Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा में पीएचसी स्टाफ समेत 37 लोग लोग कोरोना संक्रमित, सबों को भेजा गया होम कोरेंटिन ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा पीएचसी में सोमवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 37 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. कोरोना संक्रमितों में एक रंगरा पीएचसी का कर्मी भी है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में सभी रंगरा गांव के 15 ग्रामीण, कुमादपुर के छः ग्रामीण, सधुवा के पांच ग्रामीण, पकड़ा के चार ग्रामीण, कलुचक के दो ग्रामीण और रतनगंज, नवगछिया, बनिया, कलिंदीनगर के एक एक ग्रामीण समेत एक पीएचसी स्टाफ भी शामिल हैं. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. DESK 04

रंगरा में पीएचसी स्टाफ समेत 37 लोग कोरोना संक्रमित,वहीं 200 लोगों का हुआ वेक्सिनेशन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा पीएचसी में सोमवार को किये गए कोरोना जांच में कुल 37 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है. कोरोना संक्रमितों में एक रंगरा पीएचसी का कर्मी भी है. रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन ने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में सभी रंगरा गांव के 15 ग्रामीण, कुमादपुर के छः ग्रामीण, सधुवा के पांच ग्रामीण, पकड़ा के चार ग्रामीण, कलुचक के दो ग्रामीण और रतनगंज, नवगछिया, बनिया, कलिंदीनगर के एक एक ग्रामीण समेत एक पीएचसी स्टाफ भी शामिल हैं. डॉ रंजन ने कहा कि सबों को होम कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी है. जबकि पीएचसी स्तर से सबों को दवा भी उपलब्ध करवाया गया है. वहीं रंगरा पीएचसी में सोमवार को कोविड – […]