Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा : कार के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग घायल ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 भवानीपुर टावर चौक के पास एक कार के धक्के से मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग घायल हो गए हैं. घटना के तुरंत बाद कार चालक ने ही दुर्घटनाग्रस्त सभी लोगों को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया और सबों का इलाज करवा कर उसके गंतव्य के लिए प्रस्थान करवाया. जिसके कारण घायल लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की. घायलों में हाजीपुर निवासी क्रांति कुमार राय, बबिता देवी, सोनाक्षी कुमारी शामिल हैं. रंगरा थाने के थानाध्यक्ष महताब खान ने कहा कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर थी और दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया है. जानकारी मिली है कि मोटरसाइकिल पर सवार सभी लोग पूर्णिया से हाजीपुर […]

रंगरा में 30 लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में मंगलवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 30 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों. में रंगरा गांव से 08, तीनटेंगा दियारा से 03, कुमादपुर से 15, सहोरा, डुमरिया, चापर और मुरली से एक एक मरीज है. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. दूसरी डॉ रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि तरफ रंगरा पीएचसी में कोविड 19 से बचाव के लिये 100 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया है. DESK 04

नवगछिया के रंगरा में सड़क हादसे में डीजे वाहन के खालसी की मौत ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 शिव मंदिर के पास मंगवार को अहले सुबह चार बजे हुए सड़क हादसे में एक डीजे वाहन के खालसी की मौत हो गयी है. मृतक रंगरा के ही भवानीपुर साहू टोला निवासी स्व तारकेश्वर तांती के पुत्र 18 वर्षीय प्रदीप कुमार है. रंगरा पुलिस ने दोपहर बाद तक मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि सुबह चार बजे रंगरा की ओर से आ रही डीजे लोड पीकअप वैन ने एक खड़ी ट्रक में जबरदस्त धक्का दे मारा. घटना के बाद पीअप और ट्रक का चालक मौके से भाग गया जबकि खालसी प्रदीप कुमार पीअप में बुरी तरह से फंस गया […]

रंगरा : भुट्टा लदे  ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – मकई का भुट्टा  लदे ट्रैक्टर पलट जाने से एक 65 वर्षीय किसान की मौत हो गई ।दुर्घटना  रंगरा थाना क्षेत्र क्षेत्र के एनएच 131 से  चापर दियारा जाने वाली  सड़क मार्ग  पर स्थित पुलिया के समीप की बताई जाती है ।मृतक किसान की पहचान थाना क्षेत्र के सधुवा निवासी चमक लाल मंडल (65 वर्ष) के रूप में की गई है । मिली जानकारी अनुसार मृतक चापर दियारा स्थित अपने खेत से ट्रैक्टर पर भुट्टा लादकर सधुआ  स्थित अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान सड़क पर मौजूद गड्ढे में फस कर ट्रैक्टर पलट गई ।जिसमें की किसान चमक लाल मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में निकाल […]

रंगरा में 24 लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन || GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में सोमवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 24 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. संक्रमित लोगों में एक पीएचसी स्टाफ भी शामिल है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में रंगरा गांव से 07, बनिया से दो, कटरिया से दो, तीनटेंगा दियारा से चार, कुमादपुर से सात, कलिंदीनगर से एक, मड़वा बिहपुर एक से मरीज हैं. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. दूसरी डॉ रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि तरफ रंगरा पीएचसी में कोविड 19 से बचाव के लिये 100 लोगों […]

रंगरा : मंदरौनी चौक पर दुकानों को कराया गया बंद, दुकानदारों को नियमतः दुकान खोलने का दिया गया आदेश ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड के मंदरौनी चौक पर सोमवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस ने दुकानों को सख्ती से बंद करवा दिया है. जानकारी मिली है कि मंदरौनी में कई एक्टिव केस है. पदाधिकारियों ने दुकानदारों को शाम चार बजे के बाद दुकान न खोलने का निर्देश दिया है. बात दें कि रंगरा चौक और रंगरा बाजार के सभी दुकानों को तीन दिन पहले ही सील कर दिया गया है. रंगरा चौक प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने लोगों से सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क का हमेशा प्रयोग करने की अपील की है. DESK 04

रंगरा में 24 लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में सोमवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 24 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. संक्रमित लोगों में एक पीएचसी स्टाफ भी शामिल है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में रंगरा गांव से 07, बनिया से दो, कटरिया से दो, तीनटेंगा दियारा से चार, कुमादपुर से सात, कलिंदीनगर से एक, मड़वा बिहपुर एक से मरीज हैं. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. दूसरी डॉ रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि तरफ रंगरा पीएचसी में कोविड 19 से बचाव के लिये 100 लोगों […]

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत रंगरा गांव एवं रंगरा बाजार हुआ कंटेनमेंट जोन घोषित ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा चौक प्रखंड के रंगरा बाजार एवं रंगरा गांव में विगत 1 सप्ताह में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या जांच उपरांत 25% से अधिक की पुष्टि हुई है स्थिति बहुत भयावह प्रतीत हो रहा हैं । अगर इस पर नियंत्रण नहीं किया जाएगा तो यह महामारी का रूप धारण कर लेगा इससे इनकार नहीं किया जा सकता है इस बाबत जिलाधिकारी भागलपुर के द्वारा प्राप्त निर्देश के. आलोक में संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को चिन्हित करते हुए उक्त स्थान को संक्रमण केंद्र मानकर उसके आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाना है वही नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार द्वारा रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत रंगरा बाजार एवं रंगरा गांव क्षेत्र को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर […]