September 25, 2024
दो साल बाद मां को मिला लापता पुत्र, जितिया व्रत का बना संयोग ||GS NEWS
DESK 04 Bनवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर चौक के पास स्थित हिमांशु पेट्रोल पंप के निकट, एक मां को उसके लापता बेटे श्रवन कुमार दो साल बाद मिल गया। श्रवन, जो अररिया जिले के नवटोल धनेश्वरी थाना क्षेत्र का निवासी है, 15 साल की उम्र में घर से लापता हो गया था। माता-पिता ने श्रवन की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह, गांव के लोग गंगा स्नान के लिए महादेवपुर घाट पर गए थे। रास्ते में जब उन्होंने हिमांशु पेट्रोल पंप के पास रुककर तेल भरवाया, तो कुछ महिलाएं पानी पीने के लिए गाड़ी से बाहर निकलीं। तभी उन्होंने देखा कि श्रवन सड़क किनारे घूम रहा है। ग्रामीणों ने तुरंत उसकी तस्वीर खींचकर श्रवन के […]