हत्याकांड, 9 नामजद पर प्राथमिकी दर्ज, एसआईटी गठित ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र के कोसकीपुर में हुए रूबी देवी हत्याकांड में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 9 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है। मृतका की मां प्रमिला देवी, जो कटिहार जिला के बरारी थाना अंतर्गत सोती बांध की निवासी हैं, के बयान पर केस दर्ज किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कोसकीपुर के मदन महतो, मनोज महतो, सरिता देवी, विद्यानंद महतो, सुंदरा देवी, मांगन महतो, नाजो मंडल, त्रिवेणी ठाकुर और धनराज महतो को नामजद आरोपित बनाया गया है। नवगछिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। पुलिस टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया […]

Noimg

रंगरा के सहौरा में दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन, जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया: रंगरा प्रखंड के सहौरा गांव में शनिवार को आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग सह प्रवचन कार्यक्रम में सैकड़ों सत्संग प्रेमियों की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम के पहले दिन पंजाब इकाई से आए मुख्य प्रवचनकर्ता स्वामी पूर्ण चेतन जी महाराज सहित कई संतों ने अपने अमृतवाणी से श्रद्धालुओं को ज्ञान की गंगा से सराबोर किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुई, जिसके बाद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने आगत संतों का माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। सत्संगियों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। स्वामी पूर्ण चेतन जी महाराज ने अपने प्रवचन में मनुष्य जीवन की विशेषता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मनुष्य तन बड़े भाग्य से मिलता है और इसका उद्देश्य […]