March 24, 2021
रंगरा : अभविप ने मनाया बलिदान दिवस ||GS NEWS
DESK 04रंगरा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विस्तार केंद्र रंगरा में बलिदान दिवस मनाया गया. अभाविप विस्तार केंद्र रंगरा के कार्यकता अनुराग कुमार आर्य ने बताया कि बलिदान दिवस के अवसर पर आज हम सभी कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह जी, राजगुरु एवं सुखदेव जी को भाववीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. अभाविप के अनुज चौरसिया ने बताया कि बलिदान दिवस पर हम सभी को मन और दिल को उत्साहपूर्ण भर देती है, और मन में देश के प्रति देशभक्ति जगा देती है. वहीं मौके पर अभाविप के अनुराग कुमार आर्य, अनुज चौरसिया, समाजसेवी प्रियतोष सिंह, श्रवण, सुजीत, बादल, मणि कुमार, बेचन कुमार, सुरज कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04